My Scheme Portal : (myscheme.gov.in) लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन करें

My scheme portal Government के द्वारा चलाया जाता है इस Portal के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में चल रही सभी योजनाओं के बारे में विवरण और services के बारे में पता लगा सकते हैं कि और फिर उसमें apply भी कर सकते हैं

जो कि आपको direct Link भी प्रदान किया जाता है किस प्रकार से आप इस Portal का उपयोग करेंगे आपको नीचे information दी गई है इसका उपयोग करके आप आसानी के साथ में Portal का और भी ज्यादा अधिक उपयोगी साबित कर सकते हैं

माई scheme portal क्या है?

माय scheme portal एक ऐसा Portal है जिसके अंदर Government स्कीम और services के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है आप एक ही Portal पर Government के सभी स्कीम को एनालिसिस कर सकते हैं और उनके services के बारे में apply भी कर सकते हैं

और उनकी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं और कई सारी information देखने के लिए मिलती है जो कि यह सारी चीज एक ही Portal माय scheme.gov.in Portal पर देखने के लिए मिलती है

मेरी योजना पोर्टल सिंहावलोकन

Read more: mahatma jyotiba phule yojana; (एमजेपीजेएवाई) लाभ, कवरेज और पात्रता

पहलुविवरण
नाममेरी योजना पोर्टल
उद्देश्यविभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, और ऑनलाइन आवेदन को सुगम बनाना
उपलब्धतापूरे भारत में, सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध
वेबसाइटमेरी योजना पोर्टल
विशेषताएँसरकारी योजनाओं पर आधिकारिक जानकारी तक पहुँच के लिए केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म
पात्रता मापदंडभारतीय नागरिकता; सार्वजनिक के लिए खुला
आवश्यक दस्तावेजमोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य योजना की आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन प्रक्रिया1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 2. चाहिए गए योजना श्रेणी का चयन करें 3. आवेदन पत्र भरें
4. आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करें 5. आवेदन की समीक्षा और प्रस्तुति करें
हेल्पडेस्क संपर्कहेल्पलाइन: (011) 24303714
लाभ1. सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए एकल प्लेटफ़ॉर्म
2. आधिकारिक योजना जानकारी का आसान पहुँच
3. समारोहित आवेदन प्रक्रिया
4. धोखाधड़ी से बचाव के रूप में जोखिम की कमी

मेरी योजना Portal के उद्देश्य

माय scheme portal का मुख्य उद्देश्य है कि सभी सरकारी services और योजनाओं को एक ही जगह पर प्रोवाइड करना क्योंकि लोगों को अलग-अलग योजनाओं को अलग-अलग Portal पर ढूंढने में काफी ज्यादा अधिक प्रॉब्लम होती है और ऐसे में कई सारे लोग गलत वेबसाइट का भी शिकार हो जाते हैं जो कि उनके साथ हैं

.फ्रॉड भी हो जाता है जो की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए Government ने माय scheme.gov.in Portal को शुरू किया है और इस Portal के माध्यम से आसानी के साथ में कोई भी किसी भी योजना के बारे में ऑफिशियल information प्राप्त कर सकता है जो की इसी उद्देश्य के साथ में इस Portal को तैयार किया गया है

मेरी योजना Portal के लाभ

  • माय scheme portal का सबसे बड़ा बेनिफिट है Government की हर एक services और योजनाओं के एक ही Portal पर देख सकते हैं
  • इस Portal का उपयोग करने के बाद में आपको किसी अन्य वेबसाइट पर योजनाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
  • यहां पर आपको योजना के बारे में ऑफिशियल information मिलती है
  • कैसे apply करेंगे सारी गाइडेंस इसी Portal के माध्यम से मिल जाएगा
  • आपको सच बार इस Portal पर मिलता है जिसमें आप केवल योजना का नाम लिखेंगे तो आसानी के साथ में वह योजना आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा

मेरी योजना Portal के लिए पात्रता:

  • इस Portal का उसे करने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए
  • और यह Portal पूरी तरह से सार्वजनिक है इसका उपयोग कोई भी कर सकता है
  • इसका उपयोग करके किसी भी योजना के बारे में एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं और फिर उसमें apply कर सकते हैं अगर आप उसके लिए एलिजिबल हैं तो

आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • योजना के अनुसार आने रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स

मेरी योजना Portal पर योजनाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • माय scheme portal को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/ उसके बाद के सामने कुछ भी तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
  • उसके बाद आप लोगों को फंड स्कीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 51
  • बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
  • मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है भरने के बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
image 53
  • फिर आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे उचित रूप से भरने के बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • फिर एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें अपनी जाति को चुन लेना है उसके बाद नेक्स्ट वाले आइकन पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है
image 56
  • उसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आप सबको पढ़ाई करते हैं तो यस वाले आइकन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

हेल्पलाइन विवरण.

  • (011) 24303714

माय scheme portal को लेकर के अगर आप किसी भी प्रकार की आप कोई पास में कोई क्वेश्चन है या फिर प्रॉब्लम हो रही तो उसके लिए ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर आप लोग जरूर संपर्क कर सकते हैं यहां पर आपको संपूर्ण समाधान देखने के लिए मिलने वाली है

Read more: Working Women Hostel Scheme 2024; महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है


Leave a Comment