PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई

PM Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों के लिए बड़ी राहत का काम किया गया है जिसके अनुसार अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनते हैं तो आपको 90% subsidy के साथ में एक सोलर पंप दिया जाता है जिसके चलते

आप सिंचाई का साधन अपने खेत में लगवा सकते हैं कई सारे किस ऐसे हैं जिनको सिंचाई करने में काफी ज्यादा अधिक Problem होती है जिसके चलते उनका फसल बेकार हो जाता है अब यहां पर आपकी इनकम वृद्धि करने के लिए Government दे रही है बेहतरीन subsidy जो कि आप इसका उपयोग करके अपने खेतों की उपज को बढ़ा सकते हैं

क्या है पीएम कुसुम योजना?

PM Kusum Yojana एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत किसानों को सोलर पंप तथा सिंचाई के साधन देने के उद्देश्य से है जिसके चलते किसान की इनकम में भी वृद्धि होगी और उनकी फसल भी अच्छी लगेगी साथ ही में PM Kusum Yojana के अंतर्गत सोलर को apply करने के लिए

आपको उनकी official website पर जाकर के apply करने का Option मिल जाता है इस योजना के अंतर्गत अगर आप सोलर पंप को लेते हैं तो आपको कुल लागत का 10% पैसा ही देना पड़ता है बाकी का 60% आपको subsidy मिलती है और 30% आपको लोन के रूप में राशि प्रदान की जाती है

महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें

read more: Haryana Roadways Driver Training 2024: Apply Online, Benefits, Eligibility and Objective

क्र.पंपिंग सिस्टममूल्य (रुपये)हितग्राही किसान अंश (रुपये)डिस्चार्ज (लीटर/दिन)
11 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल47,213/-30 मी. के लिए 45,60045,600
22 एच.पी.डी.सी. सरफेस55,819/-10 मी. के लिए 1,98,0001,98,000
32 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल59,882/-30 मी. के लिए 68,40068,400
43 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल76,312/-30 मी. के लिए 1,14,0001,14,000
55 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल1,04,577/-50 मी. के लिए 1,10,4001,10,400
67.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल1,52,365/-50 मी. के लिए 1,55,2501,55,250
77.5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल1,54,755/-50 मी. के लिए 1,41,7501,41,750
810 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल2,44,543/-50 मी. के लिए 2,07,0002,07,000
910 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल2,45,795/-50 मी. के लिए 1,89,0001,89,000

पीएम कुसुम के फायदे

  • PM Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों को बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा
  • इस योजना के अंतर्गत किस को अपने खेत में एक सोलर पंप लगवाने का मौका प्राप्त होगा
  • किसान अगर इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवाते हैं तो ऐसी स्थिति में उनका 90% की subsidy Government की तरफ से दी जाएगी और 10% कुल लागत का केवल देना पड़ेगा
  • सिंचाई का साधन उपलब्ध होने के कारण खेत में फसल अच्छी लगेगी
  • किसान की इनकम में भी वृद्धि होगी

आवश्यक दस्तावेज

  • किसान कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लाभार्थी कौन होंगे

PM Kusum Yojana के अंतर्गत उन सभी किसानों को लाभ मिलने वाला है जो individual किस है अथवा किसी किसान के समूह अथवा यहां पर जो पंचायत के रूप में जितने भी किसान हैं उन सभी को यहां पर जल उपयोगकर्ता संघ जिस भी भूमि पर परियोजना स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है

वह भूमि 5 किलोमीटर के अंदर ही होनी चाहिए तब पश्चात ही आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा तथा जिस भी आवेदक के द्वारा आवेदन किया जा रहा है उनके नाम पर जमीन का मलकाना हक होना चाहिए

सोलर पंप पर 90 फीसदी subsidy का ऑफर

PM Kusum Yojana के अंतर्गत अगर आप सोलर पंप लेते हैं सिंचाई करने के लिए तो ऐसी स्थिति में आपको 90% की subsidy Government के द्वारा प्रदान की जाती है जहां पर कुल लागत का 10% आपको payment करने होते हैं जहां पर Government स्कीम के अंतर्गत 60% का अनुदान प्रदान करती है और 30% का लोन आपको दिलाता है

जो की कुल मिला करके 90% की subsidy के साथ में आपका यह सोलर पंप देखने के लिए मिलता है जो कि कई सारी कैटेगरी में होती है और इन सभी क्रांतिकारी की अलग-अलग रूप से सोलर पंप देखने के लिए मिल सकते हैं जो की अलग-अलग वेरिएंट के देखने के लिए मिलेंगे यह हमें घरों से पात्रता के ऊपर निर्भर करता है

पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • पीएम कुसुम योजना को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html पर जाना है जाने के बाद और सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 25
PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई 8
  • उसके बाद आप सबको ऊपर loan application फॉर्म पर क्लिक करना है
image 26
PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई 9
  • क्लिक करने के बाद आप सबके सामने एक इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसको दिए गए फार्म के मुताबिक उचित रूप से भर देना है
image 27
PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई 10
  • उसके बाद आप लोगों को अपलोड डॉक्युमेंट्स पर क्लिक कर देना है
image 29
PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई 11
  • फिर उसके बाद आप लोगों को नीचे कैप्चर भर देना है
image 28
PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई 12
  • नीचे सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते ही अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा
image 30
PM Kusum Yojana; सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें अप्लाई 13

इस प्रकार से ऊपर बताई गई स्टेप के माध्यम से आपकी जो registration और apply करने की स्थिति है वह पूरी तरह से कंप्लीट हो जाती है अब 5 से 7 दिन के बाद में आप उनकी स्थिति को जांच सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपको मिलेगा या नहीं मिलेगा इनमें थोड़ा सा टाइम लग सकता है लेकिन आपका अगर information सही से है और एप्लीकेशन अप्रूव हो जाती है तो आपको इसमें लाभ प्राप्त होने की संभावना अधिक है

read more: Mukhya Mantri Lok Sevak Arogya Yojana 2024: LSAY How To Login

Leave a Comment