Bihar Labor Free Cycle Yojana के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा लेबर को साइकिल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं जिसके चलते हुए 3500 रुपए इस योजना के अंतर्गत देंगे और फिर आपको साइकिल खरीदना होंगे तो अगर आप एक मजदूर है
और खास करके welding construction में काम करते हैं तो उसके लिए आपको Government के द्वारा इस योजना के अंतर्गत एक साइकिल मुफ्त में मिलने वाली है इसके लिए किस प्रकार से आप आवेदन करेंगे और कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं यह सारी information यहां पर दी गई है
बिहार श्रमिक मुफ्त साइकिल योजना 2024 का उद्देश्य
बिहार लेबर free साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य है construction में काम करने वाली मजदूरों को free में साइकिल देना जो कि उनका आर्थिक रूप से मदद करना जिससे उनको अपने नजदीकी में 2, 4 किलोमीटर में आने जाने में और फिर काम करने में किसी भी प्रकार की Problem ना हो जो की Government ने इस योजना के अंतर्गत लगभग 3500 रुपए प्रदान करने का प्रावधान रखा है तो आप किस प्रकार से साइकिल प्राप्त कर सकते हैं नीचे आपको information दी गई है
बिहार श्रमिक मुफ्त साइकिल योजना 2024 के लाभ
- बिहार लेबर free साइकिल योजना 2024 के अंतर्गत आपको ₹3500 का आर्थिक मदद प्राप्त होगा
- फ्री में साइकिल प्राप्त करेंगे
- आपको आने-जाने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी
- आसानी के साथ में आप कहीं पर भी मेहनत मजदूरी करते हैं तो 2 से 3 किलोमीटर के अंतराल में कहीं पर भी आना-जाना कर सकते हैं
- सहित अन्य बहुत सारी बेनिफिट देखने के लिए मिलेंगे
महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें
योजना का नाम | बिहार लेबर फ्री साइकिल योजना 2024 |
---|---|
आरम्भ की गई | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | Construction मजदूरों |
आर्थिक सहायता | ₹3500 |
साइकिल की मुफ्त | हाँ |
पात्रता | बिहार का निवासी |
Construction मजदूरी करने वाले | |
आय 2.5 लाख से कम | |
आवश्यक दस्तावेज़ | पहचान पत्र, आधार कार्ड, |
बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, आय | |
प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, | |
निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट | |
हेल्पलाइन नंबर | 0612-2525558 |
पात्रता मापदंड
- बिहार का निवासी होना चाहिए
- आवेदक बिल्डिंग construction में मजदूरी का काम करता हो
- इनकम 2.5 लाख से ज्यादा एनुअल ना हो
- ऐसी स्थिति में Government ने इन लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए इस योजना का शुरूआत किया है और आवश्यक दस्तावेज होने के साथ में आवेदन कर सकते हैं
आवश्यक दस्तावेज़
- पहचान पत्र (Identification proof)
- आधार कार्ड (Aadhaar card)
- बैंक पासबुक (Bank passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile number)
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport-sized photo)
बिहार श्रमिक मुफ्त साइकिल योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- बिहार लेबर फ्री साइकिल योजना के अंतर्गत apply online करने के लिए सबसे पहले construction organisation की official website पर जाना है अथवा Bihar Labor की official website पर जाना है
- यहां पर आपको scheme वाले Option पर Click करना है
- बिहार लेबर फ्री साइकिल योजना को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने नया फॉर्म ओपन हो जाएगा
- यहां पर आपको registration करना होगा यहां पर सबसे पहले mobile number वेरीफिकेशन
- उसके बाद में पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगा
- फॉर्म को काफी ज्यादा सही तरीके से भरना है
- पूछी गई document को upload करना है
- आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
- अब आपका रजिस्ट्रेशन यहां पर कंप्लीट हो जाता है
हेल्पलाइन नंबर
- Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
- C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
- Near Income Tax Golamber, Patna
- Patna – 800001
- Phone No:- 0612-2525558
- biharbhawan111[at]gmail[dot]com
अगर आप construction विभाग से संपर्क करना चाहते हो किसी भी प्रकार की हेल्प लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यहां पर ऊपर दिए गए लिस्ट में mobile number देखने के लिए मिल जाता है और आपके ऊपर दिए गए लिस्ट में सारी information आसानी के साथ में प्राप्त हो जाएगी
सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें
official site | click here |
read more: Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2024; योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
सामान्य प्रश्न (FAQs) – बिहार लेबर फ्री साइकिल योजना 2024
यह योजना क्या है?
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसका उद्देश्य निर्माण कार्यों में काम करने वाले मजदूरों को मुफ्त साइकिल प्रदान करना है।
मुफ्त साइकिल के लिए कौन पात्र है?
योजना के लाभार्थी को बिहार का निवासी होना चाहिए और उन्हें निर्माण कार्यों में काम करना चाहिए।
क्या लाभ मिलेगा?
योजना के तहत ₹3500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी और मुफ्त साइकिल भी प्रदान की जाएगी।