Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2024; योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2024 के अंतर्गत आप भी लाभ उठा सकते हैं अगर आपने अपना Class 10वीं पास कर लिया है और hostel में रहना चाहते हैं जहां पर आपको किसी भी प्रकार का खर्चा ना लगे तो उसके लिए

आपको बिहार छात्रावास अनुदान योजना के बारे में होगा इसमें किस प्रकार से आप लाभ उठा सकते हैं और कैसे आप इसमें apply करेंगे यह सारी चीज देखने के लिए मिलने वाली है और आप अगर एक गरीब और पिछड़े वर्ग अथवा अन्य पिछड़े वर्ग में आते हैं तो उसके लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे

ऑब्जेक्टिव ऑफ़ बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024

बिहार Government का मुख्य उद्देश्य छात्रावास योजना को लेकर के है कि छात्राओं के लिए फ्री में hostel बनाएं दिया जाए जिसके अंतर्गत उनको उच्च शिक्षा प्रदान की जाए और छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए योजना को तैयार किया गया है

जहां पर मुख्य रूप से उन बच्चों को टारगेट किया गया है जो पिछड़े वर्ग अथवा अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में आते हैं और वह एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं उनके लिए छात्रावास जैसी योजनाओं को बिहार Government के द्वारा जारी किया गया है

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024 के लाभ

  • छात्रावास अनुदान योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को मिलेगा
  • उच्च शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी
  • रहने खाने का व्यवस्था फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा
  • जिसके चलते बच्चे बेहतरीन जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और आर्थिक रूप से मदद मिलेगा
  • छात्रों के लिए यह योजना मुख्य रूप से चलाया गया है जहां पर छात्र इस योजना के अंतर्गत भरपूर लाभ उठा सकते हैं
  • इस योजना के लिए फ्री में आवेदन हो जाएगा आपको एक भी पैसा कहीं पर देने की आवश्यकता नहीं होगी
  • इसके अलावा आपको 15 किलो अनाज भी प्राप्त होगी

तो कुछ इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत कई सारे प्रमुख लाभ उठाया जा सकते हैं अगर इसमें आपके बच्चे की selection हो जाती है तो हालांकि यहां पर form है वह offline भरा जाता है हो सकता है कि इसमें कुछ Test भी लिया जाए बच्चों का और उसके बाद में उनका दाखिला किया जाए

महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें

image 16
Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2024; योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया 3
योजना का नामबिहार छात्रावास अनुदान योजना
आरम्भ की गईपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रियाoffline मोड
उद्देश्यविद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रावास एवं अनुदान प्रदान करना
लाभ1000 रुपये की छात्रवृत्ति एवं 15 किलो निःशुल्क अनाज
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं
आधिकारिक Websitehttps://ekalyan.bih.nic.in/

पात्रता मापदंड

  • छात्र बिहार का निवासी होना चाहिए
  • इसके अलावा छात्र पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए
  • परिवार की इनकम 1 लाख एनुअल इनकम अथवा 2.5 लाख इनकम से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • बच्चा दसवीं पास होना चाहिए
  • उसके बाद में रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स के आधार पर apply कर सकते हैं

आवश्यक दस्तावेज़

  • Aadhar Card/Identity Card.
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र। (10वीं मार्कशीट)
  • निवास प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र।
  • रैगिंग संबधी शपथ पत्र
  • सेल्फ अटेस्ट दस्तावेज।
  • Bank account related details.
  • Passport size photograph.

हाउ तो अप्लाई ऑनलाइन इन बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024?

बिहार छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत apply करने के लिए Online प्रक्रिया नहीं शुरू किया गया है इसके लिए आपके जिले में अगर कहीं पर hostel बना हुआ है जो कि इस योजना के अंतर्गत छात्रावास बनाया गया है तो उसके चलते आप आवेदन करने के लिए वहां पर Office में जाएंगे और फिर उसके बाद में आवेदन करने के लिए आगरा करने पर वह आपको form देंगे form को सही करेंगे

तो भरने के बाद में जरूरी document को साथ में attached कर देना है और फिर उसके बाद में वहीं पर जमा कर देना है उसके बाद में हो सकता है कि आपके बच्चे की कुछ Test भी ली जाए और फिर उसके बाद में चीनी बच्चों को वहां पर उपलब्ध seat के आधार पर चयन किया जाता है तो सबसे पहले आपको यह भी देखना होगा कि वहां पर seat उपलब्ध है या नहीं है अगर seat उपलब्ध है तो ही आपके बच्चों की Test होगी और उसके बाद में उनकी पात्रता जानी जाएगी

हेल्पलाइन नंबर

(केवल तकनीकी सहायता के लिए)

1. Raj Kumar –
  +91-9534547098
2. Kumar Indrajeet –
+91-8986294256
4. IP Phone (For NIC) –
  233236

यहां पर आपको Website को उसे करने में अगर कोई Problem होगी तो उसी के लिए केवल संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा छात्रों के लिए helpline number यहां पर उपलब्ध नहीं कराई गई है और आपको किसी अन्य प्रकार की मदद चाहिए तो उसके लिए Government की ऑफिशल Website पर जाकर वहां से संपर्क कर सकते हैं

read more: Rajasthan Ration Card List 2024; राजस्थान राशन कार्ड: पंजीकरण, प्रकार, पात्रता, सूची देखें

सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें

official siteclick here
online apply linkclick here

यहां बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024 के बारे में कुछ प्रमुख प्रश्नों का संग्रह है

छात्रावास अनुदान योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमें गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मुफ्त में होस्टल और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना के लाभ क्या हैं?

योजना में शामिल छात्रों को उच्च शिक्षा की सुविधा, निःशुल्क रहने-खाने की सुविधा, छात्रवृत्ति और 15 किलो निःशुल्क अनाज की प्राप्ति होती है।

कौन-कौन से छात्र पात्र हैं?

छात्र बिहार के निवासी होने चाहिए और पिछड़ा वर्ग या अन्य पिछड़े वर्ग से होने चाहिए। उनके परिवार की आय 1 लाख एनुअल या 2.5 लाख इनकम से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्हें दसवीं पास होना आवश्यक है।

Leave a Comment