Haryana Free Passport Scheme 2024; ऑनलाइन आवेदन

Haryana Free Passport Scheme 2024 के अंतर्गत यहां पर छात्रों को हरियाणा Government के द्वारा Free में Passport प्रदान किया जाता है जो लोग अपनी पोस्ट graduation complete कर चुके हैं और उसकी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए Government डिग्री के साथ में Free का पासवर्ड भी प्रदान करती है

जो कि छात्रों की पढ़ने लिखने में उनके मनोबल भी ज्यादा तेजी के साथ में आगे बढ़ाने वाली है बता दे कि यहां पर मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में ही इस योजना की शुरूआत किया गया था क्या है यह योजना और कैसे आप Free में Passport प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में नीचे फुल इनफार्मेशन प्रदान किया गया है

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना 2024 के बारे में

हरियाणा Free Passport योजना मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को Free में Passport प्रदान किया जाता है यहां पर उनका Passport मिलने के उपरांत खास करके देखने के लिए मिलता है कि इस योजना के

अंतर्गत उनको जो Passport दिया जाता है उसका कोई भी पैसा उनसे नहीं लिया जाता है और Passport प्राप्त करने के लिए वह अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं अथवा जहां से वह अपनी डिग्री कंप्लीट कर रहे हैं वहीं से उनको मिल जाएगा बस उनको जरूरी डॉक्यूमेंट प्रोवाइड करने होते हैं

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना 2024 अवलोकन

Read more: Haryana RTE Admission 2024-25: Eligibility Criteria, Benefits and Features

विवरणजानकारी
योजना का नामहरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना 2024
योजना की शुरुआतमनोहर लाल खट्टर द्वारा
लाभार्थीपोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर चुके छात्र
उद्देश्यछात्रों का मनोबल बढ़ाना और पढ़ाई में प्रोत्साहन देना
लाभमुफ्त में पासपोर्ट प्रदान करना, ट्रैवलिंग में सुविधा
मुख्य लाभछात्रों को बिना किसी शुल्क के पासपोर्ट प्राप्त होगा
प्रदान किए जाने वाले दस्तावेजपासपोर्ट, यूनिवर्सिटी या कॉलेज से
पात्रता– हरियाणा का निवासी होना चाहिए
– पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज– आधार कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– मोबाइल नंबर
– हेल्थ सर्टिफिकेट
– आय प्रमाण पत्र
– स्कूल का वैलिड सर्टिफिकेट
– अन्य जरूरी दस्तावेज
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदनhttps://passport.highereduhry.ac.in/
आवेदन के चरण– वेबसाइट पर जाएं
– ‘Apply for Passport Free’ पर क्लिक करें
– मांगी गई जानकारी भरें
– सबमिट करें
अपॉइंटमेंट उपलब्धता की जांच– वेबसाइट पर जाएं
– ‘Check Appointment’ पर क्लिक करें
– जानकारी भरें
– चेक करें
संपर्क जानकारीइस योजना के लिए संपर्क विवरण उपलब्ध नहीं है, सीएम हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें

निःशुल्क पासपोर्ट योजना का उद्देश्य

Free Passport योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की पढ़ने लिखने में उत्साह और मनोबल को बढ़ाना जिसके चलते हरियाणा Government ने इस योजना का शुरूआत किया यहां पर Free में Passport प्रदान किया जाता है जिसके चलते छात्र अपनी पढ़ाई को और भी ज्यादा अधिक उत्साह के साथ में कंप्लीट कर सके

और फिर उनको आने-जाने में भी कुछ खास प्रॉब्लम यहां पर देखने के लिए मिलती नहीं है हालांकि यह योजना काफी ज्यादा अधिक कामगार साबित होने वाला है क्योंकि यहां पर कई सारे लोगों को इसका लाभ भी मिला हुआ है इसमें छात्रों को एक भी पैसा नहीं लगेगा उनके स्कूल के माध्यम से ही इनको Passport भी प्रदान कर दी जाएगी

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • छात्रों को पढ़ाई लिखाई में काफी ज्यादा बड़ी प्रोत्साहन मिलेगा
  • छात्र अपनी पढ़ाई लिखाई पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद में Free में Passport प्राप्त कर सकते हैं
  • Passport प्राप्त होने के बाद में वह आसानी के साथ में आ जा सकते हैं और अपनी पढ़ाई पर और भी ज्यादा अधिक जोर दे सकते हैं
  • बेहतरीन पढ़ाई करने के उपरांत उनके अंदर स्किल डेवलप होने की संभावना ज्यादा होगी
  • Passport की वजह से उनकी ट्रैवलिंग भी बेहतरीन हो जाएगी
  • इस Passport का बेनिफिट यही है कि आपको कोई भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है जो की Free में आपको पासवर्ड प्रदान की जाएगी

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के लिए पात्रता

  • हरियाणा Free Passport योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए
  • इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र होने चाहिए
  • छात्र पोस्ट ग्रेजुएट कंप्लीट होने चाहिए
  • छात्र अपनी ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ में Free में Passport प्राप्त कर सकते हैं
  • Passport उनकी यूनिवर्सिटीज कॉलेज से ही मिल जाएगी

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • Passport साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • हेल्थ सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल की वैलिड सर्टिफिकेट
  • अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://passport.highereduhry.ac.in/पर जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 135
  • फिर उसके बाद आप लोगों को अप्लाई फॉर पासवर्ड फ्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 136
  • क्लिक करने के बाद आप सबके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें जानकारी को उचित रूप से भर देना है
image 137

अपॉइंटमेंट उपलब्धता की जांच करने की प्रक्रिया

  • appointment availability को चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://passport.highereduhry.ac.in/वेबसाइट पर जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 138
  • उसके बाद चेक अपॉइंटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 139
  • फिर एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है
image 140
  • भरने के बाद चेक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपका appointment availability चेक हो जाएगा
image 141

सम्पर्क करने का विवरण

इस योजना के अंतर्गत कुछ भी कांटेक्ट डिटेल यहां पर नहीं प्रदान किया गया है यहां तक उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर कांटेक्ट us का पेज भी उपलब्ध नहीं है जो कि इस योजना में लाभ लेने के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

Read more: Atal Groundwater Scheme 2024; सुविधाओं, उद्देश्यों और कार्यान्वयन प्रक्रिया को जानें


Leave a Comment