Rajasthan Tarbandi Yojana 2024; ऑनलाइन एप्लीकेशन, राजस्थान तारबन्दी योजना फॉर्म

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 राजस्थान के Governor के द्वारा शुरू किया गया है बता दे कि यहां पर छोटे एवं बड़े किसानों को तारबंदी जिनकी खेतों में नहीं है उनके खेतों में काफी ज्यादा भारी नुकसान होती है जहां पर पशुओं और जानवरों के चलते

उनके खेत की काफी ज्यादा अधिक फसल बर्बाद होती है जेंट्स के चलते उनको या तो फिर खेत में ही सारा दिन रहना पड़ता है या फिर वह उनका प्रबंधन करें क्योंकि वित्तीय रूप से सहायता provide करने के लिए Government ने इस योजना को शुरू किया है जो कि इस योजना में मुख्य रूप से देखने के लिए मिलती है कि Government आपके खेत में तारबंदी करने के लिए विद्या सहायता provide करने वाली है कितना provide करेगी आपको नीचे इनफॉरमेशन दिया गया है

राजस्थान ताराबंदी योजना 2024

राजस्थान तारबंदी योजना शुरूआत किया गया है जिसके अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को 400 मीटर में तारबंदी करने की सब्सिडी Government के द्वारा provide किया जा रहा है जहां पर Government 50% का सब्सिडी कुल खर्च का देने वाली है आप अगर किसान है तो आकर खेत में तारबंदी करना चाहते हैं तो आपका जितना भी खर्चा लगता है उसका 50% तक का Government सब्सिडी provide करेगी जो कि कम से कम ₹40000 तक देने का वादा करती है

यहां राजस्थान तारबंदी योजना 2024 के विवरण को एक तालिका में प्रस्तुत किया गया है:

read more: How to see Uttar Pradesh Family Register Nakal; यूपी परिवार नॉटी रजिस्टर 2024

बिंदुविवरण
योजना का नामराजस्थान तारबंदी योजना 2024
शुरुआतराजस्थान के गवर्नर द्वारा
उद्देश्यछोटे एवं सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान कर खेतों की तारबंदी करना
लाभार्थीछोटे एवं सीमांत किसान
सब्सिडी400 मीटर तक की तारबंदी पर कुल खर्च का 50% (कम से कम ₹40,000)
बजट₹8 करोड़
मुख्य लाभफसल में वृद्धि, आर्थिक स्थिति में सुधार, जानवरों से फसल की सुरक्षा
पात्रता– राजस्थान का निवासी
– 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन
– छोटे और सीमांत किसान
आवश्यक दस्तावेज– आधार कार्ड
– पहचान पत्र
– निवास प्रमाण पत्र
– राशन कार्ड
– जमीन की जमाबंदी
– शपथ पत्र
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज फोटो
– बैंक खाता पासबुक
आवेदन प्रक्रिया– ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं: rajasthan.gov.in
– किसान नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें
– जन आधार पर क्लिक करें और विवरण भरें
– मोबाइल नंबर सत्यापित करें
– कृषि सब्सिडी पर क्लिक करें
– तारबंदी के लिए आवेदन करें
– जानकारी भरें और सबमिट करें
संपर्क जानकारीऑफिशल वेबसाइट: rajasthan.gov.in

उद्देश्य है राजस्थान ताराबंदी योजना

राजस्थान तारबंदी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि छोटे एवं सीमांत किसानों के खेत में जो तारबंदी की वजह से नुकसान हो रहे हैं उनकी फसल बेकार हो रही है और जानवरों के चलते बेकार किया जा रहा है जिसके चलते हुए अपने खेत में तारबंदी करना चाहते हैं लेकिन उनके पास वित्तीय रूप से सहायता नहीं है तो उनकी वित्तीय रूप से तारबंदी के अनुरूप सहायता provide करने के लिए Government इस योजना का शुरूआत किया है जो की मुख्य उद्देश्य यही है कि छोटे एवं सीमांत किसानों के खेत में तारबंदी करना और तारबंदी करने में उनकी आर्थिक रूप से मदद करना

राजस्थान तारबंदी योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान तारबंदी योजना का सबसे बड़ा लाभ छोटे एवं सीमांत किसान को देखने के लिए मिलने वाला है
  • 400 मीटर तक की तार का सब्सिडी Government provide करने वाली है
  • तारबंदी करने के उपरांत जितना भी खर्चा आएगा उसका 50 परसेंट Government पे करेगी
  • कम से कम Government ₹40000 प्रत्येक आवेदन पर देने का वादा करती है
  • इस योजना के अंतर्गत 8 करोड रुपए का बजट पारित किया गया है
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के बाद में फसल में वृद्धि होगी
  • आर्थिक स्थिति में सुधार होगा

राजस्थान ताराबंदी योजना 2024 के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान राजस्थान का निवासी होना चाहिए
  • किसान के पास में 0.5 हेक्टेयर की कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए
  • यह लाभ केवल सीमांत और छोटे किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है

राजस्थान तारबंदी योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जमीन की जमाबंदी 
  • शपथ पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

राजस्थान तारबंदी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • राजस्थान तारबंदी योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आप सबके सामने उसका होम पेज ओपन होगा
image 363
  • उसके बाद किसान नागरिक लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 364
  • क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आप सबको जन आधार पर क्लिक करना है
image 365
  • भरने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते हैं
image 366
  • फिर उसके बाद आप सबके सामने एक इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर सत्यापित कर देना है
image 367
  • फिर उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
  • उसके बाद आप लोगों को आवेदन करने पर क्लिक करना है
image 368
  • क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आप सबको कृषि सब्सिडी पर क्लिक करना है
image 369
  • क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें तारबंदी पर क्लिक करें
image 370
  • उसके बाद पंजीयन का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
image 371
  • फिर आप सबको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
image 372
  • उसके बाद आपका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा

यहां पर आप लोगों को सपोर्ट इनफार्मेशन दे दिया गया है तो आप लोग राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत प्राप्त करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी के साथ में आवेदन कर सकते हैं जो कि आपको ऑफिशल वेबसाइट rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे

read more: BC Sakhi Yojana Registration; (बीसी सखी योजना) ऑनलाइन पंजीकरण, यूपी बैंकिंग सखी

Leave a Comment