Atal Groundwater Scheme 2024 Government के द्वारा चलाए जा रहा है इस योजना के अंतर्गत 6000 करोड रुपए का invest करने का प्रावधान रखा गया है जिनमें से कहा जा रहा है कि Government केंद्र Government के द्वारा 3000 करोड़ का invest किया जाएगा और 3000 करोड़ वर्ल्ड बैंक के द्वारा किया जाएगा New India में पानी की वाटर लेवल धीरे-धीरे नीचे जा रही है
जिसके चलते लोगों की चिंता का विषय होता जा रहा है क्योंकि यहां पर जब पानी का लेवल ज्यादा नीचे चला जाएगा तो फिर लोगों को पानी के लिए काफी ज्यादा अधिक प्रॉब्लम उठाना पड़ेगा क्योंकि जल ही जीवन है ऐसा
आपने सुना ही नहीं बल्कि महसूस भी किया होगा खास करके अभी पानी का वाटर लेवल नीचे चले जाने क्या अंतर्गत लोगों को पानी मिलाने में काफी ज्यादा अधिक प्रॉब्लम और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्या है यह योजना और कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं और किन-किन क्षेत्रों के लिए इसका लाभ प्रदान किया जाएगा आपके यहां पर इनफॉरमेशन दी गई है
एबट एफ. अटल, 2024 में काटा गया तीतर
अटल भूजल योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया जो की उनका कहना था कि जल संसाधन को लेकर के अटल काफी ज्यादा अधिक करीब थे वहीं पर देखने के लिए मिलता है कि अटल भूजल योजना जल संसाधन को बढ़ाने के ऊपर काम करेगी चाहे वह फिर नदी का विकास हो अथवा नल का विकास और नहर का विकास के साथ में अन्य कई सारी प्रकार की जल संसाधनों का विकास करने अथवा वाटर लेवल को ऊपर लाने और पानी न वेस्ट होने के ऊपर जोर देगा
अटल भूजल योजना 2024 अवलोकन
Read more: Karnataka Yuva Nidhi Scheme 2024 – Eligibility, Benefits, Online Apply
विवरण | जानकारी |
---|---|
योजना का नाम | अटल भूजल योजना 2024 |
उद्देश्य | गिरते जल स्तर को ऊपर लाना, जल संसाधनों का निर्माण और संरक्षण |
कुल निवेश | 6000 करोड़ रुपये |
केंद्र सरकार का योगदान | 3000 करोड़ रुपये |
विश्व बैंक का योगदान | 3000 करोड़ रुपये |
लाभ | जल स्तर में वृद्धि, जल संसाधनों का विकास, सिंचाई के लिए पानी |
उपलब्ध, आर्थिक विकास | |
लाभार्थी | ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के निवासी, विशेषकर किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
ऑनलाइन आवेदन | ataljal.mowr.gov.in |
आवेदन के चरण | – वेबसाइट पर जाएं – रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करें – मांगी गई जानकारी भरें – सबमिट करें |
MIS लॉगिन प्रक्रिया | – वेबसाइट पर जाएं – MIS लॉगिन आइकन पर क्लिक करें – जानकारी भरें – लॉगिन करें |
शिकायत की स्थिति जाँच | – वेबसाइट पर जाएं – गिरीवंश आइकन पर क्लिक करें – ग्रिवेन्स स्टेटस आइकन पर क्लिक करें – ग्रिवेन्स आईडी नंबर डालें – स्टेटस चेक करें |
संपर्क जानकारी (उत्तर प्रदेश) | 9455685002, 7007355085 |
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट | ataljal.mowr.gov.in |
अटल भूजल योजना का उद्देश्य
अटल Groundwater Scheme का मुख्य उद्देश्य है जमीन के नीचे वाटर लेवल को ऊपर लेकर आना क्योंकि बीच से कुछ वर्षगत में भारत में कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर वाटर लेवल काफी ज्यादा अधिक नीचे चले गए हैं चाहे फिर वह गांव और काशन के माध्यम से देखा जाए या फिर शहरों के माध्यम से वाटर लेवल नीचे जाने के वजह से लोगों को पानी मिल पाना काफी ज्यादा अधिक मुश्किल हो सकता है
जिसके चलते आगे की चिंता व्यक्त करते हुए इस योजना की शुरूआत किया गया है जहां पर लागत का 50% का पैसा Government देने का वादा भी कर रही है हालांकि यह योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वाटर लेवल को कैसे भी करके ऊपर लाना और मुख्य रूप से कई सारे जल संसाधन का निर्माण करना
अटल भूजल योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- अटल भूजल योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वाटर लेवल को ऊपर लेकर आना
- इस योजना के अंतर्गत पानी का लेवल ऊपर आएगा
- जल संसाधन के निर्माण किए जाएंगे
- सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा
- 6000 करोड़ इस योजना के अंतर्गत invest किए जाएंगे
- 3000 करोड़ वर्ल्ड बैंक के द्वारा दिया जाएगा
- 3000 करोड़ केंद्र सरकार के द्वारा लगाया गया है
अटल भूजल योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- अटल भूजल को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://ataljal.mowr.gov.in/ कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
- उसके बाद गिरिवंश वाले आइकन पर क्लिक करना है
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले आइकन पर क्लिक करना है
- फिर एक न इंटरफेस ओपन हो जाएगा तुम्हें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर दें
- भरने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते हैं
क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
एमआईएस लॉगिन प्रक्रिया
- अटल भूजल योजना MIS login को login के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://ataljal.mowr.gov.in/ कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
- उसके बाद MIS login वाले आइकन पर क्लिक करना है
- फिर एक न इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरें
- भरने के बाद लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपका लॉगिन सफलतापूर्वक हो जाएगा
अटल शिर्ड योजना प्रक्रिया के साथ शिकायत की स्थिति की जाँच करें
- अटल भूजल योजना grievance status को चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://ataljal.mowr.gov.in/ कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
- उसके बाद गिरिवंश वाले आइकन पर क्लिक करना है
- उसके बाद grievance स्टेटस वाले आइकन पर क्लिक करना है
- फिर एक न इंटरफेस ओपन हो जाएगा grievance आईडी नंबर डालकर
- गेट स्टेटस आइकन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपका स्टेटस सफलतापूर्वक चेक हो जाएगा
वाटर लेवल नीचे चला गया है इसके लिए अगर रजिस्ट्रेशन इफेक्ट अप्लाई करना चाहते हैं इस योजना के अंतर्गत तो आपके ऊपर दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं जहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप चीजों को समझाया गया है
सम्पर्क करने का विवरण
अटल भूजल योजना उत्तर प्रदेश में 9455685002, 7007355085 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हालांकि यह जो नंबर दिया गया है यह अटल जल योजना की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से दिया गया है तो आप यहां से संपर्क कर सकते हैं और पूछी जानकारी को एकत्रित कर सकते हैं
Read more: Haryana RTE Admission 2024-25: Eligibility Criteria, Benefits and Features