Farm Machinery Bank Scheme; पंजीकरण (फार्म मशीनरी बैंक) आवेदन स्थिति

Farm Machinery Bank Scheme central Government के द्वारा चलाए जा रहा है जहां पर देश के हर एक किसान के लिए यह scheme काफी ज्यादा अधिक उपयोगी है अगर आप agriculture में कोई भी साधन लेना चाहते हैं चाहे फिर आप ट्रैक्टर लेना चाहते हो अथवा आपको agriculture के लिए कोई भी उपकरण लेनी हो

तो उसके लिए यहां पर Government आपकी आर्थिक रूप से काफी ज्यादा बड़ी मदद इस योजना के अंतर्गत प्रदान करती है जहां पर आपको सिर्फ मूलधन का 20% ही पेमेंट करना होता है और 80% की सब्सिडी Government के द्वारा प्रदान की जाती है तो कैसे आप इस योजना का बारे में लाभ उठा सकते हैं और योजना क्या है इसके पात्र कौन होंगे नीचे इनफॉरमेशन दी गई है

फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है?

Farm Machinery Bank yojana योजना central Government के द्वारा चलाए जा रहा है जिसके अंतर्गत अगर आप कृषि क्षेत्र के उपकरण को खरीदने हैं एक किसान है तो इस योजना के अंतर्गत खरीदने पर आपको 80% तक का सब्सिडी प्रदान किया जाता है

जो कि अगर 80% तक कि आपकी कुल लागत का सब्सिडी प्रदान की जाती है तो आपको केवल 20% पैसा ही पेमेंट करना होता है और यह सब्सिडी का रेट 10 लाख से लेकर के एक करोड रुपए तक का देखने के लिए मिलता है

मशीनरी फार्म खोलने के लिए सब्सिडी

opening machinery form के लिए जो सब्सिडी यहां पर Government के द्वारा प्रदान की जाती है वह 80% तक दी जाती है और 20% तक का मूलधन आपको वापस करना पड़ता है यह किसानों के लिए एक काफी ज्यादा बड़ी राहत देखने के लिए मिलती है जहां पर किस नई नई तकनीक का उपयोग करके फसल

और अपनी खेतों में जुटा बुवाई सहित कई सारी उपकरण को प्राप्त कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत जो लाभ दिया जाता है वह 50% से लेकर के 80% तक का लाभ प्रदान किया जाता है जहां पर अलग-अलग पैरामीटर पर यह परसेंटेज हो सकते हैं लेकिन कम से कम आपको 50% का सब्सिडी प्राप्त होगा ही होगा

महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें

read more: Aaple Sarkar Portal Registration, Objectives, Benefits at aaplesarkar.mahaonline.gov.in

योजनाफार्म मशीनरी बैंक योजना
उद्देश्यदेश के किसानों को कृषि क्षेत्र में उपकरण खरीदने की सहायता
पात्रता1. किसान होना।
2. उम्र 18 वर्ष से अधिक।
3. जमीन की मालिकाना हक।
4. खेती के उपकरण की खरीद के लिए तैयार होना।
आवश्यक दस्तावेज– आधार कार्ड
– राशन कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– बैंक खाता विवरण
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज फोटो
– जमीन के दस्तावेज
– जाति प्रमाण पत्र

फार्म मशीनरी बैंक योजना 2024 की विशेषताएं एवं लाभ

  • Farm Machinery Bank Scheme में किसानों को सबसे बड़ा लाभ होगा
  • agriculture के उपकरण को खरीदने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन लाभ के रूप में 50 से 80% तक का सब्सिडी प्राप्त होगी
  • इस योजना के अंतर्गत agriculture उपकरण खरीदने के उपरांत आपको 10 लख रुपए से लेकर के एक करोड रुपए तक का सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है
  • योजना के अंतर्गत कोई भी किसान लाभ प्राप्त कर सकता है जो की central Government के द्वारा या योजना चलाया जा रहा है
  • सबसे बड़ा लाभ या है कि इस योजना मे लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो चुकी है

फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक एक किसान होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
  • जमीन की मालिकाना हक उसके पास होना चाहिए
  • agriculture उपकरण खरीदने के लिए तैयार होना चाहिए
  • तथा अनिवार्य दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए

आवेदन हेतु दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो तथा पासबुक
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. जमीन के दस्तावेज
  9. जाति प्रमाण पत्र

फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप सबको ऑफिशल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ वेबसाइट पर जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 478
  • उसके बाद जवाब लोग नीचे स्क्रॉल करेंगे तो वहां पर एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा न्यू रजिस्ट्रेशन उसे पर क्लिक करें
image 480

उसके बाद आप सबके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसको उचित रूप से भर देना है भरने के स्टेप बाय स्टेप से कंप्लीट हो जाएगा

image 481
  • सारी जानकारी को उचित रूप से भरने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना
  • उसके बाद रजिस्टर सफलतापूर्वक हो जाएगा

फार्म मशीनरी बैंक आवेदन स्थिति ऑनलाइन जांचें

  • एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप सबको ऑफिशल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/Index/Index पर जाना होगा उसके बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
image 488
  • उसके बाद ट्रैकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आप लोगों को ट्रैकिंग एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
image 489
  • क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें एप्लीकेशन नंबर डालकर स्टेटस को चेक करें सकते हैं
image 490
  • इसके बाद सफलतापूर्वक स्टेटस को चेक कर सकते हैं

सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें

official websiteClick Here
Check StatusClick Here

read more: LIC Kanyadan Policy 2024; ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म, पात्रता और लाभ (एलआईसी कन्यादान)

Leave a Comment