Chief Minister Yuva Internship Scheme 2024; एमपी युवा इंटर्नशिप पंजीकरण, पात्रता

Chief Minister Yuva Internship Scheme 2024 मध्य प्रदेश Government के द्वारा इस योजना का शुरूआत किया गया है जहां पर बेरोजगार योजना जो कि पढ़े लिखे हैं और वह Graduate कर चुके हैं उनके लिए ही Government यह काफी ज्यादा बेहतरीन योजना निकाली है जिसके चलते

उन्हें कई सारी कंपनियों के साथ में an internship करने का मौका युवाओं को मिलता है और यह उनके लिए काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद भी साबित हो सकता है बता दे कि यहां पर जो लाभार्थी होंगे और राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं के लिए यहां पर पूरी तरह से इस योजना को तैयार किया गया कैसे आप इसमें apply करेंगे और कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं नीचे आपको इन्फो दिया गया है

अबाउट ऑफ़ मुख्यमंत्री युवा an internship योजना 2024

इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री युवा an internship योजना जो कि मध्य प्रदेश Government के द्वारा चलाए जा रहा है यह योजना अटल बिहारी वाजपई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के द्वारा योजना चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत

कई सारी प्रकार के विभाग एवं विकास योजनाओं के साथ में an internship प्रदान करना ना इस योजना का मुख्य उद्देश्य के रूप में देखने के लिए मिलता है हालांकि यहां पर जो कुल पद है वह 4695 देखने के लिए मिलते हैं जिसकी स्टाइपेंड ₹8000 प्रत्येक महीने देखने के लिए मिल जाते हैं

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2024 का अवलोकन

Read more: Madhya Pradesh Unemployment Allowance 2024; बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

योजना नाममुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2024
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को सरकारी विभागों में इंटर्नशिप प्रदान करना।
प्रति माह स्टाइपेंड₹8000
पदों की संख्या4695
पात्रताछात्र या छात्राओं को ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए, 50% मार्क्स, मध्य प्रदेश का निवासी
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
आवेदन प्रक्रियाआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें, आवश्यक दस्तावेज भरें और सबमिट करें।
संपर्क विवरणटोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 0522-4944200

एमपी युवा an internship योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री युवा an internship योजना का मुख्य उद्देश्य है विभिन्न सरकारी विभागों के विकास योजनाओं की an internship .प्रदान करना जिसके चलते बेरोजगार युवाओं को जो कि पढ़े लिखे हैं

उनकी योग्यता के अनुसार उनसे कई सारे विभाग में an internship प्रावधान करके उनको रोजगार प्रदान करना है जिसके चलते उनका statement के रूप में ₹8000 प्रति माह देने का वादा किया जा रहा है और उनकी जो कुल मिला करके जो पद देखने के लिए मिलता है वह 4695 पद देखने के लिए मिलते हैं

मुख्यमंत्री युवा an internship योजना के लिए पात्रता

  • यह योजना केवल छात्र एवं छात्राओं के लिए तैयार किया गया है
  • इस योजना में लाभ लेने के लिए छात्र कम से कम Graduate तथा पोस्ट Graduate में होने चाहिए
  • पोस्ट Graduate अथवा Graduate में 50% मार्क होना चाहिए
  • मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • जरूरी से भी document उपलब्ध होने चाहिए
  • युवा बेरोजगार होना चाहिए किसी अन्य सरकारी रोजगार योजना में लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए

मुख्यमंत्री युवा an internship योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री युवा an internship योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • चीफ मिनिस्टर an internship का Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट वेबसाइट पर जाने के बाद सामने एक इंटरफेस ओपन होगा
image 282
  • पंजीकृत वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा
  • जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरें
  • भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

आवेदन की स्थिति ट्रैक करें

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑफिस के सामने एक इंटरफेस ओपन होगा
image 283
  • उसके बाद आप लोगों को नीचे आवेदन की स्थिति दिखाई दे रहा होगा
image 284
  • उसे पर मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
image 285
  • भरने के बाद सर्च वाले बटन पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद आपका स्टेटस आसानी तरीके से चेक हो जाएगा
image 286

Read more: UP Kaushal Satrang Yojana 2024; ऑनलाइन एप्लीकेशन उप कौशल सतरंग योजना 170


Leave a Comment