MAHABOCW Online Registration 2024; स्थिति जांचें @mahabocw.in

MAHABOCW Portal Construction हो रहे कर्मी के लिए तैयार किया गया है इस योजना के अंतर्गत हुए workers आसानी के साथ में registration कर सकते हैं तथा वह अपनी स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं यहां पर उनको financial रूप से भी बेहतरीन support मिलता है

और इसी योजना के अंतर्गत उनका रोजगार भी मिलने वाला है जहां पर भी construction होंगे वहां पर उनकी कम लगेगा और फिर वह आसानी के साथ में वहां पर भी जाकर के काम कर पाएंगे और उनका काम की कमी बिल्कुल भी नहीं रहेगी तो अगर आपने अभी तक registration नहीं किया है तो कैसे आप registration करेंगे और किस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं

MAHABOCW पोर्टल 2024 के बारे में

MAHABOCW Portal को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है जिसके अंतर्गत निर्माण विभाग के workers को बेहतरीन लाभ दिया जा सके जिसके चलते उनको ₹2000 से लेकर के ₹5000 तक का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा वह इसके अंतर्गत registration कर सकते हैं और फिर अपना स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं पता दे कि यहां पर जो लोग पात्र है निर्माण क्षेत्र में काम करते हैं और इस योजना के अंतर्गत पात्र उनका बेहतरीन लाभ Government के द्वारा दिया जाएगा

MAHABOCW पोर्टल; विवरण सारणी

read more: District Industries Center Loan Scheme Form 2024; ऑनलाइन जिला उद्योग ऋण आवेदन फॉर्म

विवरणविवरण
उद्देश्यनिर्माण श्रमिकों को वित्तीय सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना।
वित्तीय सहायता₹2000 से ₹5000 तक।
रोजगार अवसरनिर्माण परियोजनाओं में रोजगार।
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन, आधिकारिक वेबसाइट पर।
पात्रता– उम्र: 18 वर्ष या उससे अधिक।
– निर्माण क्षेत्र में कार्यरत।
– वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं।
आवश्यक दस्तावेज़– आधार कार्ड।
– पैन कार्ड।
– बैंक अकाउंट नंबर।
– पासपोर्ट साइज फोटो।
– मोबाइल नंबर।
– आय प्रमाण पत्र।
– निवास प्रमाण पत्र।
– जाति प्रमाण पत्र।
– वर्क एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र।
– अन्य जरूरी दस्तावेज।
बंधकाम कामगार योजना– राज्य के पात्र नागरिकों को वित्तीय सहायता।
– ₹2000 से ₹5000 तक की धनराशि।
– निर्माण कार्य में रोजगार के अवसर।
– बेहतर वेतन के साथ काम।
पंजीकरण की प्रक्रिया1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. मांगी गई जानकारी भरें।
3. फॉर्म में सभी जानकारी भरें।
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. सफलतापूर्वक पंजीकरण की पुष्टि प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण लिंकMAHABOCW पोर्टल

MAHABOCW पोर्टल का उद्देश्य

MAHABOCW Portal का मुख्य उद्देश्य है निर्माण विभाग के कर्मचारियों को अथवा कामकाजी लोगों को Government के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करना क्योंकि इस योजना के अंतर्गत जितने भी लोग पात्र होंगे उनको Government के द्वारा बेहतरीन लाभ प्रदान किए जाएंगे जो कि कहीं ना कहीं वित्तीय रूप से सहायता देखने के लिए मिलती है यह उनके ऊपर डिपेंड करती है जिसमें ₹2000 से लेकर के ₹5000 तक का वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है

बंधकाम कामगार योजना के लाभ

  • Bandhkam Kamgar Yojana का बेनिफिट राज्य के नागरिक को मिलेगा जो इसके लिए एलिजिबल होंगे
  • इस योजना के अंतर्गत ₹2000 से लेकर के ₹5000 तक की धनराशि वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
  • यहां पर registration करने के उपरांत निर्माण विभाग में चल रहे काम में उनका रोजगार भी मिल सकता है
  • बेहतरीन सैलरी के साथ में काम करने का मौका भी प्राप्त होगी

MAHABOCW पोर्टल के लिए पात्रता

  • इस योजना में लाभ लेने के लिए उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • construction विभाग में काम करना चाहिए
  • इनकम 2.5 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र उपलब्ध होने चाहिए
  • अन्य सभी जरूर डॉक्यूमेंट ऑफ प्लस उद्योग होने चाहिए

निर्माण श्रमिक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पाsupport साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वर्क एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र
  • अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट

MAHABOCW पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन registration करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जाने के बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन होगा
image 250
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी को भरें भरने के बाद प्रोडक्ट तो फार्म पर क्लिक करें
image 251
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
  • भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • क्लिक करते ही आपका registration सफलतापूर्वक हो जाएगा

इस योजना के अंतर्गत यहां पर बेहतरीन लाभ देखने के लिए मिलती है जहां पर आपको काफी ज्यादा बेहतरीन चीज और अलग-अलग रूप से देखने के लिए मिल जाता है जहां पर आप कैसे अप्लाई करेंगे इसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप चाहिए प्रदान की गई है जिसके माध्यम से आप अप्लाई कर सकते हैं

read more: Unnat Bharat Abhiyan Scheme; उद्देश्य लाभ एवं विशेषताएँ 

Leave a Comment