solar agriculture आजीविका योजना के अंतर्गत राजस्थान की Government किसानों के लिए solar system लगाने का एक काफी ज्यादा बड़ा मौका दे रही है जहां पर आपको 30% की सब्सिडी Government के द्वारा प्रदान की जाएगी यह योजना काफी ज्यादा अधिक उपयोगी हो सकता है
उन किसानों के लिए जो लोग के पास में बंजर जमीन है अथवा ऐसी जमीन है जहां पर पानी की सुविधा नहीं है ऐसी स्थिति में सोलर एनर्जी का उपयोग करके जबरदस्त पानी डालने के साथ में सिंचाई का साधन एकत्रित कर सकते हैं तो अगर आपके पास में कुछ इस प्रकार की जमीन है तो इसके लिए आप इस योजना का कैसे लाभ प्राप्त करेंगे और कैसे अप्लाई करेंगे आपको नीचे इनफॉरमेशन दी गई है
सौर कृषि आजीविका योजना के उद्देश्य
solar agriculture आजीविका स्कीम का मुख्य उद्देश्य है उन किसानों को लाभ देना जिनके पास में बंजर जमीन उपलब्ध है अथवा वहां पर सिंचाई का साधन बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है
जिसके लिए खेत की सिंचाई करने और पानी की को उपलब्ध कराने के लिए solar system Government के द्वारा बिठाया जा रहा है जिसमें आर्थिक रूप से Government इस योजना के अंतर्गत किसानों का बड़ी मदद करने का फैसला करती है
महत्वपूर्ण तालिका
read more: Samagra Gavya Vikas Yojana 2024; समग्र गव्य विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म
विशेषता | लाभ |
---|---|
बंजर जमीन के लिए सब्सिडी | सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 30% की सब्सिडी बंजर जमीन पर solar system लगाने के लिए |
सिंचाई का साधन | solar system के जरिए सिंचाई के साधन की प्राप्ति |
आर्थिक मदद | सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना |
खेत की उत्पादकता का बढ़ावा | सिंचाई के साधन के अभाव में भी बेहतर उत्पादकता की उम्मीद |
अनुदान की सुविधा | 30% की सब्सिडी के माध्यम से सिंचाई के लिए solar system इंस्टॉल कराने पर अनुदान की सुविधा |
पात्रता मापदंड | राजस्थान के निवासी, बंजर जमीन या सिंचाई की सुविधा के अभाव में पात्र होना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें |
खट्टा कृषि जैव विविधता योजना के लाभ
- सौर कृषी आजीविका योजना का सबसे बड़ा बेनिफिट है कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को solar system से जुड़ी सिंचाई का साधन प्राप्त होगा
- जो सौर ऊर्जा से चलने वाला सिंचाई का साधन आपके खेत पर लगेगा उसमें जितना भी लागत लगता है उसका 30% की सब्सिडी Government के द्वारा प्रदान की जाएगी
- सौर ऊर्जा खेत में इंस्टॉल करने के लिए Government आर्थिक रूप से मदद करती है
- सिंचाई का साधन खराब जमीन पर होने पर बेहतरीन फसल उपज की अपेक्षा की जा सकती है
सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए शुल्क
इस योजना के अंतर्गत आपको solar system प्रदान किया जाएगा जो की खास करके आपकी खेत की सिंचाई के लिए दी जाती है जहां पर लगभग पांच एकड़ से नीचे जमीन के लिए तीन एचपी का मोटर दिया जाता है और 5 एकड़ से ऊपर जमीन है तो उसके लिए पांच एचपी का मोटर देखने के लिए मिलने वाला है
हालांकि इस योजना के अंतर्गत आपको फ्री में तो नहीं मिलेगा लेकिन आपको 30% का पैसा नहीं देना पड़ेगा यानी कि Government इस योजना के अंतर्गत लगाए गए लागत में 30% का अनुदान किसानों को प्रदान करती है तो मान
लीजिए कि अगर आपका ₹10000 में solar system आता है तो आपको केवल ₹7000 ही देने होंगे बाकी ₹3000 Government के द्वारा payment किया जाएगा तो इस योजना के अंतर्गत काफी ज्यादा बड़ा लाभ होगा अगर आप एक बड़ी solar system लगाना चाहते हैं तो
खट्टा कृषि जैव विविधता योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए
- आवेदक के पास अगर बंजर जमीन है तो इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं
- आवेदक के पास में अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए अथवा वह जमीन का मालिक होना चाहिए
- किसी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
- खेत की खतौनी के कागजात
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
- राजस्थान solar agriculture को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले official website https://www.skayrajasthan.org.in/OuterHome/Index Website पर जाने के बाद कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा
- फिर आप सबके सामने एक प्रस्तुत लोकेशन वाले Option पर Click करना है Click करते ही कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा उसके बाद इसे उचित रूप से भर देना है अपने जिले का नाम और मंडल का नाम भरने के बाद आप सबको सर्च वाले बटन पर Click करना है
- उसके बाद आप सबको यहां पर लोगों registration Option पर Click करना है
- फिर उसके बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा जिसे आप सबको registration वाले Option पर Click करना है Click करने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का interface open हो जाएगा
- जिससे उचित रूप से भर देने के बाद सबमिट वाले बटन पर Click करना है उसके बाद आप सब लोग भी इस फॉर्म को किसी भी सीएससी पर जाकर भर सकते हैं
महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें
official website | Click Here |
apply | Click Here |
read more: Jharkhand State Crop Relief Scheme 2024; किसानों का पंजीकरण कैसे करें, पात्रता एवं लाभ