Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2024; ऑनलाइन पंजीकरण @ medhasoft.bih.nic.in

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2024; पास होने वाली बालक में बालिकाओं को यहां पर Scholarship के लिए registration किया जा रहा है बता दे कि बिहार का अभी हाल ही में जो पेपर हुआ था 2024 का उसके अंतर्गत जितनी भी बालक एवं बालिकाएं ने बेहतरीन नंबर लाई है

और first division पास हुई है उनको एक अलग प्रकार से Scholarship provide की जाएगी जहां पर छात्रवृत्ति लगभग ₹10000 तक का देने का वादा Government के द्वारा किया जा रहा है इसकी जो लास्ट डेट है apply करने के लिए वह 15 may 2024 ही था और जिसके अंतर्गत वह apply कर सकती थी

बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रथम श्रेणी छात्रवृत्ति 2024

bihar board matriculation first division Scholarship को प्राप्त करने के लिए ई कल्याण Portal के माध्यम से Online आवेदन शुरू कर दी गई है जहां पर जितने भी छात्र क्लास 10 पास किए हैं और first division पास आए हैं उनको ₹10000 का यहां पर प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा जिसके चलते हुए

आगे की पढ़ाई काफी ज्यादा बेहतरीन तरीके से कर पाए इसके अलावा जो सेकंड डिवीजन पास हुए हैं उनके लिए भी Government ने ₹8000 रखे हैं और उनका ₹8000 का प्रोत्साहन मिलेगा तो किस प्रकार से आप प्राप्त करेंगे नीचे दिए गए माध्यम से आप लोग apply कर सकते हैं

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्रवृत्ति 2024 का उद्देश्य

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास Scholarship 2024 का मुख्य उद्देश्य है क्लास 10वीं के first division पास हुए बच्चों को उनके प्रोत्साहन provide करना और उनको आगे पढ़ाई करने के लिए ₹10000 की धनराशि प्रदान करना जिसके चलते उनका बेहतरीन प्रोत्साहन मिलेगा

और उनका भी पढ़ाई करने में भी मन लगेगा में किसी उद्देश्य से यह Scholarship ई कल्याण विभाग के द्वारा शुरुआत किया गया है जिसकी Online आवेदन इन्हीं के ऑफिशल Portal के माध्यम से किया जा रहा है बता दे कि बिहार में 2024 में जो क्लास 10 का पेपर हुआ था उसी में जो लोग फर्स्ट विजन पास हुए हैं उनका बेहतरीन धनराशि प्रदान करने के उद्देश्य से इस सिस्टम को चलाया गया है जिसकी आवेदन लास्ट तिथि होती है

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024​

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास Scholarship की Online apply ई कल्याण विभाग Portal के माध्यम से किया जा रहा था और यहां पर देखने के लिए मिलती है कि उनकी जो Portal पर Online आवेदन की लास्ट डेट है वह 15 में 2024 ही रखा गया था और यह डेट कंप्लीट हो चुका है

और अब आप आवेदन नहीं कर सकते हैं आपको पहले ही आवेदन करना चाहिए था जिन लोगों ने 15 में 2024 से पहले ही आवेदन कर दिया है उनको इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन लाभ भी प्राप्त हुआ होने की संभावना है जो की आने वाले समय में उनका Scholarship जारी कर दी जाएगी

बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) पास छात्रवृत्ति 2024 सूची

read more: Free Silai Machine Yojana 2024; महिलाओं को मिलेगी मुफ्त सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन?

क्र.स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिपात्रताScholarship (प्रोत्साहन राशी)
1मुख्यमंत्री बलिका प्रोत्साहन योजनासामान्य वर्ग एवं पिछड़ा (बी.सी.-2) वर्ग की बालिकामैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पररु. 10,000/-
2मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकमैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पररु. 10,000/-
3मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (अल्पसंख्यक)अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, इसाई, सिख, बौध्द, जैन, पारसी)/भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएमैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पररु. 10,000/-
4मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकमैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पररु. 10,000/-
5मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकमैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पररु. 10,000/-
6मुख्यमंत्री अनु.जाति एवं अनु.जनजाति मेधावृति योजनाअनु.जाति एवं अनु. जनजाति कोटि के बालिका/बालकमैट्रिक प्रथम/द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पररु. 10,000/- / रु. 8,000/-

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्रवृत्ति 2024 के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार में रह रहे निवासी को ही मिलेगा
  • छात्र क्लास 10 पास होना चाहिए
  • छात्र क्लास 10 में फर्स्ट विजन पास होना चाहिए
  • छात्र के पास में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए
  • सेकंड डिवीजन पास होने वाले छात्र को भी Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • थर्ड डिवीजन पास होने वाले क्लास 10 के छात्र आवेदन नहीं कर सकेंगे

बिहार बोर्ड 10वीं प्रथम श्रेणी छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट क्लास 10वीं
  • अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट

बिहार बोर्ड मैट्रिकुलेशन पास छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?​

  • Bihar Board Matriculation Pass योजना का Online apply करने के लिए सबसे पहले आप सबको ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद उसका होम पेज ओपन हो जाएगा
image 509
  • उसके बाद में नीचे करेंगे तो आवेदन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें
image 510
  • क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आप सबको अप्लाई पर क्लिक करना है
image 511
  • फिर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
image 512
  • उसके बाद मैं आप सबको वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपका apply सफलतापूर्वक हो जाएगा
image 514

read more: Sant Ravidas Swarojgar Yojana 2024; ऑनलाइन पंजीकरण, उद्देश्य, लाभ

Leave a Comment