How to make gap certificate; पूरी जानकारी। गैप सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करें

gap certificate अगर आप लोग बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए Online आवेदन भी कर सकते हैं हालांकि यह एक गैर न्यायिक stamp paper होता है जिसमें छात्र अपने गैप होने के कारण को बताता है जो कि इस गैप प्रमाण पत्र का काफी ज्यादा अधिक जरूरत पड़ती है

कभी-कभी छात्रों को क्योंकि उनको यह बताना होता है कि आखिर में वह 1 साल का गैप क्यों लिए है या फिर जितने भी दिन वह गायब रहे हैं वह गायब क्यों है उसमें साफ-साफ रीजन देखने के लिए मिलती है या सर्टिफिcertificate केट आगे से अप्रूव्ड होता है और फिर उसके बाद में या कहीं पर भी उसे हो सकता है तो आप कैसे बनाएंगे इसको नीचे information दिया गया है

गैप सर्टिफिकेट क्या है?

gap certificate एक simple document होता है जो कि यह information उपलब्ध कराता है कि जो छात्र है वह अगर 1 साल का गैप अपने नियमित पढ़ाई से लिया है तो उसका कौन सा कारण है और कौन-कौन से कारण हो सकते हैं

जिसके चलते वहां पर अपने खुद से ही सही-सही प्रमाणित करके लिखना होता है और फिर वह प्रमाण पत्र स्कूल अथवा Universities में जमा करने के उपरांत काम करते हैं जिसमें आपको अपने गैप होने का संपूर्ण कारण बताना होता है

गैप सर्टिफिकेट 2024: विवरण सारणी

read more: Bihar Ration Card 2024; ऑनलाइन आवेदन करें बिहार राशन कार्ड आवेदन करें

शीर्षकविवरण
सर्टिफिकेट का नामगैप सर्टिफिकेट 2024
उद्देश्यअध्ययन के दौरान लिए गए गैप का कारण बताने के लिए
उपयोगकर्ताछात्र जिन्होंने अपनी पढ़ाई में गैप लिया है
प्रमुख लाभकॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश के समय गैप का प्रमाण प्रस्तुत करना
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, गैप का प्रमाण, अन्य जरूरी दस्तावेज
प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से
स्टाम्प पेपर की लागत₹50 या ₹100
आवेदन की वेबसाइटसंबंधित राज्य या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट

अंतर प्रमाण पत्र बनाने के कारण

गैर प्रमाण पत्र बनवाने का सबसे बड़ा रीजन है कि अगर अपने स्कूल में पढ़ रहे हैं और जैसे की क्लास 12 तक पढ़े और फिर उसके बाद में 1 साल अथवा 2 साल का गैप ले लिए अपने नियमित रूप से जो पढ़ाई कर रहे थे वह पढ़ाई अब नहीं किया है

और फिर उसके बाद में किसी University अथवा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में वहां का जो इंचार्ज होगा वह आपसे गायब होने का कारण पूछेगा कि आप इतने दिन गायब क्यों थे इसके अलावा यहां पर गैप प्रमाण पत्र की आवश्यकता भी पड़ सकती है

जिसके चलते यह प्रमाण पत्र बनाना काफी ज्यादा अधिक अनिवार्य है जिसमें खुद से प्रमाणित करना होता है और यहां पर सारी information को उपलब्ध कराना होता है हर एक कारण को बताना होता है कि आपने क्यों इतने दिन का गैप लिया है और फिर उसके बाद में जब इस प्रमाण पत्र को अप्रूव कर दिया जाता है तो इसको कहीं पर भी University तथा अन्य कहीं भी पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

12 वीं के बाद गैप सर्टिफिकेट कैसे करें?

  • Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद उसका home page open होगा
image 427
  • उसके बाद में आप सबको net channel agreement पर Click करना है
image 428
  • उसके बाद में एक from open हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी उचित रूप से भरे
image 429
  • उसके बाद मांगी की जानकारी को उचित रूप से बारे में भरने के बाद submit बटन पर Click कर दें
  • और आप सब लोग stamp पर भी कर सकते हैं
  • इसके बाद में आपका apply सफलतापूर्वक हो गया

अंतर प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • गैप होने का कुछ प्रमाण
  • अन्य जरूरी Documents

How to make Online Gap Certificate ?

  • Online apply करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट जाने पर उसका होम पेज ओपन होगा
  • उसके बाद में 50 या ₹100 का stamp प्राप्त कर ले
  • cap certificate के बारे में लिखें
  • लिखने के बाद नजदीकी कार्यालय में जमा कर दें
  • वहां से आपका apply सफलतापूर्वक हो

read more: MP Vimarsh Portal 2024; मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल लॉगिन @ vimarsh.mp.gov.in

Leave a Comment