UP Kaushal Satrang Yojana 2024; ऑनलाइन एप्लीकेशन उप कौशल सतरंग योजना

उत्तर प्रदेश में भर्ती बेरोजगारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश Government ने कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जो कि हर एक जिले में लगभग उपलब्ध कराया गया है साथी में उप कौशल सतरंग योजना भी चलाया जा रहा है

इसके अंतर्गत skill develop करने का प्रशिक्षण यहां पर Government के द्वारा फ्री में दिया जाता है और फिर उसके बाद में नौकरी भी प्रदान की जाती है जो लोग जितना ज्यादा अच्छी तरीके से यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हैं उनको इस आधार पर अथवा उनकी योग्यता के आधार पर उनको नौकरी भी देने के लिए Government अग्रसर है

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 के बारे में

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी किया गया है जहां पर उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को skill develop करके तथा

उनकी बेहतरीन प्रशिक्षण होने के बाद में उनको नौकरी प्रदान करना अथवा रोजगार प्रदान करना इस योजना के अंतर्गत प्रावधान रखा गया है जिसके बाद में जो लोग इसमें registration हुए हैं उनको Government की तरफ से आए दिनों में तरह-तरह के लाभ भी प्राप्त होते रहते हैं

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 का अवलोकन

kausal trang yojana 2020 741x486 1
UP Kaushal Satrang Yojana 2024; ऑनलाइन एप्लीकेशन उप कौशल सतरंग योजना 3

Read more: Har Ghar Nal Scheme 2024; ऑनलाइन आवेदन (हर घर नल योजना), आवेदन पत्र

योजना नामयूपी कौशल सतरंग योजना 2024
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना
उनकी skill develop करने के बाद में ही रोजगार प्रदान करना
योजना मुख्य फायदेबेरोजगारी कम होगी
पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी अथवा रोजगार मिलेगी
देश की जीडीपी में वृद्धि
लोगों को फ्री में स्केल से सीखने को मिलेगे
प्रशिक्षण होने के बाद नौकरी प्राप्ति
योजना की अंतिम तिथिN/A
आवेदन की प्रक्रियानजदीकी कार्यालय में जाएं
कौशल सतरंग योजना का फॉर्म भरें
उचित डॉक्यूमेंट्स सहित आवेदन जमा करें
अप्लाई सफलतापूर्वक होगा
हेल्पलाइन नंबर0522-4944200

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंगी योजना का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना साथी में उनकी skill develop करने के बाद में ही उनका रोजगार प्रदान करने का काम Government करने वाली है क्योंकि यहां पर कई सारे लोग अपने पाठ्यक्रम तो पढ़कर तैयार हो गए हैं लेकिन उनके अंदर कोई भी स्किल नहीं है जिसके चलते उन्हें कहीं पर भी कोई भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है

जिसके चलते उनका रोजगार चाहिए और फिर Government ने इस योजना के अंतर्गत उनको पहले skill develop करने के बाद में ही उनको नौकरी अथवा रोजगार दिलाएगा जो कि उनकी योग्यता के अनुसार होगा इसकी उसे डेवलपमेंट का जो कोर्स होता है वह उनकी कौशल विकास केंद्र के माध्यम से की जाएगी जहां पर आप जाकर के कर सकते हैं चार से 6 महीने का कोर्स मुख्य रूप से देखने के लिए मिलता है

7 स्चेमेस अंडर कौशल सट्रॉन्ग योजना

  1. सीएम युवा हब योजना
  2. मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना
  3. जिला कौशल विकास योजना
  4. तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना
  5. प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना
  6. रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग (RPL)
  7. तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU

यहां पर आपको जो कौशल शतरंज योजना देखने के लिए मिलती है इसमें मुख्य रूप से आपके साथ योजना देखने के लिए मिलती है इन सात योजनाएं एक साथ में ही काम करने वाले हैं जिसमें से कम युवा हब योजना देखने के लिए मिलती है

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को शिक्षा दिया जाएगा जिसमें 1200 करोड रुपए का बजट पास किया गया है वहीं पर जिला कौशल विकास योजना और इस प्रकार से ऊपर लिस्ट में दिए गए जिसमें आपको 7 योजनाएं इस स्कीम के अंदर देखने के लिए मिलती है

यूपी कौशल सतरंग योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश कौशल शतरंज योजना के चलते बेरोजगारी कम होगी
  • पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी अथवा रोजगार मिलेगी
  • देश की जीडीपी में भी वृद्धि देखने के लिए मिलने वाली है
  • लोगों को फ्री में स्केल से सीखने को मिलेंगे
  • प्रशिक्षण होने के बाद में वह आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
  • तथा शिक्षा के लिए तरह-तरह की योजनाओं को इस योजना के साथ में लाभ मिलेगा

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2024 के दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • कौशल सतरंग योजना सरकार द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं लॉन्च किया गया है
  • आवेदन करने के लिए नजदीकी कार्यालय में जाएं
  • वहां से कौशल सतरंग योजना का फॉर्म
  • जिसमें मांगी गई डॉक्यूमेंट को उचित रूप से
  • दिन उसके बाद आपका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा

संपर्क करें

  • Toll Free Helpline Number : 0522-4944200

यहां पर आपको टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0522-4944200

Read more: Madhya Pradesh Unemployment Allowance 2024; बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें


Leave a Comment