दिल्ली Government में अभी हाल ही में एक नई scheme की announcement किया है जिसका नाम है केजरीवाल दिल्ली ₹1000 योजना जो कि केवल महिलाओं के लिए ही बनाया गया है दिल्ली में महिलाओं के लिए यह योजना तैयार किया गया है जो लोग की इनकम काफी ज्यादा डाउन है
उनको इस योजना का लाभ जरूर प्राप्त होगा हालांकि हर महीने ₹1000 Government के द्वारा दी जाएगी जो की नारी सम्मान तथा महिला सम्मान के चलते इस योजना के अंतर्गत पैसे को देने का योजना बनाया जा रहा है जहां लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद में इस योजना की प्रक्रिया पूरी तरह से शुरू हो जाएगी
जबकि announcement में बताया गया है कि जो लोग टैक्स पे कर रहे हैं उनके घर के महिलाएं अथवा उन महिलाओं को इस लाभ से वंचित रखा जाएगा और जो सरकारी नौकरी में है उनको भी इस योजना से बिल्कुल भी कोई भी लाभ नहीं मिलेगा
दिल्ली सरकार आरएस 1000 योजना का उद्देश्य
दिल्ली Government ₹1000 योजना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर निर्भर बनाना जैसे कि अगर किसी को किताब लेना है तो वह आसानी के साथ में ले सकती है अगर किसी का बच्चा coaching पड़ता है तो वह उसको भी दे सकती है
इसमें सीधा-सीधा इस योजना का उद्देश्य की कहीं ना कहीं आर्थिक रूप से महिलाओं की मदद करना और नारी सम्मान में ₹1000 में प्रतिमा देने के लिए Government 2000 करोड़ की बजट तैयार किया है जो की 2024 और 2025 बजट के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा
दिल्ली सरकार आरएस 1000 योजना के लाभ
- दिल्ली Government ₹1000 scheme के अंतर्गत महिलाओं तथा लड़कियों को ₹1000 प्रतिमा मिलेगा
- जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो चुकी है अथवा 18 साल की है वह इस योजना में बेहतरीन लाभ उठा सकते हैं
- दिल्ली Government ₹1000 योजना के चलते आप अपनी मनपसंद चीजों को हर महीने कर सकते हैं चाहे फिर आपको कोई book खरीदनी हो जो पसंद है या फिर आपके बच्चे की coaching की फीस जमा करनी है
महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें
पहलु | विवरण |
योजना का नाम | केजरीवाल 1000 रुपये योजना |
लॉन्च किया गया | 11 मार्च 2024 |
उद्देश्य | महिलाओं को स्वतंत्र बनाना |
लाभार्थियों की आयु | 18 वर्ष से अधिक |
योजना के तहत लाभ | ₹ 1,000 प्रति माह |
आवंटित बजट | ₹ 2000 करोड़ |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
पात्रता मानदंड | दिल्ली के निवासी, महिला होना, सरकारी कर्मचारी न होना, और आयु 18 वर्ष से अधिक |
आवेदन प्रक्रिया | आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें |
पात्रता मापदंड
- आवेदक दिल्ली का निवासी हो
- आवेदक की उम्र 18 साल पूरा हो चुका हूं
- यह केवल महिलाओं के लिए योजना तैयार किया गया है
- 18 साल से ऊपर लड़कियां भी इसमें Enrollment कर सकते हैं
- उसे घर की इस तथा उसे महिला को उसे योजना से वंचित रखा जाएगा जो टैक्स पे करते हैं
- जो लोग सरकारी नौकरी में हैं उनको भी इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा
अगर आप ऊपर दिए गए Eligibility को follow करते हैं तो आप जरूर इसके अंतर्गत apply कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर पाएंगे
आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- खाता संख्या
- मोबाइल नंबर
दिल्ली सरकार आरएस 1000 योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- दिल्ली ₹1000 scheme में apply करने के लिए सबसे पहले आपको Official of Mahila Samman Yojana वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद में आपको मीनू बार में apply का Option मिलेगा उसे पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने एक registration का from ओपन होगा इसमें पूछी गई जानकारी को उचित तरीके से भरना है
- तथा जरूरी document को upload करना है
- mobile number verification करने के बाद में Click on submit button कर देना है
- अब आपके सामने एक new page open हो जाएगा
- जहां पर thanks for registration देखने के लिए मिलेगा
- इस प्रकार से आप अपने registration complete कर सकते हैं
हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का केवल अभी तक announcement की हुआ है इसकी प्रक्रिया शुरू होगी इलेक्शन के बाद में लोकसभा चुनाव कंप्लीट होने के बाद में कैबिनेट के समक्ष इस प्लान को रखा जाएगा और फिर उसके बाद में अप्रूव होने के बाद में योजना को चलाया जाएगा हालांकि इस योजना के announcement हो चुका है तो इसका मतलब यह है की योजना लगभग 99% चांस है कि काम करना स्टार्ट कर सकता है लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद में अभी इस योजना के अंतर्गत कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं चलाया जा रहा है
read more: Odisha Free Smartphone Yojana 2024; लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
महिला सम्मान योजना: पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
महिला सम्मान योजना क्या है?
महिला सम्मान योजना एक सरकारी योजना है जो महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इस योजना के अंतर्गत, पात्र महिलाओं को हर महीने निशुल्क ₹1000 दिया जाएगा।
कौन कौन से लोग इस योजना के लिए पात्र हैं?
योजना केवल दिल्ली के निवासियों के लिए है। पात्रता मानदंड में महिलाएं होना, उम्र 18 वर्ष से अधिक होना, और सरकारी कर्मचारी नहीं होना शामिल है।
कैसे इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है?
आवेदन ऑनलाइन द्वारा किया जा सकता है। आवेदकों को आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार की तस्वीर, खाता संख्या, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।