LIC Kanyadan Policy 2024 के अंतर्गत उन लोगों के लिए बेहतरीन लाभदायक साबित होने वाला है जिनके पास में कई सारी बेटियां हैं अगर वह इस योजना के अंतर्गत अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आने वाले समय में लड़की की पढ़ाई लिखाई
और उनकी शादी विवाह की खर्चे से वह पूरी तरह से मुक्त हो सकते हैं या पूरी तरह से एक अच्छा investment है आप जितना ज्यादा पैसे installment के रूप में payment करेंगे ठीक उतना ही ज्यादा पैसा यहां पर इस योजना के अंतर्गत देखने के लिए मिलने वाली है कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो की Government के द्वारा चलाई जा रही है इसमें और कैसे apply करेंगे नीचे information दी गई है
एलआईसी कन्यादान Policy के बारे में
LIC Kanyadan कन्यादान Policy एक ऐसी इंश्योरेंस Policy है जिसके अंतर्गत अगर आप 121 रुपए प्रतिदिन और 3600 रुपए प्रत्येक महीने premium भरते हैं तो ऐसी स्थिति में जब आपकी लड़की 25 से 26 वर्ष की होती है तो आपको 27 लख रुपए प्राप्त होंगे जो कि आपके लड़के की शिक्षा का खर्चा और शादी विवाह का खर्च तथा अन्य कई सारी प्रकार की जो खर्च होते हैं
वह सारी चीज इसी Policy के अंतर्गत कंप्लीट हो जाएगा और इसमें आपको किसी भी प्रकार की Problem का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं पर देखा जाए तो अगर आप अपनी premium कम भरते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको काम रुपए का लाभ प्राप्त होगा
जैसे की अगर आप काम रुपए का premium भरते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको कम पैसे प्राप्त होंगे लेकिन यहां पर जो समय सीमा होगा कि जब आपकी लड़की 25 वर्ष की कंप्लीट हो जाती है तो यह बीमा का पूरा पैसा आपको प्राप्त हो जाता है
read more: PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई
एलआईसी कन्यादान Policy शुरू करने का उद्देश्य
LIC Kanyadaan को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य अथवा परपज यह है कि जिन लोगों की अपनी बेटियां बोझ लगती है और बेटियों की एजुकेशन और फिर शादी का खर्च करने के लिए कर्ज लेना पड़ता था अथवा कहीं से पैसे का जुगाड़ करना पड़ता था उनके लिए यह सारी Problem खत्म करने के लिए LIC Kanyadaan Policy की शुरुआत की गई है
जिसके अंतर्गत माता-पिता अपनी बेटी को लेकर के तथा अपने आर्थिक स्थिति को लेकर के पूरी तरह से यहां पर स्वतंत्र हो सकते हैं और अपनी लड़की का शादी भी काफी ज्यादा धूमधाम के साथ में कर सकेंगे यह Policy लोगों के लिए काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद साबित होने वाली है
जिनके पास काफी ज्यादा काम आर्थिक आई है अथवा जो मिडिल क्लास फैमिली ही जिनको अपनी लड़की की शादी करने की टेंशन और तरह-तरह की आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ता है उनके लिए यह Policy बेहतरीन काम करेगी
जीवन बीमा निगम के लाभ एवं विशेषताएँ
- बीमा करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है बीच में ही तो ऐसी स्थिति में कंपनी मूलधन का 7 गुण अथवा 110% तक का पैसा देने का वादा करती है
- बीमा करने वाले व्यक्ति को अगर 121 रुपए प्रतिदिन बीमा के रूप में जमा करता है तो ऐसी स्थिति में जब लड़की 25 वर्ष की कंप्लीट होगी तो 27 लख रुपए उसको दिए जाएंगे
- आर्थिक चिताओं से मुक्त होगा
- अगर कोई व्यक्ति अपनी पूरी Policy सही तरीके से और सही समय पर भरता है तो ऐसी स्थिति में आपकी इंश्योरेंस की गई राशि तो मिलेगी ही इसके अलावा आपको कुछ बोनस राशि भी देखने के लिए मिल सकती है
- विमित व्यक्ति अगर लड़की के माता-पिता की मृत्यु हो जाती है जिसमें अगर मृत्यु का कारण प्राकृतिक है तो 5 लख रुपए मिलेंगे और अगर मृत्यु का कारण अचानक होता है या किसी एक्सीडेंट वगैरा में तो ऐसी स्थिति में 10 लख रुपए का भुगतान किया जाएगा तथा ₹50000 प्रति वर्ष के पेंशन के हिसाब से भी देने का व्यवधान रखा गया है
- इस Policy में एनरोलमेंट करने पर आपको आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी
कन्यादान पालिसी 2024
कन्यादान Policy बेटियों के लिए वित्त सहायता प्रदान करके उनके जीवन को सुंदर और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है जहां पर बेटी पैदा होने के 1 वर्ष के अंदर ही अगर उनकी कन्यादान Policy के अंदर बीमा कर दिया जाता है जो कि अगर 121 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बीमा की किस्त जमा की जाती है तो यहां पर बेटी की शिक्षा या फिर शादी और अन्य सभी चीजों के खर्चे में इस Policy का बड़ा योगदान देखने के लिए मिलेगा जो की महीने के ₹3600 जमा करने होंगे
और लास्ट में जब बेटी 25 वर्ष की कंप्लीट हो जाएगी तो ऐसी स्थिति में शादी करने के लिए 27 लख रुपए प्राप्त किए जाएंगे इस Policy के अंतर्गत आने की सारी बेनिफिट देखने के लिए मिलती है कि अगर बीच में अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उनकी premium को भी माफ करने का प्रावधान रखा गया है
एलिजिबिलिटी फॉर लीछ कन्यादान पालिसी
- LIC कन्यादान Policy के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए
- इस Policy को आवेदक केवल अपनी बेटी के लिए ही करवा सकता है
- आवेदक के पास में लड़की होना आवश्यक है
- लड़की की उम्र कम से कम 1 वर्ष कंप्लीट होनी चाहिए
- आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए
डाक्यूमेंट्स फॉर लीछ कन्यादान पालिसी स्कीम
- माता-पिता का आधार कार्ड
- लड़की का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक विवरण
- तथा अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट
एलआईसी कन्यादान Policy के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- LIC Kanyadaan Policy में apply करने के लिए सबसे पहले आपको LIC के ऑफिस में जाना होगा
- उसके बाद में आपको कन्यादान Policy के लिए एक फॉर्म को मांगना है
- फार्म प्राप्त होने के बाद में फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरना है
- जरूरी डॉक्यूमेंट को साथ में अटैच करें
- उसके बाद में वहां पर उपलब्ध कैंडिडेट के पास में जमा कर दें
- इस प्रकार से आपकी Policy apply कर दी जाएगी
- ऑनलाइन apply करने के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के
- इंश्योरेंस Policy के लिए apply कर सकते हैं
- लेकिन आपके लिए बेहतर ऑप्शन ही रहेगा कि आप इनकी ऑफिस में visit करें और वहां से सुविधा प्राप्त करें
read more: INSPIRE Scholarship 2024: Benefits, Documents Online Application Process