खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राशन कार्ड apply online करने के लिए आपको official website के माध्यम से किस प्रकार से apply online करेंगे यहां पर information provide की जाएगी बता दे कि छत्तीसगढ़ के निवासी के लिए Government उनको एक राशन कार्ड provide करते हैं
जिसके चलते उनका फ्री में राशन अथवा काफी ज्यादा कम कीमत पर राशन प्रदान किया जाता है यह योजना मुख्य रूप से गरीबों के लिए तैयार किया गया है और वह गरीब इसका काफी ज्यादा अधिक फायदा उठा सकते हैं जिनके पास में ना तो ढंग का घर है
और ना ही उनके पास में कोई खास इनकम सोर्स है उन लोगों के लिए या काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद होने वाला है बता दे कि इस योजना के अंतर्गत कम से कम तीन कैटेगरी में राशन कार्ड बनाए जाते हैं अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग लाभ भी provide की जाती है
सीजी राशन कार्ड 2024
छत्तीसगढ़ में काफी ज्यादा कम दाम में राशन लेने के लिए अथवा फ्री में भी राशन प्राप्त करने के लिए गरीब किसानों तथा मजदूरों के लिए यहां पर Government एक राशन कार्ड का निर्माण की है जिसके चलते हुए राशन कार्ड को बना सकते हैं अथवा apply online भी कर सकते हैं
हालांकि यहां पर जो राशन कार्ड देखने के लिए मिलता है वह छत्तीसगढ़ के अंदर तीन प्रकार के राशन कार्ड ले गए हैं जिनमें से अलग-अलग गरीबों की कैटेगरी के हिसाब से उनको अलग-अलग लाभार्थी बनाया जा रहा है नीचे आपको information दिया गया है कि किस कैटेगरी के गरीब को कौन सा वाले क्षेत्र में रखा गया है और उनकी जो एलिजिबिलिटी है वह क्या देखने के लिए मिलती है
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2024: विवरण तालिका
read more: BC Sakhi Yojana Registration; (बीसी सखी योजना) ऑनलाइन पंजीकरण, यूपी बैंकिंग सखी
बिंदु | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2024 |
विभाग | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को सस्ते दाम में राशन प्रदान करना |
लाभार्थी | गरीब किसान, मजदूर, एवं निम्न आय वर्ग के लोग |
राशन कार्ड श्रेणियाँ | – APL (Above Poverty Line)<br>- BPL (Below Poverty Line)<br>- AAY (Antyodaya Anna Yojana) |
मुख्य लाभ | यूनिट के हिसाब से राशन, फ्री या कम दाम पर राशन, सरकारी योजनाओं में लाभ |
सब्सिडी दर | – चावल: ₹3/किलो<br>- गेहूं: ₹2/किलो |
पात्रता | – छत्तीसगढ़ का निवासी<br>- परिवार में मुखिया के नाम पर राशन कार्ड<br>- 2.5 लाख से कम वार्षिक आय<br>- 1000 वर्ग फुट से कम का मकान<br>- तीन या चार पहिया वाहन नहीं<br>- 10 एकड़ से कम जमीन |
आवश्यक दस्तावेज | – आधार कार्ड<br>- निवास प्रमाण पत्र<br>- श्रेणी प्रमाण पत्र<br>- अधिवास प्रमाणपत्र<br>- चिकित्सा प्रमाण पत्र<br>- पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस<br>- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | – नजदीकी सीएससी कार्यालय में जाएं<br>- आवश्यक दस्तावेज जमा करें<br>- आवेदन सबमिट करें |
आवेदन स्थिति जांच | – आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं<br>- ‘भागीदार’ पर क्लिक करें<br>- ‘राशन कार्ड का विवरण देखें’ पर क्लिक करें<br>- राशन कार्ड नंबर डालें और खोजें |
सीजी राशन कार्ड की श्रेणियाँ
- APL Ration Card
- BPL Ration Card
- AAY Ration Card
सीजी राशन कार्ड 2024 का उद्देश्य
राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य है गरीब तथा मध्यवर्गीय परिवार को काफी ज्यादा कम दाम में राशन provide करना जिसके चलते हैं जिन लोगों की आर्थिक स्थिति उतना ज्यादा अधिक मजबूत नहीं है कि वह राशन को एक अच्छे तरीके से खरीद सके तो उनके लिए Government यहां पर खुद ही राशन provide करती है और इन राशन का दाम काफी ज्यादा सस्ता देखने के लिए मिलता है
