How to see Uttar Pradesh Family Register Nakal; यूपी परिवार नॉटी रजिस्टर 2024

How to see Uttar Pradesh Family Register Nakal के लिए कई सारे लोगों ने आवेदन किया है लेकिन अगर अपनी नकल को नहीं देख पा रहे हैं जो कि उनके लिए काफी ज्यादा अधिक जरूरी document बन चुका है बता दे कि यहां पर आपको हर एक परिवार का

अलग-अलग इनकम विभाजन करने के लिए तथा गवर्नमेंट को अलग-अलग इनकम दिखाने के लिए परिवार register बनाना होता है यह document उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में काफी ज्यादा अधिक इंपॉर्टेंट document में से एक जिसका उपयोग कई सारे document को बनवाने तथा परिवार की इनकम विभाजन करने के लिए यहां पर इस document की आवश्यकता पड़ती है

उत्तर प्रदेश परिवार register 2024

उत्तर प्रदेश परिवार register नकल 2024 document काफी ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण है जिसका उपयोग उत्तर प्रदेश की कई सारी विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग परिवार के लाभ लेने के लिए भी किया जा सकता है इसके अलावा अन्य कई सारी ऐसी योजनाएं

तथा विभिन्न सेवाएं हैं जो की गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश परिवार register नकल मांगा जाता है जहां पर आप अपने परिवार से हटकर भी एक एकल रूप से भी यहां पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो की पूरी तरह से इस document की भारी आवश्यकता पड़ती है कैसे आप register करेंगे और उनकी क्या-क्या बेनिफिट्स है यहां पर देखने के लिए मिलने वाले हैं

उत्तर प्रदेश परिवार register नकल 2024 के लिए विवरण तालिका

read more:Haryana Mahila Samridhi Yojana; एप्लीकेशन फॉर्म, महिला समृद्धि योजना रजिस्ट्रेशन

विवरणजानकारी
महत्वसरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
उपयोगितापरिवार की आय विभाजन, खेत विभाजन, सरकारी योजनाओं का लाभ
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2“न्यू फैमिली आईडी” पर क्लिक करें
स्टेप 3जानकारी भरें
स्टेप 4“सेंड ओटीपी” पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें
स्टेप 5जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
स्टेप 1“नवीन उपकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करें
स्टेप 2जानकारी भरें और सुरक्षित करें
स्टेप 3जानकारी भरने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करें
ई सारथी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएंजन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, लाउड स्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
संपर्क जानकारीई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें, सिटिजन लॉगिन करें, परिवार register नकल पर क्लिक करें, आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करें

यूपी परिवार register नकल के लाभ

  • परिवार register नकल उत्तर प्रदेश एक जरूरी document है
  • यह जरूरी document के चलते परिवार में इनकम सबका अलग-अलग डिवाइड किया जाएगा
  • सबकी अलग-अलग इनकम रखा जाएगा
  • उत्तर प्रदेश फैमिली register नकल बनवाने के बाद में खेत कभी विभाजन में काफी ज्यादा अधिक इस document का काम लगता है

दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश परिवार register के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • फैमिली register को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद उसका होम पेज ओपन होगा
image 403
  • उसके बाद में न्यू फैमिली आईडी पर क्लिक करना है
image 404
  • उसके बाद में फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
image 405
  • उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है
image 406
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप सबको अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
  • भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • क्लिक करने के बाद आपका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा

उत्तर प्रदेश परिवार register फॉर्म कैसे भरें

  • परिवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद उसका होम पेज ओपन होगा
image 407
  • उसके बाद मैं आप सबको नवीन उपकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना है
image 408
  • उसके बाद में एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
image 409
  • फिर उसके बाद में सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है
image 410
  • फिर उसके बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
image 411
  • भरने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक कर दें
  • क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा

ई सारथी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आधिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • लाउड स्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

संपर्क करें

उत्तर प्रदेश परिवार register नकल आवेदन करने के लिए ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है जहां से आवेदन करता जा करके अपनी सिटिजन लॉगिन करें और फिर उसके बाद में परिवार register नकल के ऊपर क्लिक करने के बाद में आसानी के साथ में register कर सकते हैं और पूछे गए जानकारी को सही तरीके से भरने के उपरांत आपके यहां पर जरूरी document साथ में अटैच करने होंगे

read more: Haryana Dayalu Yojana 2024; ऑनलाइन आवेदन, दयालु योजना फॉर्म, लाभ

Leave a Comment