Meri Pehchan Portal User Id Create 2024; सरकारी योजनाओं और प्रमाणीकरण के लिए एक स्थान

मेरी पहचान Portal जो की Government के द्वारा चलाए जा रहा है इस Portal का उपयोग कैसा रहे लोग आसानी से कर पाते हैं वहीं पर कई सारे लोग यहां पर अपना user id अगर नहीं क्रिएट कर पा रहे हैं तो आपको नीचे information दी गई है कि आप किस प्रकार से अपनी user id और Password को क्रिएट करेंगे

ताकि आप आसानी के साथ में मेरी पहचान Portal का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि मेरी पहचान Portal आजकल के समय में काफी ज्यादा अधिक उपयोगी हो चुका है जहां पर आपको कई सारी Government की योजनाएं

और अपने कई सारी document की जानकारी लेने के लिए अलग-अलग Portal पर जाना पड़ता था फाइनली अभी आपको यहीं पर देखने के लिए मिलेगा कैसे आप करेंगे सारी information नीचे प्रदान की गई है

व्हाट इस मेरी पहचान Portal?

मेरी पहचान Portal Government के द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी Website है जिसके माध्यम से Government की तमाम योजनाओं तथा आप अपने कई सारी सेवाओं की जानकारी सिर्फ एक ही Portal के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसके

लिए आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है आपका चाहे प्रमाणीकरण कागजात हो चाहे आधार card pan card या फिर कोई और document इन सब की प्रमाणीकरण और अन्य सभी चीज इस Portal के अंदर से होती है

और आप आसानी के साथ में उनको ढूंढ भी सकते हैं साथ ही में मेरी पहचान Portal के माध्यम से आपको अन्य कई सारी Government योजनाओं में लाभ लेने का मौका भी मिलता है

मेरी पहचान पोर्टल यूजर आईडी क्रिएट 2024 अवलोकन

Read more: mp set 2024 exam date; अधिसूचना, पात्रता, आवेदन शुल्क और पैटर्न

धारणाविवरण
पोर्टलमेरी पहचान पोर्टल
प्रयोजनसरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी और प्रमाणीकरण
उद्देश्यलोगों को अलग-अलग सरकारी पोर्टल पर जाने की आवश्यकता से बचाना और योजनाओं की जानकारी को एक ही स्थान पर प्रदान करना
लाभ– सरकारी योजनाओं की सुविधा – सरकारी प्रमाणीकरण और दस्तावेजों को एक स्थान पर प्रदान करना
योग्यता– भारतीय नागरिक होना – चालू मोबाइल नंबर – आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के पास होना
उपयोगकर्ता IDआधिकारिक पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद उपयोगकर्ता ID बनाने के लिए आवश्यक कदमों को पूरा करें
हेल्पलाइन– Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC): pehchaan.support[at]cdac[dot]in – Digital India Corporation (DIC): pehchaan.support[at]digitalindia[dot]gov[dot]in – National Informatics Centre (NIC): pehchaan.support[at]nic[dot]in

ओब्जेक्टिवेस ऑफ़ मेरी पहचान Portal

मेरी पहचान Portal का मुख्य उद्देश्य है कि Government की तमाम योजनाओं और लोगों की तमाम document की जानकारी एक ही जगह पर प्रदान करना

जिसकी चलते लोगों को अलग-अलग Application पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ना ही अलग-अलग उनको साइन इन करने की आवश्यकता पड़ती है इसलिए यह मेरी पहचान Portal काफी ज्यादा अधिक उपयोगी बन चुके हैं

बेनिफिट्स ऑफ मेरी पहचान Portal

  • मेरी पहचान Portal भारतीय लोगों के लिए काफी उपयोगी है
  • किसी भी प्रकार के योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए अथवा स्टेटस देखने के लिए इस Portal के माध्यम से देखा जा सकता है
  • मेरी पहचान Portal के माध्यम से कई सारी प्रकार की information और सर्विसेज को ट्रैक कर सकते हैं
  • कई सारी योजनाओं का लाभ उठाने आया था उनके बारे में विवरण जानने के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी
  • इसके अलावा अन्य भी कई सारी इनफार्मेशन आपको इस Portal पर देखने के लिए मिलेगा

एलिजिबिलिटी फॉर मेरी पहचान Portal

मेरी पहचान Portal का उपयोग करने के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है और फिर आप आसानी के साथ में इस Portal का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए जो एलिजिबिलिटी है वही है

कि आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए और साथ ही में रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स उपलब्ध होने चाहिए उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए तो पश्चात आप इसके अंदर रजिस्टर कर सकते हैं

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • सिग्नेचर
  • सहित अन्य document

मेरी पहचान Portal उपयोगकर्ता आईडी बनाएं (चरण दर चरण)

  • मेरी पहचान Portal न्यू user id को क्रिएट करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://meripehchaan.gov.in/welcome/login उसके बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
  • उसके बाद आप सबको रजिस्टर वाले आइकन पर क्लिक कर देना है
image 68
  • उसके बाद आप सबके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है
image 69
  • भरने के बाद वेरीफाई वाले आइकन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपका user id क्रिएट हो जाएगा
image 70
  • वेरीफाई अकाउंट पर क्लिक करने के बाद में आपकी user id और Password यहां पर क्रिएट हो जाता है और फिर उसके बाद में आपके अकाउंट मिल जाएगा

हेल्पलाइन विवरण

  • Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC)
  • pehchaan.support[at]cdac[dot]in
  • Digital India Coproration
    (DIC)
  • pehchaan.support[at]digitalindia[dot]gov[dot]in
  • National Informatics Centre
    (NIC)
  • pehchaan.support[at]nic[dot]in

यहां पर आपको हेल्पलाइन नंबर कुछ-कुछ करके दिया गया है जहां पर हेल्पलाइन नंबर तो नहीं प्रदान की गई है लेकिन आपको ईमेल आईडी प्रदान किया गया है जो कि आप आसानी के साथ में सपोर्ट को प्राप्त कर सकते हैं अपनी समस्या आप ईमेल पर बताएं और फिर उसके बाद में इसका सॉल्यूशन आपको देखने के लिए मिलेगा

Read more: Chief Minister Lakhpati Didi Yojana 2024; ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं लाभ


Leave a Comment