हालांकि हर एक राज्य में उनकी जो मैक्सिमम प्राइस वह देखने के लिए मिलती है चावल का ₹3 किलो और गेहूं ₹2 किलो लगभग ना के बराबर जबकि Government इसमें लगभग लगभग 90 से 95% तक की सब्सिडी के साथ में राशन वितरण करती है मार्केट प्राइस के हिसाब से
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लाभ
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड धारक को उनके परिवार के हिसाब से यूनिट राशन दिया जाता है
- गरीबी रेखा कारण के ऊपर जो आते हैं वह एपीएल राशन कार्ड के पात्र हैं और यह राशन कार्ड के माध्यम से हुए पर यूनिट के हिसाब से राशन प्राप्त कर सकते हैं
- वहीं पर दूसरा आता है बीपीएल राशन कार्ड जिसको प्रत्येक राशन कार्ड के ऊपर 25 किलो की राशन provide की जाती है चाहे वह एक परिवार हो या चार परिवार उनको केवल 25 किलो का राशन भी provide किया जाएगा यह आते हैं गरीबी रेखा कारण के नीचे वाले लोग
- AAY Ration Card धारा को Government के द्वारा 35 किलो की राशन provide की जाती है जिसके चलते हुए काफी ज्यादा अधिक राशन को प्राप्त कर सकते हैं
- राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी है
- विभिन्न योजनाओं में लाभ पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
- राशन कार्ड में सभी परिवारों की एंट्री भी देखने के लिए मिलती है
सीजी राशन कार्ड 2024 बनाने के लिए पात्रता मानदंड
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है
- छत्तीसगढ़ के परिवार में मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनेगा
- राशन कार्ड में सभी परिवार का आधार कार्ड लगेगा
- जरूरी सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
- 2.5 लाख से ऊपर इनकम नहीं होना चाहिए
- अगर आपका इनकम जितना ज्यादा काम रहेगा उसके हिसाब से आपकी राशन कार्ड बनेगा
- आवेदक के पास में 1000 वर्ग फुट जितना बड़ा मकान पक्का नहीं होना चाहिए
- तीन पहिया वाहन अथवा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास में 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
सीजी राशन कार्ड 2024 बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड का अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी का कार्यालय में जाएं
- उसके बाद में वहां पर मांगी गई डॉक्यूमेंट को जमा करें
- जमा करने के बाद सबमिट कर दें
- सबमिट करने के बाद आपका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन को देखने के लिए सबसे पहले आप सबको official website पर जाना होगा उसके बाद उसका होम पेज ओपन हो जाएगा
- उसके बाद में भागीदार पर क्लिक करना है
- फिर एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा फिर उसके बाद राशन कार्ड का विवरण देखे पर क्लिक करना है
- उसके बाद में एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें अपना राशन कार्ड नंबर डाल देना है
- बाद में खोज वाले बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड आ जाएगा
यहां पर आप लोगों को राशन कार्ड को किस प्रकार से खोज सकते हैं तथा राशन कार्ड को अप्लाई कैसे करेंगे सारी इनफार्मेशन यहां पर देखने के लिए मिलती है हालांकि बता दे की राशन कार्ड को apply online करने के लिए आपको सीधा जन सेवा केंद्र पर भी जा करके अप्लाई कर सकते हैं और राशन कार्ड को प्राप्त करने के लिए Government की ऑफिशियल खाद्य आपूर्ति वेबसाइट पर जा करके आप लोग आ सकते आसानी के साथ में ऊपर बताए गए स्टेप के साथ में चेक कर पाएंगे
read more: Rajasthan Tarbandi Yojana 2024; ऑनलाइन एप्लीकेशन, राजस्थान तारबन्दी योजना फॉर्म