Mahtari Vandana Scheme महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए चलाए जा रहा है जो कि छत्तीसगढ़ की Government के द्वारा इसको रन किया जाता है और इसमें लाभ लेने वाली महिलाओं को status चेक करने तथा लिस्ट में अपना नाम
को चेक करने के लिए Online portal जारी किया गया है जहां से वह अपने इस योजना के अंतर्गत सभी कागज कार्यवाही को Online ही मैनेज कर सकती है कैसे आप करेंगे और कैसे status को चेक करेंगे कि आपका पैसा आया है या नहीं आया है यह सारी information आपको नीचे बताया गया है
महतारी वंदना योजना क्या है?
Mahtari Vandana Scheme महिलाओं के प्रति भेदभाव खत्म करने के लिए तैयार किया गया है जिसमें से महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹12000 प्रदान किए जाते हैं और प्रत्येक महीने ₹1000 दिए जाते हैं जिससे छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को बेहतरीन सम्मान और आर्थिक रूप से मदद करने के लिए योजना को चलाया जा रहा है
read more: Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024; छात्रवृत्ति आवेदन समस्याएँ और समाधान
महतारी वंदना योजना के उद्देश्य
Mahtari Vandana Scheme का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं के प्रति भेदभाव खत्म करना कई सारे लोगों को महिलाओं के प्रति भेदभाव होता है कि महिलाएं और पुरुष में काफी ज्यादा अंतर होता है जो कि इस चीज की कमियों को खत्म करने के लिए Government उनका आर्थिक रूप से मदद करती है जहां पर ₹12000 प्रति वर्ष देती है जिन लोगों को इस योजना के अंतर्गत अप्रूवल मिल जाता है साथ ही में इस योजना के अंतर्गत ₹1000 प्रति माह देखने के लिए मिलता है
महतारी वंदना योजना हेतु पात्रता
- Mahtari Vandana Scheme में लाभ लेने के लिए महिला छत्तीसगढ़ के निवासी होना चाहिए
- महिला की family की इनकम 2.5 लाख से ऊपर नहीं होना चाहिए
- सभी जरूरी document उपलब्ध होने चाहिए
- महिला की उम्र 23 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए
- महिला की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध होनी चाहिए
महतारी वंदना योजना के लाभ एवं पात्रता
- Mahtari Vandana Scheme का सबसे बड़ा लाभ या है कि आर्थिक रूप से महिलाओं का मदद करती है
- 23 वर्ष से ऊपर महिलाओं जो विवाहित है उनके लिए Government ₹1000 प्रत्येक महीने bank account में debit करती है
- इस योजना के अंतर्गत ₹12000 प्रतिवर्ष दिए जाते हैं
- महिलाओं को आर्थिक रूप से मिलने के उपरांत उनके भेदभाव को खत्म करने का अधिकार करती है
- उनके परिवार को चलाने में मदद मिलती है
- आर्थिक रूप से महिलाएं मजबूत होती हैं
- महिलाओं को किसी के सहारे रहने की आवश्यकता लगभग ना के बराबर होता है
महतारी वंदना योजना सूची कैसे देखें?
- Mahtari Vandana Scheme का लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप सब लोग official website https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ वेबसाइट पर जाने के बाद आ सकते समय कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा
- उसके बाद आप लोगों को आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले icon पर Click करना है
- उसके बाद आप लोगों के सामने एक नया interface open हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को भरने के बाद submit वाले बटन पर Click कर देना है
- उसके बाद आपका लिस्ट सफलतापूर्वक निकल आएगा
यहां पर आपको दिया गया है कि आप किस प्रकार से अपने लिस्ट को चेक कर सकते हैं यहां पर आप जब apply किए होंगे तो आपको एक registration संख्या मिलता है या फिर आप अपने मोबाइल नंबर अथवा आधार कार्ड के माध्यम से भी status को चेक कर सकते हैं कि आपका लिस्ट में नाम है या नहीं है या फिर आगे क्या कुछ देखने के लिए मिलेगा आपको सिर्फ ऊपर दिए गए स्टेप को ही फॉलो करना है
read more:cm kisan yojana maharashtra; हर साल मिलेंगे 6000 रुपये