ASEEM Portal 2024; ऑनलाइन पंजीकरण, (असीम पोर्टल) आवेदन स्थिति

ASEEM Portal 2024 में किस प्रकार से आप registration करेंगे और Application के स्टेटस को कैसे चेक करेंगे यहां पर देखने के लिए मिलने वाली है बता दे कि जब 2019 में कोरोनावायरस चला था तो उसी टाइम पर इस Application को तैयार किया गया था क्योंकि वहां पर देखने के लिए मिला था कि कोविद19 की वजह से बहुत ही ज्यादा employee बेरोजगार हो गए थे

और फिर उनको रोजगार ढूंढने में भी प्रॉब्लम हो रही थी जिसके चलते Government ने एक Application लॉन्च किया एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जहां पर सभी employee अपनी अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के लिए एक ही प्लेटफार्म पर जा सकते थे कैसे हैं और क्या है किस प्रकार से आप इस Application अथवा पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त कर पाएंगे और कैसे नौकरी पर ढूंढेंगे यह सारी information यहां पर दी गई है

असीम पोर्टल 2024 के बारे में

असीम पोर्टल 2024 को कोविद19 के चलते शुरूआत किया गया जब जितने भी बाहर employee कम कर रहे थे दूसरे प्रदेश में काम कर रहे थे वह सब भाग भाग कर कोविद19 की वजह से अपने-अपने घर चले गए जिसके चलते कंपनी के पास में काम का फोर्स बिल्कुल भी नहीं रहा जिसके चलते उनका काम भी नहीं मिल पा रहा था और सभी स्किल employee थे

उनको एक जगह पर एकत्रित करने के लिए इस प्लेटफार्म का निजात किया गया जहां पर इस प्लेटफार्म पर कई सारी स्किल्स प्राप्त किए हुए employee देखने के लिए मिलते हैं इस प्लेटफार्म का उपयोग करके लोग नौकरी को भी प्राप्त कर सकते हैं अगर उनके अंदर अच्छी खासी इसके लिए किसी भी काम करने के लिए तो

असीम पोर्टल का उद्देश्य

असीम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है लोगों को नौकरी प्रोवाइड करना और इसकी लोगों को एक पोर्टल पर ला करके रजिस्टर करना है जहां पर जितने भी स्किल employee है वह सभी एक जगह पर एकत्रित होते हैं और फिर उसके बाद में यहां पर रजिस्टर कई सारी बड़ी कंपनी है वह इन सभी एंप्लोई को खटालती है जो उनके काम लायक स्किल होता है उनको वह हायर करती हैं

और यहां पर लोगों को रोजगार मिलता है यह चमत्कार देखने के लिए मिला कोविद19 के बाद में जब कोविद19 आया तो सारी चीज धीरे-धीरे ऑनलाइन होने लगी तो लोगों को हायर करने के लिए भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करने लगा जो की Government ने इस प्लेटफार्म को निजात किया और यहां पर कोई भी कैंडिडेट जा करके अपने आप को रजिस्टर कर सकता है

यहाँ एक टेबल है जो नौकरी के पोर्टल “असीम” के लाभ, विशेषताएं, पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करता है:

महत्वपूर्ण तालिका जाने

read more: DOP India Post Agent Reset Password, Online Apply @ dopagent.indiapost.gov.in

प्रकारविवरण
लाभ– स्किल्ड एंप्लॉय को नौकरी मिल जाती है।
– किसी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती।
– बड़ी कंपनियों के साथ नौकरी हायर करने का ऑप्शन।
– आवेदन करने का विकल्प।
– उच्च सैलरी पैकेज के लिए आवेदन करने की सुविधा।
विशेषताएं– नौकरी ढूंढने के लिए एक पोर्टल।
– आवेदन करने का विकल्प।
– बड़ी कंपनियों के साथ नौकरी हायर करने का ऑप्शन।
पात्रता– भारतीय नागरिक होना।
– अच्छी स्किल्स।
– आतुर होना नौकरी के लिए।
– बेरोजगार होने पर तत्काल रजिस्टर करें।
आवश्यक दस्तावेज़– आधार कार्ड।
– मोबाइल नंबर।
– पैन कार्ड।
– पासपोर्ट साइज फोटो।
– निवास प्रमाण पत्र।
– स्किल सर्टिफिकेट।
– पिछले काम का रिकॉर्ड।

असीम पोर्टल के लाभ और विशेषताएं

  1. असीम पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ या है कि जितने भी स्किल employee हैं वह सब यहां पर रजिस्टर कर सकते हैं
  2. नौकरी ढूंढने के लिए कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी
  3. इस पोर्टल के माध्यम से स्किल्ड employee को नौकरी मिल जाएगी
  4. नौकरी हायर करने के लिए कई सारी बड़ी कंपनियां यहां पर रजिस्टर्ड हैं
  5. किसी भी कंपनी के थ्रू आपके पास जो नॉलेज है या फिर स्केल है उसके माध्यम से apply करने का Option भी मिलता है
  6. बेहतरीन सैलरी के साथ में आपकी जॉब जॉइनिंग होगी

असीम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना में रजिस्टर करने के लिए भारत का निवासी होना चाहिए
  • employeev के लिए बेहतरीन स्किल डेवलप होनी चाहिए
  • किसी काम में ज्यादा माहिर होने के उपरांत यहां पर रजिस्टर करें
  • काम करने के लिए आतुर होने चाहिए
  • बेरोजगार है तो जल्दी रजिस्टर करें

असीम पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्किल सर्टिफिकेट
  • पिछले काम का रिकॉर्ड
  • सहित अन्य इनफॉरमेशन यहां पर भरने होते हैं

ASEEM पोर्टल पर पंजीकृत कंपनियों के नाम

  • स्विगी
  • ओला
  • उबर जोमैटो
  • युलू
  •  रैपीडो बाइक आदि

असीम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • Aseem पोर्टल को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले official website https://scpwd.in/ASEEM पर जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
image 38
  • उसके बाद आप लोगों को ओपन कैंडिडेट registration वाले Option पर क्लिक कर देना है
image 39
  • क्लिक करते ही कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा उसके बाद दिए गए फॉर्म को उचित रूप से भर देना है
image 40
  • भरने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपका registration सफलतापूर्वक हो जाएगा
image 41

Process to download Asim App

  • हाशमी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सबको प्ले स्टोर पर जाना होगा जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 35
  • उसके बाद आप लोगों को सर्च वाले आइकन पर एसएमएस सर्च करना है
  • उसके बाद आप सबके सामने अप आ जाएगा
  • उसके बाद इंस्टॉल वाले Option पर क्लिक कर देना है
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा

read more: I Am Shakti Udan Yojana; यह एम शक्ति उड़ान योजना आवेदन पत्र है

Leave a Comment