Haryana E Kharid Portal Registration 2024; किसानों के लिए सुविधाजनक ऑनलाइन मंच

Haryana Government के द्वारा किसानों के लिए काफी ज्यादा सुलभ Portal launch किया गया है जहां पर किसान अपने अनाज और फसल को बेचने के लिए किसी बिचौलिए की सहारा लेने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है वह सीधे हरियाणा E Kharid Portal पर जा सकते हैं

और फिर उसके बाद में registration को complete करने के बाद में अपने फसल को उचित दामों पर बेच सकते हैं यह उनके लिए एक काफी ज्यादा अधिक फायदेमंद कार्य होगा जहां पर Haryana Government किया किसानों के लिए एक बड़ी पहल है

हरियाणा ई-खरीद 2024 का उद्देश्य

Haryana E Kharid का मुख्य उद्देश्य है किसान के फसल को सही दाम पर खरीदना इसके अलावा किसान को अपना फसल बेचने के लिए कहीं पर भड़काने की आवश्यकता ना पड़े इस Portal पर चर्चा करके खुद ही register और login कर सकते हैं

और अपने फसल के बारे में details देकर के उसकी maximum price प्राप्त कर सकते हैं जिससे किसान की आय में भी वृद्धि होगी किस अभी तक अपने फसल को बेचने के लिए बिचौलियों का सहारा लेता था जो कि उनको भी कमीशन देनी पड़ती थी और किसी चीज को Haryana Government ने E Kharid पोर्टल को launch करके खत्म करने का काम किया है

तालिका

read more: Minimum Support Price 2024; न्यूनतम समर्थन मूल्य, लाभ एवं मूल्य सूची

विषयविवरण
पोर्टल का नामहरियाणा ई-खरीद पोर्टल
उद्देश्यकिसानों को अपनी फसलों को सही दाम पर बेचने में मदद करना
लाभ1. घर बैठे फसल की मार्केटिंग।
2. किसानों को बिचौलियों की सहायता के बिना अपनी फसल बेचने का अवसर।
3. आर्थिक रूप से मजबूती।
योग्यता1. हरियाणा के निवासी।
2. पहले से पंजीकृत किसान।
3. आवश्यक दस्तावेज़।
आवेदन कैसे करें1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. पंजीकरण करें और आवश्यक विवरण भरें।
3. आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन सबमिट करें।
लाभ1. फसल की maximum price पर बेचने का अवसर।
2. बिचौलियों के सहायक का अभाव।
3. आर्थिक मजबूती।
पात्रता मापदंड1. हरियाणा के निवासी।
2. पंजीकृत किसान।
3. आवश्यक दस्तावेज़।
आवश्यक दस्तावेज़1. आधार कार्ड।
2. पहचान पत्र।
3. ड्राइविंग लाइसेंस।
4. मतदाता आई.डी।
5. बैंक अकाउंट पासबुक।
6. पासपोर्ट साइज फोटो।
7. भूमि का क्षेत्रफल और श्रेणी संबंधित जानकारी।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. पंजीकरण करें और आवश्यक विवरण भरें।
3. आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन सबमिट करें।

हरियाणा ई-खरीद 2024 के लाभ

  • Haryana E Kharid का के माध्यम से किस को ज्यादा लाभ प्राप्त होगा
  • किसान अब घर बैठे ही अपने फसल की maximum price पर बेच सकता है
  • हरियाणा के फार्मर को अपना के फसल बेचने के लिए किसी बिचोली का सहारा बिल्कुल भी नहीं लेना पड़ेगा
  • इससे किसान के आय में वृद्धि होगी
  • किसान रियल टाइम प्राइस के साथ में इसी Portal पर माध्यम से अपडेट रह सकता है
  • तथा दाम बढ़ाने अथवा घटना पर अपने फसल को बेच सकता है

पात्रता मापदंड

  • यहां पर केवल किसान लोगों के लिए ही registration शुरू किया गया है
  • फसल को बेचने के लिए registration कर सकते हैं
  • पूछी गई डॉक्यूमेंट आपके पास में उपलब्ध होना चाहिए
  • हरियाणा का निवासी होना चाहिए

यहां पर जितने भी किसान भाई हैं उन सभी लोगों के लिए Eligibility रखा गया है बस यही है कि यह Government हरियाणा के द्वारा इस Portal पर चलाए जा रहा है तो हरियाणा के निवासी हैं तो उन्हें पर जाकर registration कर सकते हैं

अथवा अपनी dashboard को ओपन कर सकते हैं और आप अपने फसल को काफी ज्यादा maximum price पर भी बेचा जा सकता है तथा Electricians के द्वारा जो कमीशन लिया जाता था वह पैसा सीधा किसान के खाते में आएगा और उतना उनकी इनकम में वृद्धि होगी तथा आर्थिक रूप से मजबूती

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता आई.डी
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि का क्षेत्रफल, श्रेणी सम्बन्धी जानकारी

हरयाणा इ ख़रीद Portal registration 2024

image 361
  • यहां पर आपको पहले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर अथवा आधार नंबर को वेरीफाई करना होता है
  • उसके बाद में दूसरे स्टेट में अपना फसल का विवरण डालना है
  • तीसरी स्टेप में अपना बैंक विवरण डालना है
  • चौथे सिस्टम में अपने मंडी का विवरण डालना होगा
  • और फिर उसके बाद में आपको सीधा सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार से आपका registration यहां पर complete हो जाएगी

सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें

official websiteclick here
ragistrationclick here

read more; Pradhan Mantri Saubhagya Yojana; ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन नंबर

Leave a Comment