UP SAMBHAV Portal 2024; ऑनलाइन शिकायत और पात्रता

उत्तर प्रदेश में 2023 के दौरान Government के द्वारा UP SAMBHAV Portal launch किया गया है जिसमें कई सारी प्रकार के benefit है और यह सारी उत्तर प्रदेश की नागरिकों के लिए तैयार किया गया है हालांकि यहां पर मुख्य रूप से बिजली से संबंधित शिकायत कर सकते हैं तथा हर एक department से लेकर के आपके यहां पर शिकायत करने का मौका मिलता है

साथ ही में सार्वजनिक रूप से आप Portal पर जहां पर अगर आप शिकायत करते हैं तो आपकी शिकायत के सुनवाई होती है और उसके विचार भी किया जाता है तो उत्तर प्रदेश बिजली विभाग को लेकर के इस Portal पर काफी ज्यादा तेजी के साथ में कार्यवाही की जाती है जहां पर आप बिजली विभाग से related अगर शिकायत करते हैं तो उसको ज्यादा जल्दी Action होगा साथ ही में अन्य department में भी एक्शन देखने के लिए मिलेगा इस Portal के माध्यम से पैसे आप उपयोग करेंगे और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं नीचे information दी गई है

यूपी संभव Portal 2024 का उद्देश्य

UP SAMBHAV Portal का मुख्य उद्देश्य है जनता के परेशानी को सुनना और उसको solve करना जो की शिकायत दर्ज करने के लिए इस Portal को तैयार किया गया है जहां पर कोई भी उत्तर प्रदेश का नगरिया करके किसी भी department को शिकायत कर सकता है

किसी भी प्रकार के Problem आ रही है अथवा अधिकारी समिति पेश नहीं आ रहे हैं ऐसे कई सारे प्रकार की शिकायत है जो कि वह कर सकते हैं

हालांकि Government इस Portal को multiple department की निगरानी करने के लिए तैयार किया है जबकि कुछ खास Report का मानना है कि यहां पर बिजली विभाग से संबंधित शिकायत पर काफी ज्यादा तेजी और जल्दी कार्यवाही होती है

Read More: PM Mudra Loan Yojana Apply Online; लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

यूपी संभव Portal 2024 के लाभ

  • संभव Portal उत्तर प्रदेश के माध्यम से आप किसी भी department से परेशान है तो उसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
  • शिकायत दर्ज होने पर आपका Problem solve हो जाएगा
  • अगर आपको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है और यह सामने वाला अधिकारी है वह मना कर रहा है और आप उसके योग्य है तो अभी आप यहां पर शिकायत कर सकते हैं
  • बिजली विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज करने पर तेजी से प्रतिक्रिया देखने के लिए मिलेगी

इस प्रकार से इस Portalके माध्यम से अगर आपके पास में किसी भी department को लेकर के शिकायत है अथवा आप शिकायत करना चाहते हैं तो आप यहां पर कर सकते हैं और साथ में यहां पर आपकी शिकायत को ट्रैक करने के लिए भी Option मिलता है

जहां पर आप देख सकते हैं कि आपकी शिकायत सुनी गई या नहीं सुनी गई और इसकी कार्यवाही हुई है या नहीं यह सारी चीज यहां पर देखने के लिए मिलेगी

महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें

Portal का नामयूपी संभव Portal
Portal का उद्देश्यसार्वजनिक शिकायतों का तेजी और प्रभावी ढंग से निपटान कर सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाना।
Portal की शुरुआत2023
Portal का क्षेत्रराज्य सरकार (उत्तर प्रदेश)
Portal का विभागऊर्जा और शहरी विकास मंत्री
वर्तमान स्थितिसक्रिय
Portal के लाभार्थीयूपी राज्य के सभी नागरिक।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sambhav.up.gov.in/loginPage
ऐप डाउनलोड करेंजल्द ही अपडेट किया जाएगा
हेल्पलाइन नंबर[email protected]
0522-2287800

पात्रता मापदंड

  • उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • शिकायत करने के लिए Mandatory Documents उपलब्ध होनी चाहिए
  • जिसमें अगर आपके पास में कोई शिकायत हो किसी भी department को लेकर के उसका प्रूफ अथवा प्रमाण हो तो उसको भी यहां पर सबमिट करेंगे
  • मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन होने के बाद में अप्लाई कर सकते हैं

आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. शिकायत से सम्बंधित दस्तावेज ( यदि हो तो )
  3. मोबाइल नंबर

यूपी संभव Portal 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • संभव उत्तर प्रदेश Portal के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले official website https://sambhav.up.gov.in/ login Page पर जाना होगा
संभव उत्तर प्रदेश Portal के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले official website https://sambhav.up.gov.in/ login Page पर जाना होगा
  • यहां पर आपको न्यू शिकायत दर्ज करें वाले Option पर Click करना है
  • अब आपके सामने New website and new page open हो जाएगा
अब आपके सामने New website and new page open हो जाएगा
  • यहां पर इस from में आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश select कर लेना है उसके बाद में अपनी personal डिटेल को भरना है
  • personal Details भरने के बाद में आपका जो अकाउंट है वह complete हो जाएगा और आप कौन सी विभाग के लिए शिकायत दर्ज करना चाहते हैं उसे विभाग को select करना है
  • फिर उसके बाद में अपनी शिकायत को पूरी तरह से और स्पष्ट शब्दों में सही तरीके से लिखना है
  • पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरनी है
  • इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपने शिकायत को SAMBHAV Portal के माध्यम से कर सकते हैं और यथोचित मदद प्राप्त कर पाएंगे

हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश SAMBHAV Portal पर अगर आपकी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है अथवा यहां पर कोई Problem आ रही तो उसके लिए 0522-2287800 नंबर पर संपर्क करें और फिर इस पर आपकी बाकायदा हेल्प की जाएगी

Read More: Rajasthan Universal Health Care Scheme 2024; ऑनलाइन पंजीकरण और पात्रता

सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें

official siteclick here
loginclick here

Leave a Comment