Doodh Ganga Yojana 2024; डेयरी फार्मिंग व्यवसाय ऋण के लिए आवेदन करें, पात्रता 

हिमाचल प्रदेश में दूध गंगा नाम का योजना चलाया जा रहा है जो कि अगर आप एक डेरी का Business करना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए काफी ज्यादा बड़ा कामगार साबित होने वाला है यह खास करके हिमाचल प्रदेश के निवासी के लिए

इस योजना के अंतर्गत 50% की subsidy का लाभ प्रदान किया जाता है जिसमें लगभग 30 लख रुपए तक का लोन Government के द्वारा प्रदान की जाती है हालांकि अगर आप कोई छोटी डेरी फार्म चला रहे हैं तो ऐसी स्थिति में अगर आप उसको बड़े लेवल पर scale करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं जहां पर इस योजना का मुख्य उद्देश्य देखने के लिए मिलता है

दूध गंगा योजना क्या है?

दूध गंगा योजना हिमाचल प्रदेश की Government के द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत डेरी फार्म को खोलने के लिए Government के द्वारा लोन प्रदान किया जाता है इस लोन में दी गई रकम का 50% Government माफ कर देती है

जहां पर subsidy के रूप में Government पे करती है और 50% का आपको interest सहित पेमेंट करना होता है जो की काफी ज्यादा कम लागत के साथ में और बेहतरीन लाभ के साथ में यहां पर लोन उपलब्ध कराई जाती है जहां पर Government रोजगार और किसानों तथा मध्यवर्गीय परिवारों की इनकम की बढ़ोतरों को लेकर के काफी ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं

हिमाचल दूध गंगा योजना का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश की दूध गंगा scheme का मुख्य उद्देश्य डेरी फार्म को बढ़ावा देना है जिसके अंतर्गत डेरी Business को ज्यादा बड़े लेवल पर हिमाचल प्रदेश में scaleकरने के लिए Government लोन प्रदान करती है जैसे कि अगर आपने ₹300000 का लोन लिया है

तो ऐसी स्थिति में आपको केवल 1.50 लख रुपए का ही लोन पेमेंट करने होते हैं interest सहित इसके अलावा 50% आपके मूलधन का हिस्सा Government माफ कर देती है या फिर subsidy के रूप में प्रदान करती है यह उन लोगों के लिए काफी ज्यादा बड़ी राहत का काम करता है जिन्होंने लोन पर लेकर के अपनी डेरी फार्म को open किया हुआ है या फिर open करने का planबना रहे हैं

BeFunky collage 98
Doodh Ganga Yojana 2024; डेयरी फार्मिंग व्यवसाय ऋण के लिए आवेदन करें, पात्रता  3

दूध गंगा योजना 2024 के तहत ऋण विवरण

read more: PM Kisan Mandhan Yojana 2024; सरकार किसानों को हर महीने दे रही है 3,000 रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन! 

ऋण की श्रेणीराशि (लाख रुपए)उद्देश्य
दुधारू पशुओं के लिए5.00पशुपालक किसानों के लिए
बछड़ा पालन के लिए4.805 से 20 बछड़े की देखभाल के लिए
वर्मी कंपोस्ट0.20दुधारू गायों के इकाइयों के साथ जुड़ा हुआ होता है
दूध दोहने की मशीन, मिल्कोटैस्टर, बड़े दूध कूलर इकाई18.002000 लीटर तक की इकाइयों के लिए
दूध से देसी उत्पाद बनाने की इकाई12.00
दूध उत्पादों की ढुलाई एवं कोल्ड चैन सुविधा24.00
कोल्ड स्टोरेज30.00शीत भंडारण के लिए
निजी पशु चिकित्सा इकाई
मोबाइल इकाई2.40
स्थाई इकाई1.80
दूध उत्पाद बेचने के लिए बूथ निर्माण0.56

दूध गंगा योजना के लाभ

  • दूध गंगा scheme में लाभ लेने के बाद में आपकी डेरी फार्म काफी ज्यादा तेजी से scale करेगी
  • रोजगार को बढ़ावा मिलेगा
  • लोन प्राप्त करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी
  • लोन Government के द्वारा प्रदान करने के उपरांत 50% का लोन subsidy के रूप में माफ कर दिया जाएगा
  • अगर आप ₹300000 का लोन लेते हैं तो आपको केवल 50% हिस्सा ही पे करने होते हैं interest के साथ में
  • बाकी का 50% Government खुद ही पेमेंट कर देती है

दूध गंगा योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्रता

  • दूध गंगा योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • दूध गंगा योजना में लाभ लेने के लिए जरूरी सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
  • इस योजना में लाभ लेने के लिए आपके पास इनकम प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
  • योजना में लाभ लेने के लिए आपको डेरी फार्म में एक्सपीरियंस दो से 3 साल का होना चाहिए
  • अगर आपके पास पहले से ही कोई छोटा डेरी फार्म है तो उसके लिए जल्दी अप्रूवल मिल सकता है
  • अन्य शर्तों और नियमों को पालन करने के उपरांत आवेदक एलिजिबिलिटी कंपलीट करेगा

दूध गंगा योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • दूध गंगा योजना को आवेदन करने के लिए नजदीकी कार्यालय में जाएं
  • जाने के बाद वहां से फार्मूले फॉर्म को उचित रूप से भर दें
  • मांगी गई डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दे
  • फिर फॉर्म को जमा कर दें
  • जमा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here
Doodh Ganga yojnaclick here

read more: LIC Aadhaar Shila Plan 2024; (एलआईसी आधार शिला योजना) विशेषताएं और ब्याज दर 149

Leave a Comment