PM Mudra Loan Yojana Apply Online; लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

PM Mudra Loan Yojana काफी ज्यादा दिनों से चल रहा है कई सारे लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ले सकते हैं क्योंकि यह योजना आपके उद्यम करने के लिए ही लोन प्रदान करती है

जो की काफी ज्यादा काम interest पर और बेहतरीन subsidy के आधार पर आपको loan प्रदान किया जाता है हालांकि Eligibility क्या है और किस प्रकार से आप प्रधानमंत्री मुद्रा Loan योजना के अंतर्गत apply करेंगे नीचे guidance दी गई है जिनको जरूर पढ़ें

पीएमईजीपी ऋण के लाभ

  • आपके गैर कृषि उद्यम है अथवा सूक्ष्म उद्यम और एक मध्यम उद्यम को start करने के लिए बेहतरीन मौका प्रदान करती है
  • PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत अथवा प्रधानमंत्री Employment Generation Program के अंतर्गत आपको ₹50000 से लेकर के 10 लख रुपए तक का लोन प्राप्त होता है
  • वहीं पर अगर हम बात करें तो PMEGP योजना के अंतर्गत लाभ लेते हैं तो आपको आठवीं का marksheet लगेगी और 10 लख रुपए से ऊपर का भी लोन प्राप्त होगा

किसी भी चीज के निर्माण को लेकर के अथवा Service को लेकर के आपके दिमाग में business idea है तो उसके लिए Government पैसे दे रही है लोन के आधार पर आप आसानी के साथ में अपने business की शुरुआत कर सकते हैं

Read More:UP SAMBHAV Portal 2024; ऑनलाइन शिकायत और पात्रता

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कितना लोन मिलेगा?

प्रधानमंत्री मुद्रा loan योजना के अंतर्गत आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है जितने से इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन प्रकार का लोन प्राप्त होता है जो कि नीचे तालिका में दिए गए हैं

loan typeलोन की राशि
शिशु₹50,000 तक
किशोर₹50,000 से ₹5 लाख तक
तरुण₹5 लाख से ₹10 लाख तक

पात्रता मापदंड

  • व्यक्ति start अप तथा व्यवसाय के मालिक और उद्यमी के साथ होने पर apply करने का मौका प्राप्त होगा
  • आप इस क्षेत्र के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं जिस क्षेत्र में आपको अपना अनुभव हो
  • साथी में महिला उद्यमी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए भी आवेदन करने की खुली छूट दी गई है
  • आवेदन करता का उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए और 65 साल तक apply कर सकता है
  • 65 साल से अधिक उम्र वाले इस लोन के लिए बिल्कुल भी eligible नहीं होंगे
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी अन्य जगह से subsidy का लोन न प्राप्त हो रहा हो तो ज्यादा बैटर होगा
  • इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपके पास एक बेहतर business idea होना चाहिए तथा उसमें आपकी Experience कितने साल की है सही document को भी Inter करना होगा

आवश्यक दस्तावेज़

  1. मान्य फोटो पहचान प्रमाण पत्र।
  2. वर्तमान पते का प्रमाण पत्र।
  3. आय का प्रमाण – आय के नवीनतम ITR वित्तीय दस्तावेज।
  4. पिछले 6 महीनों का बैंक बयान।
  5. ऋण आवेदन पत्र।
  6. निवास / कार्यालय के स्वामित्व का प्रमाण।
  7. व्यवसाय की सततता का प्रमाण पत्र।
  8. व्यापार संदर्भ।

पीएम मुद्रा लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको https://www.jansamarth.in/home Website पर जाना होगा
  • वहां पर आपको registration वाले बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में आपको अच्छी तरह से मोबाइल नंबर और अन्य अन्य कई डॉक्यूमेंट लिखकर रजिस्टर करें
image 226
  • आपके सामने यहां पर नया फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा
image 247
  • और फिर उसके बाद में कैप्चा को फिलप करना है और गेट ओटीपी वाले बटन पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद में आपके सामने एक टर्म और कंडीशन का फॉर्म ओपन होगा उसको पढ़ना है
  • अपने login कंप्लीट करने के बाद में कुछ इस प्रकार से डैशबोर्ड ओपन होगा
image 248
  • आप जब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको business एक्टिविटी लोन वाले क्षेत्र में जाना है और चेक एलिजिबिलिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
image 249
  • आपको business टाइप सेलेक्ट करना है जहां पर other business लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
image 250
  • यहां पर यह वाला फॉर्म आपको सही तरीके से भरना है जो कि आपका एलिजिबिलिटी चेक करके बता देगा कि आपको मिलेगा या नहीं
image 251
  • यहां पर आपको अपने एलिजिबिलिटी चेक करना है और कैलकुलेट कर लेना है
image 252
  • कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार से देखने के लिए मिलेगा कि आप ज्यादा से ज्यादा कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं मंथली एमी क्या होगी और लोन का टाइप क्या होगा यह सारी चीज देखने के बाद में आपको सीधा प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है
image 253
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना होगा
  • उसके बाद में अपना पैन कार्ड का वेरिफिकेशन करनी होंगे
  • फिर जो उद्यम है उसमें किसी भी प्रकार की कैसे इंडिविजुअल रूप से नहीं होने चाहिए
  • पैन कार्ड वेरिफिकेशन करना होता है
  • उसके बाद में आपको सेल की डिटेल उचित तरीके से भरनी है
  • और फिर अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरना है
  • कितना सब डिटेल हो जाने के बाद में आपको सीधा प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है
  • और फिर उसके बाद में आपका फॉर्म एप्लीकेशन पूरी तरह से कंप्लीट हो जाता है
  • इस प्रकार से आप सबमिट करेंगे तो आपको एक रिसीविंग भी प्राप्त होगी उसको प्रिंट आउट कर लेना है अथवा स्क्रीनशॉट लेनी है
  • और इस प्रकार से आपका मुद्रा लोन के लिए apply करना स पर registration `कंप्लीट हो जाती है

हेल्पलाइन नंबर

National Toll-Free Number

  • 1800 180 1111
  • 1800 11 0001

Read More: UP SAMBHAV Portal 2024; ऑनलाइन शिकायत और पात्रता

सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें

Official PM Mudra Yojana Websitemudra.org.in
Apply for Mudra Loanapply for mudra loan ON mudra.org.in
PM Mudra Yojana GuidelinesPM Mudra Yojana Guidelines ON mudra.org.in

Leave a Comment