Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के अंतर्गत उन लोगों को बेहतरीन लाभ प्राप्त होने वाला है जो लोगों की नौकरी छूट गई है और उनको बेरोजगारी हो गई है ऐसी स्थिति में उनकी salary का 50% वेतन उनके घर बैठे 90 दिनों तक Government के द्वारा प्रदान की जाएगी
यह चीज उनके लिए काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद होने वाला है तो अगर आप लोग इन सभी चीजों के बारे में बेहतरीन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे information दी गई है कि आप कैसे इसमें आवेदन कर सकते हैं अगर आपकी नौकरी चली गई है तो क्योंकि नौकरी जाने के 30 दिन के भीतर ही आपके यहां पर आवेदन करनी होती है
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
अटल विमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत अगर आप लोगों ने नौकरी जाने की 3 दिन के अंदर ही आवेदन कर देते हैं तो आपके यहां पर आपकी नौकरी में जितना ज्यादा salary मिल रहे थे उतना का 50% तक का salary Government के द्वारा प्रदान किया जाएगा
यहां पर आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए किया जाता है हालांकि कई सारी ऐसी company है जो कि बंद कर देती हैं अथवा employee को निकाल देनी है तो बाद में उनका जो परेशानी जल्दी पड़ती है इसको देखते हुए ही Government के द्वारा यह योजना चलाया जा रहा है
महत्वपूर्ण तालिका
read more: Jharkhand State Crop Relief Scheme 2024; किसानों का पंजीकरण कैसे करें, पात्रता एवं लाभ
प्रयोजन | Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana |
---|---|
उद्देश्य | बेरोजगार लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
लाभ | नौकरी गई होने पर 90 दिनों तक 50% सैलरी प्रदान की जाएगी। |
पात्रता | भारतीय नागरिक, 18 वर्ष से अधिक, विवाहित, बेरोजगार। |
आवेदन कैसे करें | ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। |
योजना के लाभ | आर्थिक सहायता, बेरोजगारी के समय में आराम। |
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का उद्देश्य
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगार लोगों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना जिन लोगों की नौकरी लगी हुई थी और उनकी नौकरी अगर अचानक चली जाती है तो उनको 90 दिनों तक इस योजना के
अंतर्गत उनकी salary का 50% हिस्सा Government के द्वारा प्रदान किया जाएगा जिससे उनका आर्थिक रूप से कुछ खास कभी महसूस नहीं होने वाली है तो इस प्रकार से इस योजना का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे information दी गई है जिसके माध्यम से ले सकते हैं
ईएसआईसी अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लाभ और विशेषताएं
- ESIC अटल विमित व्यक्ति कल्याण योजना का सबसे बड़ा benefit है कि बेरोजगार लोगों की आर्थिक रूप से मदद करना
- इस योजना के अंतर्गत जिनकी नौकरी चली जाती है उनकी नौकरी का 50% पैसा Government के द्वारा दिया जाएगा
- यहां पर आपकी salary का 50% हिस्सा 90 दिनों तक दी जाएगी
- बेरोजगारी होने के 30 दिन के भीतर ही आपको आवेदन करने होते हैं
- इस योजना का काफी ज्यादा बड़ी और बड़ा लाभ ही देखने के लिए मिलता है
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए पात्रता
- अटल बिहारी व्यक्ति कल्याण योजना में Eligibility पाने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए
- उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए
- विवाहित होना चाहिए
- बेरोजगार होना चाहिए
- नौकरी चली जाने के 30 दिनों के भीतर ही apply करें
- esic में पंजीकृत होना आवश्यक है
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- Atal Bimit Vyakti Kalyan योजना को Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले official website https://www.esic.gov.in/पर जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा
- उसके बाद आप लोगों को सर्विस वाले icon पर Click करना है
- Click करने के बाद एक नया interface open हो जाएगा जिसमें आप सबको icon पर Click करना है
- फिर उसके बाद कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा जिसमें आप सबको ई पोर्टल पर Click करना है
- उसके बाद आप लोगों के सामने एक नया interface open हो जाएगा उसके बाद आप लोगों को लोगों वाले icon पर Click करते ही
- एक नया interface open हो जाएगा जिसमें आपका नाम और प्रोफाइल आ जाएगा
- उसके बाद आप लोगों को नीचे अटल योजना वाले Option पर Click कर देना है
- और मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है भरने के बाद सबमिट वाले icon पर Click करते ही आपका apply सफलतापूर्वक हो जाएगा