Lek Ladki Yojana 2024; पं मोदी लॉन्चेस महाराष्ट्रा लेक लड़की योजना

Lek Ladki Yojana 2024 जो कि महाराष्ट्र Government के द्वारा चलाए जा रहा है इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को लेकर के जो लोग भेदभाव करते हैं उनके मुंह पर पूरी तरह से तमाचा है क्योंकि यहां पर लड़कियों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत उन लड़कियों तथा उन कमजोर परिवारों के लड़कियों को आर्थिक रूप से Government मदद करने वाली है

हालांकि यहां पर जब भी किसी के यहां लड़की ज्यादा पैदा होती है तो ऐसी स्थिति में लोग काफी ज्यादा दिन निराश हो जाते हैं और वह सोचते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है और कैसे उनके घर परिवार चलेगा यह सारी चीजों को देखते हुए लोग लड़की को नकारात्मक दृष्टि से भी देखते हैं लेकिन अगर आपके घर में लड़की है तो आपको बधाई हो इस योजना के अंतर्गत आपको भारी भरकम रकम आर्थिक रूप सहायता मिलने वाला है

अबाउट ऑफ़ महाराष्ट्र लेक लड़की योजना 2024

Lek Ladki योजना 2024 जो कि महाराष्ट्र Government के द्वारा चलाए जा रहा है इस योजना को 2023 में लॉन्च किया गया है और जितनी भी लड़कियों का जन्म 1 अप्रैल 2023 के बाद में होगा उन लड़कियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा बता दे

कि इस योजना में लड़कियों को पढ़ाई शिक्षा से लेकर के उनके विवाह का भी खर्चा Government लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो कि कई सारे भागों में बताकर जो पैसा दिया जाता है वह टोटल कुल मिला करके एक लाख ₹1000 जो लड़की 18 साल पूरा होने तक उसके खाते में Government के द्वारा डाल दिया जाता है

8fa9fb544c3cd47f3263153f816a3e78170902622119288 original
Lek Ladki Yojana 2024; पं मोदी लॉन्चेस महाराष्ट्रा लेक लड़की योजना 3

तालिका में प्रस्तुत कर रहा हूँ

read more: Atal Residential School Scheme Uttar Pradesh 2024; गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और आवास

विवरणजानकारी
योजना का नामLek Ladki योजना 2024
लॉन्च वर्ष2023
लक्ष्यलड़कियों का सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद
लाभार्थी1 अप्रैल 2023 के बाद जन्मी लड़कियाँ
योजना का कुल लाभ₹1,01,000 (18 वर्ष की उम्र तक)
आर्थिक सहायता विवरण– जन्म पर: ₹5,000
– 1 वर्ष की उम्र पर: ₹4,000
– कक्षा 6 में प्रवेश पर: ₹6,000
– कक्षा 11 में प्रवेश पर: ₹8,000
– 18 वर्ष की उम्र पर: ₹75,000
मुख्य उद्देश्यलड़कियों की पढ़ाई, शिक्षा और विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
पात्रता– महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक
– परिवार की वार्षिक आय ₹1,00,000 से कम हो
– नील या पीला राशन कार्ड होना आवश्यक
आवश्यक दस्तावेज़– पीला या ऑरेंज राशन कार्ड
– माता-पिता का आधार कार्ड
– माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
– आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
– निवास प्रमाण पत्र
– आय का प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– बैंक पासबुक
आवेदन प्रक्रिया– Online आवेदन संभव नहीं है
– निकटतम कार्यालय जाकर आवेदन करें
– फार्म भरकर सबमिट करें
संपर्क जानकारी– निकटतम सरकारी कार्यालय
– महाराष्ट्र सीएम हेल्पलाइन नंबर

लेक लड़की योजना का उद्देश्य

Lek Ladki योजना का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों की सशक्तिकरण और उनकी कमजोर परिवार की आर्थिक रूप से मदद करना जिसके चलते हुए लड़की की पढ़ाई लिखाई और उसकी शादी के लिए उनका काफी ज्यादा अधिक प्रॉब्लम न झेलना पड़े और

यह सारी चीज Government वित्तीय रूप से लड़की के परिवार वालों को सहायता प्रदान करेगी हालांकि यह उन्हें परिवार को केवल सहायता मिलेगी जिनके पास में नील तथा पीला रंग की राशन कार्ड उपलब्ध है यानी कि जो गरीबी रेखा कारण के नीचे आते हैं उन सभी लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा

बेनिफिट्स एंड फ़ीचर्स ऑफ़ महाराष्ट्रा लेक लड़की योजना

  • महाराष्ट्र Government के इस योजना में लड़कियों को लाभान्वित किया जाएगा
  • जिन लड़कियों का जन्म 1 अप्रैल 2023 के बाद में हुआ है उन लड़कियों को इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा
  • इस योजना के अंतर्गत लड़की जब 18 वर्ष की होगी तो उसको 101000 टोटल कंप्लीट मिल चुके होंगे
  • जिनमें से Government लड़की के पैदा होने पर ₹5000 प्रदान करते की
  • तथा लड़की के एक वर्ष कंप्लीट होने पर ₹4000 की वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा
  • लड़की जब छठवीं क्लास में पहुंचेगी तो ₹6000 की बिटिया सहायता Government के द्वारा दी जाएगी
  • और जब लड़की 11वीं में होगी तो ₹8000 की वित्तीय सहायता पढ़ने लिखने के लिए प्रदान की जाएगी
  • तथा 75000 जब लड़की 18 वर्ष की हो जाएगी और विवाह करने की योगी होगी तब उसको अकाउंट में 75000 डाल दिए जाएंगे

लेक लड़की योजना 2024 के लिए पात्रता

  • इस योजना में लाभ लेने के लिए लड़की के परिवार वाले या लड़की मुख्य रूप से महाराष्ट्र के निवासी होना चाहिए
  • लड़की के परिवार के इनकम एक लाख से नीचे वार्षिक इनकम होना चाहिए
  • जरूरी सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
  • लड़की के परिवार में राशन कार्ड बना होना चाहिए
  • राशन कार्ड नीला अथवा पीला होना आवश्यक है
  • गरीबी रेखा कार्ड वालों को इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन लाभ मिलेगा

आवश्यक दस्तावेज

  • पीला या ऑरेंज कलर का राशन कार्ड
  • बेटी के माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक

महाराष्ट्र झील लड़की योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • Lake Ladki योजना को Online अप्लाई नहीं किया जा सकता
  • क्योंकि भारत सरकार द्वारा अभी तक कोई वेबसाइट नहीं लॉन्च किया गया है
  • आप सब लोग अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं
  • उसके बाद वहां से Lake Ladki योजना का फार्मू ले
  • उसे उचित रूप से भर दे
  • भरने के बाद वहीं पर सबमिट करते हैं
  • आपका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा

लेक लड़की योजना हेल्पलाइन नंबर

इस योजना के बारे में Online आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं किया गया है और ना ही उनकी कुछ ऑफिशल वेबसाइट देखने के लिए मिलती है इसके लिए मुख्य रूप से आप अपने नजदीकी ऑफिस में जाकर के विकसित कर सकते हैं और फिर वहां से भी आपको पढ़ने के लिए अथवा वहां से संपूर्ण सहायता प्राप्त हो जाएगी इसके अलावा आप महाराष्ट्र सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उनके बारे में संपूर्ण इनफॉरमेशन प्राप्त कर सकते हैं

read more: Rajasthan Pre DElEd Notification 2024, Exam Date and Pattern, Eligibility, Fee

Leave a Comment