पालनहार योजना राजस्थान Government के द्वारा चलाए जा रहा है उन बच्चों के लिए जिनके माता-पिता मर गए हैं और वह पूरी तरह से अनाथ हैं हालांकि यहां पर इस योजना के अंतर्गत डायरेक्टली Government इनको अनाथालय में नहीं डालेगी बल्कि इनके जान पहचान वालों के पास में छोड़ देगी
और फिर उसे बच्चे का देखभाल करने के लिए Government उनका आर्थिक के रूप से मदद provide करेगी यह योजना उनके लिए काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद उन बच्चों के लिए होने वाले हैं जो लोग अनाथ हैं और गरीब भी हैं हालांकि पैसे इस योजना के अंतर्गत आप लाभ उठा सकते हैं सारी इनफार्मेशन आपको नीचे provide की गई है
राजस्थान पालनहार योजना 2024
राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत अनाथ बच्चों को उनके करीबी रिश्तेदार अथवा जान पहचान के लोगों के पास में उनका पालन पासवर्ड करने हेतु Government के द्वारा बच्चों को आर्थिक स्थिति से लाभ provide करने के लिए
उनकी उसे एक पारिवारिक रूप से लालन-पालन हो सके पालन पोषण हो सके जिसके चलते Government इस योजना का निजात किया है और इसे अजमेर के अंतर्गत उसे अनाथ बच्चों के जान पहचान आता उनके करीब भी रिश्तेदारों को लालन पालन पोषण करने हेतु उत्साहित करने के लिए भी तैयार किया गया है
राजस्थान पालनहार योजना 2024: विस्तृत विवरण तालिका
read more: Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana 2024; पंजीकरण फॉर्म, लाभ और पात्रता
विषय | विवरण |
---|---|
योजना का उद्देश्य | अनाथ बच्चों का पारिवारिक माहौल में पालन-पोषण करना और उनके करीबी रिश्तेदारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
लाभ | – बच्चों को पारिवारिक माहौल में रहने का अवसर |
– 5 वर्ष तक की आयु के लिए ₹500 प्रति माह | |
– स्कूल में प्रवेश के बाद 18 वर्ष की आयु तक ₹1000 प्रति माह | |
– प्रत्येक वर्ष ₹2000 अतिरिक्त धनराशि कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए | |
पात्रता | – केवल अनाथ बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं |
– राजस्थान का निवासी होना चाहिए | |
– परिवार की आय अधिक नहीं होनी चाहिए | |
आवश्यक दस्तावेज | – आधार कार्ड |
– पैन कार्ड | |
– बैंक पासबुक | |
– बैंक खाता नंबर | |
– मोबाइल नंबर | |
– पासपोर्ट साइज फोटो | |
आवेदन प्रक्रिया | – राजस्थान पालनहार योजना की वेबसाइट पर जाएं |
– आवेदन पत्र (PDF) डाउनलोड करें | |
– नजदीकी कार्यालय में जाकर आवेदन करें | |
– सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें | |
संपर्क जानकारी | – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें |
– राजस्थान पालनहार योजना संपर्क वेबसाइट |
राजस्थान पालनहार योजना में पात्र बच्चों की सूची
- इस योजना के अंतर्गत केवल वही बच्चे ही एलिजिबल होंगे जिनके माता-पिता नहीं है
- जो बच्चे अनाथ हैं
- जिनका कोई सहारा नहीं है
- और उनका पालन पोषण होने में काफी ज्यादा अधिक प्रॉब्लम आ रही है
- बच्चा राजस्थान का निवासी होना चाहिए
पालनहार योजना राजस्थान का उद्देश्य
पालनहार योजना का मुख्य उद्देश्य है अनाथ बच्चों का पालन पोषण एक पारिवारिक माहौल में होना चाहिए जिसके चलते Government के द्वारा उसे पारिवारिक को आर्थिक रूप से स्थिति देखते हुए लाभ provide करेगी जो अनाथ बच्चों का लालनपुर पालन करेगी हालांकि यहां पर उन अनाथ बच्चों को उनके करीबी रिश्तेदार अथवा जान पहचान के लोगों के पास में पालन पोषण एक पारिवारिक माहौल में होने के लिए Government प्रोत्साहित करने वाली है
राजस्थान पालनहार योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को बेहतरीन लाभ provide की जाएगी
- अनाथ बच्चों की 5 वर्ष तक की आयु के लिए ₹500 प्रत्येक महीने स्कूल में प्रवेश लेने के बाद में जब 18 वर्ष की आयु कंप्लीट होती है तो ₹1000 प्रत्येक महीने के सब्सिडी उन परिवार वालों को प्रदान किया जाएगा
- इसके अलावा Government के द्वारा ₹2000 प्रत्येक वर्ष उसे बच्चों के पालन पोषण के लिए धनराशि provide की जाएगी जिसके अंतर्गत कपड़े स्वेटर जूते आदि चीजों को खरीदने के लिए सुविधा को provide किया जाता है
- इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत काफी ज्यादा अधिक उन लोगों को फायदा मिलने वाला है
एलिजिबिलिटी फॉर पालनहार स्कीम राजस्थान 2024
- पालनहार योजना राजस्थान के अंतर्गत एलिजिबल होने के लिए राजस्थान का निवासी होना चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत केवल अनाथ बच्चे ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं
- अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने वाले माता-पिता अथवा परिवार को लाभ दिया जाएगा
- परिवार की इनकम बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- जरूरी सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
डाक्यूमेंट्स ऑफ़ पालनहार योजना राजस्थान
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट
पालनहार योजना राजस्थान 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सबको ऑफिशल वेबसाइट वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा
- उसके बाद आवेदन करने के लिए आप सबको पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लेना है
- जिसको नजदीकी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं
- मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
- करने के बाद वहीं पर सबमिट करते हैं
- सबमिट करने के बाद आपका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा
सम्पर्क करने का विवरण
पालनहार योजना राजस्थान के अंतर्गत कुछ खास कांटेक्ट अस पर जिनकी ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं मिले हैं जिसके चलते आपके यहां पर कुछ कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन provide किया जा सके इसके अलावा आप लोग अगर संपर्क करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप इस योजना के बारे में भी बात अथवा कंप्लेंट कर सकते हैं
raed more: Sewayojan Portal 2024; सेवायोजन पोर्टल @ sewayojan.up.nic.in पर नौकरियों के लिए आवेदन करें