Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2024; योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज़ 

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2024 में apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सही जगह पर आए हुए हैं यह योजना बेरोजगार लोगों के लिए चलाई जा रही है जिनके पास कोई भी स्केल नहीं है और उनको कहीं पर नौकरी नहीं मिल पा रही है

जिसके लिए वह इस योजना के अंतर्गत Training ले सकते हैं और अपनी skills को डेवलप कर सकते हैं जिसके चलते उनको आने वाले समय में रोजगार भी मिलेगा और उनकी जीविका भी बन जाएगी इस योजना के अंतर्गत आप जिस भी कैरियर बनाना चाहते हैं

जिस भी profession में जाना चाहते हैं उसी के अंतर्गत आप यहां पर Training ले सकते हैं जो की गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना में छात्राओं तथा अधिक कई सारे लोगों के लिए फ्री में Training उपलब्ध कराई जाती है बस यहां पर जो एंट्री होगी वह दसवीं पास लोगों की होगी

यदि की जो क्लास 10 से ऊपर पड़े हैं या फिर क्लास 10 complete कर चुके हैं उनकी एंट्री इस योजना के अंतर्गत हो जाएगी कैसे आप apply करेंगे और यह योजना क्या है कौन-कौन सी चीज आपको इसमें देखने के लिए मिलेंगे यह सारी information आपके यहां पर प्रदान किया गया है

रेलवे कौशल विकास योजना क्या है?

Railway Skill Development Scheme Government के द्वारा चलाई जा रही है जो की रेलवे संस्थान द्वारा इस योजना को देखने के लिए मिलता है इस योजना के अंतर्गत आपको कई सारी skill चाहे आप Computer में master बनना चाहते हैं या फिर आप बड़ी बनाना चाहते हैं कारीगर बनाना चाहते हैं

या कोई अन्य चीजों में अपने profession लगाना चाहते हैं अथवा उसमें ज्यादा आगे जाना चाहते हैं इन सभी चीजों के लिए आपको यहां पर सीखने का बेहतरीन मौका मिलता है जहां पर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी चार्ज देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 अवलोकन

Read more: Jansamarth loan apply 2024; बैंक लिस्टयूओपी में लॉग इन करने के लिए jansamarth.in पर जाएं

योजना का नामरेल कौशल विकास योजना 2024
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें रोजगार दिलाना
पात्रताभारतीय नागरिकता, उम्र 18-35 वर्ष, 10वीं पास
महत्वपूर्ण दस्तावेज़आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाणपत्र, उम्र प्रमाणपत्र, हाई स्कूल की मार्कशीट, मेडिकल सर्टिफिकेट, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें– ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। – “आवेदन करें” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। – आवश्यक जानकारी भरें। – सर्च आइकन पर क्लिक करें और फॉर्म भरें। – साइन-अप करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें– नजदीकी कार्यालय में जाएं। – आवेदन फॉर्म लें और भरें। – आवश्यक दस्तावेज़ संग्रहित करें और साथ में जमा करें।
संपर्क जानकारीनिम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: – Women’s Helpline: 181, 1091 – Child Helpline: 1098 – CA RA Help Desk No.: 1800-11-1311 – Helpline for the Elderly: 14567

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य

Rail कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को skill सीखना और फिर उसके बाद में उनकी Training complete होने के बाद उनका परीक्षण होता है और फिर कई सारी प्राइवेट अथवा सरकारी कंपनियों में उनका जॉब दिलवाने का भी कार्य करती है

हां तक की बेरोजगारी को खत्म करने और लोगों में जागरूक होने के साथ में उनकी एक skill development के उद्देश्य के साथ में इस योजना की शुरुआत शुरू किया गया है जो की पूरी तरह से लोगों के लिए फ्री पर उपलब्ध कराई गई है

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

  • Rail कौशल विकास योजना के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 साल complete होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला क्लास 10 पास होना चाहिए
  • आवेदक बीमार नहीं होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 35 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए

महत्वपूर्ण दस्त्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • हाई स्कूल की मार्कशीट 
  • मेडिकल सर्टिफिकेट 
  • फोटोग्राफ
  • वैध मोबाईल नंबर 
  • वैध ईमेल आईडी 

रेलवे कौशल विकास योजना का फॉर्म कैसे भरें

  • रैली कौशल विकास योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ के बाद में आप सबके सामने एक नए इंटरफ्रेंस ओपन होगा
image 155
  • उसके बाद आवेदन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 156
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है
image 157
  • भरने के बाद सर्च वाले आइकन पर क्लिक कर देना है
image 158
  • फिर उसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें अकाउंट बनाएं यानी कि साइन अप वाले आईकॉन पर क्लिक
AAAAAElFTkSuQmCC

आरकेवीवाई के लिए ऑफलाइन आवेदन (योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन)

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नजदीकी कार्यालय में जाएं
  • वहां से एक फार्म लेने
  • जिसमें मांगी की जानकारी को उचित रूप से भर दें
  • भरने के बाद कार्यालय में जमा कर दें
  • जमा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

Read more: Punjab Divyangjan Empowerment Scheme 2024; योजना, लाभ, और आवेदन प्रक्रिया”


Leave a Comment