Tafcop portal; सिम स्थिति और बंद सिमों की जाँच करें

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम से कितना ज्यादा सिम चल रहा है और कितने sim active है तो उसके बारे में कैसे पता लगा सकते हैं इसके लिए Government के द्वारा भी Tafcop Portal के नाम से एक Portal चलाई जाती है

जिसके माध्यम से cyber crime जैसे कई सारे कार्य को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है आप किस प्रकार से अपने फोन नंबर अथवा सिम की status को जानने के लिए कि आपका नाम से कितना सिम चल रहा है इस Portal का कैसे उपयोग करेंगे नीचे आपको information दी गई है

टैफकॉप Portal क्या है?

Tafcop Portal एक telecom industry का महत्वपूर्ण Portal है जो आपको यह बताने में मदद करता है कि आपके पास कितना सिम है और आपका नाम से कितनी सिम चल रहे हैं कोई फर्जी सिम चल रहा है तो उसके बारे में आप उसे सिम को यहीं से बंद कर सकते हैं इस प्रकार की facility इस Portal के माध्यम से देखने के लिए मिलती है जिसका उपयोग काफी ज्यादा सरल है

टैफकॉप Portal के लाभ

Tafcop Portal का सबसे बड़ा benefit यह है कि इस Portal के माध्यम अपने चल रहे फेक सिम को बंद कर सकते हैं साथ में आप यह Check कर सकते हैं कि आपका नाम से कितने सिम चल रहे हैं और जो सिम आपका नाम से चल रहा है की आवाज में आपके पास में उपलब्ध होती है या फिर कोई उसका दूसरा दुरुपयोग कर रहा है यह सारी चीजे ज्यादा होने के लिए यह Portal काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद है

TAFCOP Portal का उपयोग कैसे करें

Tafcop Portal पर सामान्य लोगों के लिए login करने के लिए सुविधा नहीं प्रदान किया जाता है बल्कि आपको कि सिर्फ इस Portal पर या देखने के लिए मिलता है कि आपका नाम से कितना sim चल रहा है और उसको बंद करने के लिए भी सुविधा यही से प्रदान की जाती है

Portal का उपयोग करने के लिए सबसे पहले official website https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद में आपको अपना सबसे पहले mobile number से verification करना होगा जो की OTP verification होता है या कंप्लीट हो जाने के बाद में आपके सामने नया पेज ओपन होगा और फिर उसके बाद में आपका नाम से जितना भी mobile number चल रहा है यह सारी सुविधा है यहां पर देखने के लिए मिल जाती है

TAFCOP Portal की login प्रक्रिया

  • Tafcop Portal पर login करने के लिए सबसे पहले आपको official website https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ जाना होगा
  • उसके बाद में आपको Authorized in menu bar login करके Option देखने के लिए
उसके बाद में आपको Authorized in menu bar login करके Option देखने के लिए
  • 6
इस प्रकार से आप जब बटन पर Click करेंगे तो आपके सामने एक नया login from open होगा
  • यहां पर आपको login करने के लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड को इंटर करना होगा साथ ही में अपने OTP को भी यहां पर डालना है
  • उसके बाद में submit बटन पर Click कर देना है
  • अब आपका यहां पर login कंप्लीट हो जाता है
  • यहां पर कुछ ऑथराइज्ड पर्सन कर सकते हैं

टैफकॉप Portal के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • mobile number
  • OTP
  • अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट

टैफकॉप Portal से सक्रिय सिम की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें

  • अपने सिम की status को Check करने के लिए सबसे पहले आपको Tafcop Portal की official website https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा
  • उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार से इंटरफेस ओपन होगा
उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार से इंटरफेस ओपन होगा66
  • फार्म में सबसे पहले आपको अपना mobile number डालना है
  • उसके बाद में OTP mobile number पर भेजा जाएगा उसे पर OTP /को यहां पर भरना है
  • और फिर उसके बाद में login बटन पर Click कर देना है
और फिर उसके बाद में login बटन पर Click कर देना है
  • अब आपके सामने यहां पर एक फॉर्म ओपन हो जाता है आपका अपने mobile number देखने के लिए मिल जाएगा उनका भी mobile number लेते जो आपका नाम से चल रहे होंगे
  • अगर आपका mobile number यहां पर चल रहा है और आपको आपके पास में नहीं है तो उसके लिए आप नोट में नंबर के ऊपर Click करके रिपोर्ट कर देना है
  • तो वह सिर्फ नंबर भी बंद हो जाएगा
  • इस प्रकार से आप सारी रिपोर्ट को Check कर सकते हैं और एनालिसिस भी कर सकते हैं

यहां पर प्रदान की गई जानकारी के माध्यम से आपको कैसा भी information देखने के लिए मिले हैं कि आप किस प्रकार से Tafcop Portal का उपयोग कर सकते हैं और अगर आपके पास में कितना सिम चल रहा है

तो उसके बारे में भी आप डिटेल निकाल सकते हैं और फिर उसको कैसे बंद करना है इसके बारे में फुल information देखें के लिए तो आप लोगों को रिटर्न करके Article को पढ़ना और फिर उपयोग करना है

read more:Yuvika ISRO 2024; ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता, और आवश्यक दस्तावेज़

टैफकॉप पोर्टल से संबंधित प्रश्नों का संग्रह

टैफकॉप पोर्टल क्या है?

टैफकॉप पोर्टल एक टेलीकॉम इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण पोर्टल है जो यूजर्स को उनके सिम की स्थिति जांचने और फर्जी सिम को बंद करने की सुविधा प्रदान करता है।

किस तरह की सुविधाएं टैफकॉप पोर्टल प्रदान करता है?

टैफकॉप पोर्टल के माध्यम से आप अपने नाम से चल रहे सभी सिम की सूची देख सकते हैं और उन्हें बंद करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

टैफकॉप पोर्टल का उपयोग कैसे करें?

टैफकॉप पोर्टल पर जाने के बाद, मोबाइल नंबर की सत्यापन प्रक्रिया के बाद आप अपने नाम से चल रहे सभी सिम की सूची देख सकते हैं और उन्हें बंद करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

Leave a Comment