PM Kisan Mandhan Yojana 2024 छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए 2019 में launch किया गया है इस योजना के अंतर्गत कोई भी किसान जो 18 से 40 साल की उम्र में है वह काफी ज्यादा कम प्रीमियम भरा करके बेहतरीन मंधना वृद्धा पेंशन का लाभ उठा सकता है
इस योजना के अंतर्गत Government किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने अथवा किसने की आर्थिक स्थिति में सहायता करने के लिए तैयार की है जैसे कि जब आपकी उम्र 60 वर्ष की complete हो जाएगी और आप नौकरी भी नहीं करेंगे तभी आपको Government की तरफ से ₹3000 प्रत्येक महीने पेंशन के रूप में प्रदान किया जाएगा जो की वार्षिक रूप से 36000 रुपए प्राप्त होंगे
अबाउट ऑफ़ प्रधान मंत्री किसान मंधन योजना
प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना गरीब किसान अथवा जिनके पास में काफी ज्यादा काम खेत है उनके लिए यह एक बेहतरीन वृद्धा पेंशन योजना है जब आपकी उम्र 60 वर्ष की complete हो जाएगी तो Government की तरफ से ₹3000 प्रत्येक महीने प्रदान किए जाएंगे लेकिन जब तक आप 20 साल से लेकर के 42 साल तक लगभग अपनी ₹55 से लेकर के ₹200 तक मासिक प्रीमियम का अंशदान करना होगा
जो कि यह आपकी उम्र के ऊपर निर्भर करता है आपकी जितने कम उम्र होगी आपको प्रीमियम भी उतना ज्यादा काम भरना होगा यह काम से कम 10 साल तक भरने होते हैं लेकिन जब आपकी उम्र 60 साल की complete होगी तो आपके घर बैठे ₹3000 प्रत्येक महीने Government के द्वारा प्रदान किए जाएंगे
महत्वपूर्ण तालिका
read more: Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana; ईएसआईएस अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना पंजीकरण
विषय | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना |
लाभ | बेहतरीन मंधना वृद्धा पेंशन |
पात्रता | किसान, उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच, जिसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन नहीं है |
प्रीमियम | मासिक ₹55 से ₹200 |
पेंशन | उम्र 60 साल के बाद ₹3000 प्रति माह |
पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन | 50% पेंशन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, सर्विस वाले आइकन पर क्लिक करें, फॉर्म भरें और सबमिट करें |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागजात, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो |
योजना के उद्देश्य | गरीब और बुजुर्ग किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
ऑब्जेक्टिव ऑफ़ किसान मंधन योजना
किसान मंधन योजना का मुख्य उद्देश्य है old age तथा गरीब किसान की आर्थिक रूप से मदद करना जो की शुरुआत में कुछ ना कुछ प्रीमियम भरने होते हैं और जब आपकी उम्र 60 वर्ष की complete होती है और आपको Retiring मिलती है या फिर काम करना भी आप बंद कर देते हैं तभी Government के द्वारा आर्थिक रूप से मदद प्रदान की जाती है आपको जो प्रीमियम भरने होते हैं
वह केवल 10 वर्ष तक भरने होते हैं और जो की ₹55 से लेकर के ₹200 के बीच में देखने के लिए मिलते हैं कम से कम 10 वर्ष तक प्रीमियम भरने होते हैं और किसान मंधन योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसानों को उनके बुढ़ापे का सहारा बनना क्योंकि जब वह बूढ़े हो जाते हैं तो कई सारे ऐसे लोग भी हैं कि उनके बच्चे भी उनके साथ छोड़ देते हैं जिसके चलते हुए बहुत ही ज्यादा लाचार और मजबूर हो जाते हैं ऐसी स्थिति में पहले ही अपने आगे के भविष्य बनाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
पीएमकेएमवाई से उपलब्ध लाभ और सुविधाएँ
- गरीब अथवा कमजोर किसान की उम्र 60 साल होने पर उनको वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है.
- यह पेंशन एक इंश्योरेंस की तरह काम करता है जिसका प्रीमियम भरने होते हैं
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रीमियम भरने वाले का आंगन मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को उसका बड़ा लाभ होगा
- लाभ करता की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को 50% का टेंशन मिलेगा यानी कि अगर पति की मृत्यु हो जाती है तो पत्नी को ₹1500 पर महीने मिलेंगे
- यह योजना आपके वृद्ध होने पर आर्थिक रूप से मदद मिलेगी
मानद पेंशन योजना के लिए पात्रता
- मंधन योजना में लाभ लेने के लिए किस भारत का निवासी होना चाहिए
- जरूरी सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
- किसान के पास में दो हेक्टेयर से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए
- जमीन पर खुद का मलकाना हक होना चाहिए
- ए-श्रम कार्ड अथवा लेबर कार्ड जरूर बना होना चाहिए
- आय प्रमाण पत्र में इनकम लगभग 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- ऐसे कई सारे अन्य पैरामीटर को फॉलो करने के उपरांत इस पेंशन योजना के अंतर्गत अप्लाई किया जा सकता है
किसान पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन के कागजात (खतौनी, खसरी)
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हाउ तो अप्लाई फॉर प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन?
- apply online करने के लिए सबसे पहले official website https://maandhan.in/ जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा
- उसके बाद आप लोगों को ऊपर सर्विस वाले icon पर Click कर देना है
- उसके बाद आप लोगों को न्यू एनोर्म मिलते वाले Option पर Click कर देना है
- Click करने के बाद आप सबके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिससे आप लोगों को उचित रूप से भर देना है
- भरने के बाद सबमिट वाले बटन पर Click कर देना है Click करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
एप्लीकेशन प्रोसेस फ्रॉम कसक फॉर प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना
- प्रधानमंत्री किसान Mandhan योजना को सीएससी पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- और डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें
- उसके बाद सीएससी ओनर अप्लाई कर देंगे
read more: Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana; ईएसआईएस अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना पंजीकरण