Uttar Pradesh Labor Department; श्रमिक पंजीकरण @ upbocw.in, आवेदन की स्थिति

Uttar Pradesh Labor Department Portal चलाया जा रहा है जहां पर उत्तर प्रदेश के सभी कर्मी का Management किया जाता है चाहे फिर वह उन Organization से जुड़े हो या फिर उनकी कहीं पर Organization से जुड़कर काम कर रहे हैं उन सभी को यहां पर तरह-तरह की facility provide की जाती है

जैसे कि उत्तर प्रदेश Department के तरफ से अगर कोई भी योजना चलाया जा रहा है अथवा उनके तरफ से कोई भी अनुदान या सब्सिडी provide की जाती है तो ऐसी स्थिति में यहां पर register सभी वर्कर्स को तत्काल लाभ provide करने का सुविधा रखा गया है कैसे आप इस योजना के अंतर्गत apply करेंगे इस Portal पर और इस Portal के कौन-कौन से लाभ है सारी Information यहां पर देखने के लिए मिलने वाली है

यूपीबीओसीडब्ल्यू Portal 2024

उत्तर प्रदेश लेबर Department Portal का मुख्य उद्देश्य है जहां पर अन्य पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग तथा अन्य सभी उन Organization वर्कर्स और मजदूरों का डाटा अपने पास में रखना है जिनके लिए जितनी भी योजनाएं Government के द्वारा चलाए जाएंगे

वह सभी योजना में उनका डायरेक्ट लाभ provide किया जाएगा और इसके अलावा अगर आप यहां पर registration करते हैं तो एक कर्मी के रूप में Government के पास में आपका एक संगठित डाटा उपलब्ध होगा जिसके चलते कहीं पर कार्य होने पर अथवा उसका कोई भी लाभ देने योग्य व्यक्ति को तत्काल लाभ provide कर दिया जाएगा

तालिका प्रस्तुत की गई है:

read more: Antyodaya Anna Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन, अंत्योदय अन्न योजना

विभागविवरण
पोर्टल का नामउत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट पोर्टल (UPBOCW)
मुख्य उद्देश्य– सभी श्रमिकों का डेटा संकलित करना
– योजनाओं का लाभ सीधे पंजीकृत श्रमिकों को प्रदान करना
– श्रमिकों को प्रशिक्षण और उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करना
लाभ– पंजीकृत श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ
– श्रमिकों का एक संगठित डेटा होना
– श्रमिकों को प्रशिक्षण और रोजगार सहायता
आवश्यक दस्तावेज– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– बैंक पासबुक
– पासपोर्ट साइज फोटो
– मोबाइल नंबर
पात्रता मानक– उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
– सभी जरूरी दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए
– उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
– श्रमिक अथवा मजदूर होना चाहिए
पंजीकरण प्रक्रिया1. उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें
3. खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें
5. सफलतापूर्वक पंजीकरण होने पर एक संदर्भ संख्या प्राप्त करें
पंजीकरण स्थिति जांचें1. उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. होम पेज पर ‘पंजीकरण नवीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें
3. अपना संदर्भ संख्या दर्ज करें और स्थिति जांचें
संपर्क जानकारी– हेल्पलाइन नंबर: +91-755-2767927

यूपी श्रमिक पंजीकरण UPBOCW का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश लेबर registration का मुख्य उद्देश्य है कि Government के पास में सभी मजदूर चाहे वह organisation में काम कर रहे हो या फिर उन organisation में काम कर रहे हो उन सभी का registration यहां पर उपलब्ध कराना हो यहां पर वर्कर्स को Training भी दी जाती है

और फिर उनका यथोचित उनके योग्यता के अनुसार रोजगार अथवा नौकरी भी provide करने की कोशिश इस इस Portal के माध्यम से जारी होती है बता दे कि यहां पर शैक्षिक अथवा प्रशिक्षण भी किया जाता है मजदूरों का फिर उसके बाद में उनकी जब प्रशिक्षण कंप्लीट हो जाती है तो उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी भी provide की जाती है

यूपीबीओसीडब्लू Portal पर पंजीकरण कार्य लाभार्थी सूची

Registered कर्मी की जो Beneficiary लिस्ट है वह आपको देखने के लिए सीधा स्कीम वाले क्षेत्र में जाना है उसके बाद में आप अपने मंडल और जिला तहसील के साथ में अपना ग्राम पंचायत सिलेक्ट करेंगे तो यहां पर जो Beneficiary लिस्ट है वह आपको देखने के लिए मिल जाएगी और इस प्रकार से आप Official वेबसाइट यूपी labour.gov.in के माध्यम से भी देख सकते हैं

यूपी श्रमिक पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आने जरूरी डॉक्यूमेंट

यूपीबीओसीडब्ल्यू पंजीकरण हेतु पात्रता

  • उत्तर प्रदेश लेबर Department में registration करने के लिए उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
  • यहां पर registration के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
  • उत्तर प्रदेश लेबर Department में registration के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • यहां पर अगर आपके पास में कोई स्किल नहीं है तो स्किल प्रशिक्षण के लिए भी registration कर सकते हैं
  • यहां पर registration करने के लिए श्रमिक अथवा मजदूर होना चाहिए

यूपीबीओसीडब्ल्यू Portal पर श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया

  • UPBOCW Portal​ ऑनलाइन registration करने के लिए सबसे पहले आप सबको Official वेबसाइट पर जाने के बाद उसका होम पेज ओपन हो जाएगा
image 505
  • उसके बाद में आप सबको न्यू registration वाले बटन पर क्लिक करना है
image 506
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
  • भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • क्लिक करने के बाद आपका registration सफलतापूर्वक हो जाएगा

श्रमिक पंजीकरण आवेदन की स्थिति कैसे जांचें?

  • registration पंजीकरण की सूची देखने के लिए सबसे पहले आप सबको Official वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आप सबके सामने को एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा
image 507
  • उसके बाद आप सबको पंजीकरण नवीकरण पर किए वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 508
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
  • उसके बाद आपका स्टेटस आसानी तरीके से चेक हो जाएगा

read more: MP Rojgar Panjiyan Registration 2024; एमपी रोजगार पंजीकरण @mprojgar.gov.in

Leave a Comment