swayam yojana odisha apply online 2024; 0% ब्याज पर लोन, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

उड़ीसा Government के द्वारा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के माध्यम से स्वयं योजना को लांच किया गया है जहां पर कई सारे बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद होने वाला है अगर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं

बिना किसी एक परसेंट के ब्याज के यानी की 0% ब्याज पर लोन प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आप प्राप्त कर सकते हैं जो कि व्यवसाय को बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य देखने के लिए मिलता है जहां पर युवाओं को अपने पैसे को Problem को सॉल्व करके तरह-तरह के नए-नए बिजनेस ideas को अपनाने का मौका प्रदान करते हैं

स्वयं योजना के बारे में

नवीन पटनायक के द्वारा स्वयं योजना का announcement चुनाव के कुछ दिन पहले ही किया गया है जहां पर इस योजना को मंजूरी दी गई है जिसमें 1237.14 करोड़ की लागत को इस योजना के अंतर्गत पास किया गया है इस योजना के माध्यम से युवाओं को ₹100000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा

जिसमें उनका 0% का interest payment करने होते हैं उनको केवल अपना मूलधन देना होता है और फिर वह अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं यहां पर देखा जाता है कि इस योजना में लाभ लेने के लिए आपका बिजनेस प्लान बेहतर होना चाहिए तथा उसमें आपका Experience भी होना चाहिए तत्पश्चात Application अप्रूवल हो पाएगा

स्वयं योजना ओडिशा अप्लाई ऑनलाइन 2024 अवलोकन

Read more: Maharashtra Sharad Pawar Gramin Samriddhi Yojana 2024; आवेदन प्रक्रिया, लाभ, पात्रता और अधिक

योजना का नामउड़ीसा स्वयं योजना 2024
लाभ– 0% ब्याज पर लोन प्राप्त करने का मौका
योजना की लागत₹1237.14 करोड़
लोन की राशि₹100000 तक
पात्रता– उड़ीसा के निवासी
– आय 2.5 लाख से कम
– उम्र 18 से 35 वर्ष
आवश्यक दस्तावेज– पासपोर्ट आकार का फोटो
– आधार कार्ड
– राशन पत्रिका
– पैन कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
आवेदन प्रक्रिया1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें
3. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें

स्वयं योजना के उद्देश्य

स्वयं योजना उड़ीसा का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को ₹100000 में 0% ब्याज पर प्रदान करना जहां पर 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभार्थी बनाया जा रहा है जिसके फल स्वरुप Government अगले 2 साल तक इस योजना के ऊपर काम करने वाली है

जिसमें से 100000 ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी होंगे और उतने ही संख्या में लगभग शहरी क्षेत्र के भी लोगों को शामिल किया जाएगा जहां पर देखने के लिए मिलती है कि इन दोनों को ₹100000 तक का लोन बिना किसी ब्याज दर के प्रदान की जाएगी यह लोगों के लिए एक काफी ज्यादा सुनहरा मौका की तरह है

स्वयं योजना के लाभ

  • स्वयं योजना का मुख्य लाभ है कि इसमें आपको 0% ब्याज पर लोन प्राप्त होता है
  • स्वयं योजना के माध्यम से एक राशन कार्ड धारक के लिए आर्थिक रूप से मदद करने के लिए तैयार किया गया है
  • स्वयं योजना के अंतर्गत ₹1000 की आर्थिक मदद करने की प्रावधान में रखा गया है
  • स्वयं योजना के माध्यम से ₹100000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • लोन प्राप्त करने के चलते अपने व्यवसाय को ज्यादा तेजी से आगे बढ़ाएं
  • इनकम का स्रोत डेवलप कब होगा
  • इनकम में वृद्धि होगी

स्वयं योजना के लिए पात्रता

  • स्वयं योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक उड़ीसा का निवासी होना चाहिए
  • उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 35 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास में राशन कार्ड होना अनिवार्य है
  • इनकम 2.5 लाख से ऊपर लगभग नहीं होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • Aadhar Card
  • राशन पत्रिका
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

स्वयं योजना ओडिशा 2024 के लिए आवेदन करने के चरण

  • Swayam योजना को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://swayam.odisha.gov.in/ उसके बाद आप सबके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस ओपन हो जाएगा
image 81
  • उसके बाद आप लोगों को रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 83
  • उसके बाद आप सबके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा
image 84
  • भरने के बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
image 85
  • उसके बाद मांगी गई डॉक्यूमेंट जैसे आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र को अपलोड कर देना है पासवर्ड साइज फोटो आधार कार्ड भी अपलोड कर देना है
image 86
  • उसके बाद में सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है
image 87

क्लिक करने के बाद आप सबका अप्लाई सफलतापूर्वक हो जाएगा

image 88
  • यहां पर Application registration सक्सेसफुल होने का एक पॉप अप देखने के लिए मिलेगा

यहां पर आपको किस प्रकार से registration करेंगे इनफॉरमेशन प्रदान किया गया है जो की काफी ज्यादा सरल तरीके से यह इनफॉरमेशन देखने के लिए मिलता है इसको आप जरूर रीड कर सकते हैं

Read more: Punjab Labor Card 2024; पंजाब लेबर कार्ड, ऑनलाइन पंजीकरण


Leave a Comment