Maharashtra Atal Solar Krushi Pump Yojana; लगभग फ्री में लगवाएं सोलर पंप, ऐसे करें अप्लाई

महाराष्ट्र अटल सोलर कृषि पंप योजना Government के द्वारा 2019 से चलाया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई का साधन प्रदान करने के लिए Government कम कर रही है जिसमें एक लाख से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है

और देखा जाता है कि इसकी Online आवेदन भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है बता दे कि किस प्रकार से आप अपनी सोलर सिंचाई सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए कई सारे मानदंड भी Government रखे हैं अगर आप उसको फुलफिल करते हैं तो आपको सिंचाई के लिए एक सोलर पंप खेती बड़ी करने के लिए प्रदान की जाती है नीचे दिए गए information को ध्यान से पढ़ें

व्हाट इस महाराष्ट्रा अतल सोलर कृषि पंप योजना?

महाराष्ट्र अटल सोलर कृषि पंप योजना महाराष्ट्र Government के द्वारा launch किया गया है जो की एग्रीकल्चर में solar energy का उपयोग करने की तरफ बढ़ावा देती हुई नजर आती है इसमें किसानों को सिंचाई करने में काफी ज्यादा अधिक दिक्कत होती थी

अगर वह पंप सेट लगते थे तो उसमें काफी ज्यादा अधिक तेल की खपत होती थी यहां पर फ्री में अगर आप सिंचाई करना चाहते हैं तो या solar energy के थ्रू हो सकती है जो की Government इस योजना के जरिए कई सारे किसानों को इसका लाभ देने का माध्यम बनाया है जिसमें रिपोर्ट के अनुसार देखने के लिए मिली है कि लगभग 95% तक की सब्सिडी Government प्रदान करने वाली है

अटल सौर कृषि पंप योजना के लाभ

  • अटल सोलर कृषि पंप योजना के अंतर्गत 95% की सब्सिडी Government प्राप्त करेगी
  • किसानों को इस योजना के अंतर्गत काफी ज्यादा बड़ा लाभ होगा
  • सिंचाई का साधन उपलब्ध होगा
  • समय-समय पर खेत की तथा फसल की सिंचाई कर सकते हैं
  • उचित मात्रा में फसल उगाने पर बेहतरीन इनकम होने की संभावना होगी
  • किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे
  • तथा सबसे बड़ा लाभ या है कि जितने भी किसान सिंचाई को लेकर के परेशान थे उनके लिए इस योजना के अंतर्गत काफी ज्यादा बड़ा राहत मिलेगा

अटल सौर कृषि पंप योजना की पात्रता

  • इस योजना में लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए
  • किसान होने चाहिए
  • 5 एकड़ से ऊपर जमीन है तो 5 एचपी का मोटर प्राप्त होगा
  • अगर जमीन 5 एकड़ से नीचे है तो 3 एचपी का मोटर प्राप्त होगा
  • सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आपके खेत में पानी लेवल होना चाहिए
  • इनका लाभ लेने के लिए आपके पास MSEDCL बिजली कनेक्शन नहीं होने चाहिए
  • सभी अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए

अटल सौर कृषि पंप योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड नंबर
  2. भूमि जिला
  3. भूमि तालुका
  4. भूमि ग्राम
  5. भूमि सर्वेक्षण संख्या
  6. भूमि क्षेत्रफल हेक्टेयर में
  7. भूमि स्वामित्व प्रमाण
  8. बैंक के खाते का विवरण
  9. मोबाइल नंबर
  10. ईमेल आईडी

Read More: GST Portal 2024; रजिस्ट्रेशन और लॉगिन में समस्या? जानें कैसे करें अप्लाई और लॉगिन

अटल सौर कृषि पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • अटल सोलर योजना पंप योजना apply करने के लिए सबसे पहले आप सबको official website https://www.mahaurja.com/ASKP/login.php web site पर जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 424
  • जिसको अप्लाई करने के लिए आप सबको नीचे न्यू registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा अटल सौर ऊर्जा registration बंद हो गया है
image 425
  • होटल सौर ऊर्जा योजना का फॉर्म और सबको देखने के लिए यहां पर मिल जाएगा लेकिन अभी इस registration को बंद कर दिया गया है
image 426

हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कैसे करें?

Read More: HRMS Haryana Employee Login; कर्मचारी लॉगिन और सेवाओं के लाभ

यहां पर आपको helpline contact number दिया गया है जहां पर आप आसानी के साथ में contact कर सकते हैं अगर आपको इस योजना के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो पर ध्यान रहे कि आपको फोन करने के उपरांत कोई भी personal details अथवा बैंक का से रिलेटेड डिटेल पूछे जाने पर बिल्कुल भी नहीं देने हैं यहां पर जो फोन नंबर दिया गया है वह official website के माध्यम से लिया गया है आप चाहे तो वहां पर भी visit कर सकते हैं


Leave a Comment