Pradhan Mantri Saubhagya Yojana; ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन नंबर

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana काफी ज्यादा कई सारी क्षेत्र में चलाया जा रहा है जिनमें से उत्तर प्रदेश से लेकर के बिहार और कई सारी जगह पर इस योजना का लाभ कई सारे लोगों को मिल रहा है इस योजना के अंतर्गत Free में बिजली connection देने के लिए Government प्रयास कर रही है जहां पर हर घर बिजली देने का लक्ष्य रखा गया था और इस योजना में काफी ज्यादा अधिक सफलता भी प्राप्त हुई है

2011 के जनगणना के अनुसार जिनके घर उसे जनगणना में शामिल था उनको Free में connection दिया गया है तथा जिन लोगों का घर 2011 की जनगणना में शामिल नहीं किया उनका ₹500 लेने के बाद में इस योजना के अंतर्गत connection दे दिया गया है वह भी ₹500 का जो किस्त है वह 10 किस्तों में ₹500 payment करने होते हैं

सोहोगा योजना का उद्देश्य

सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य है हर घर बिजली, इस योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने का जमा इस योजना में रखा गया था जहां पर चाहे फिर उत्तर प्रदेश हो या फिर बिहार चाहे कोई पिछड़ा क्षेत्र हो कैसे भी प्रकार की क्षेत्र अथवा घर हो उसे पर बिजली प्रदान करने के लिए इसका उद्देश्य था

जहां पर उत्तर प्रदेश जैसे कई सारी पिछड़े क्षेत्रों में भी Free में बिजली के मीटर दिए गए और बिजली connection के साथ में तार और एक बल्ब के साथ में एक बोर्ड भी प्रदान किया गया जहां पर आपके बिना किसी प्रकार की एक रुपए लगाए भी आपके घर में बिजली connection लग जाती है

तालिका

Capture
Pradhan Mantri Saubhagya Yojana; ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन नंबर 3

read more: Chhattisgarh Shakti Swarupa Yojana 2024; शक्ति स्वरूपम योजना ऑनलाइन आवेदन

विषयविवरण
योजना का नामप्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
उद्देश्यहर घर तक बिजली पहुंचाना
लाभ1. नि:शुल्क बिजली कनेक्शन।<br>2. नि:शुल्क मीटर और तार।<br>3. एक बल्ब और बोर्ड।
योग्यता1. चयनित राज्यों में निवासी होना।<br>2. 2011 की जनगणना में घर शामिल होना।
आवेदन कैसे करेंबिजली केंद्र पर जाकर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर दें।<br>ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध नहीं है।
हेल्पलाइन नंबर1800-121-5555

बेनिफिट्स ऑफ प्रधान मंत्री सौभग्य योजना

  • Pradhan Mantri Saubhagya Yojana का सबसे बड़ा लाभ है कि Free में बिजली connection प्रदान करना
  • इस योजना के अंतर्गत आपको Free में मीटर बिजली connection के साथ में दिया जाता है
  • एक बल्ब प्रदान की जाती है
  • 15 मी का तार Government के तरफ से Free में दिया जाता है
  • साथ ही में एक बोर्ड दिया जाता है
  • इस प्रकार से सौभाग्य योजना के अंतर्गत कई सारी प्रकार की सुविधा Government ने बिजली को लेकर के प्रदान किए हैं

एलिजिबिलिटी ऑफ़ प्रधान मंत्री सौभग्य योजना

  • Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के अंतर्गत चयनित क्षेत्र में आपका घर होना चाहिए
  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • उड़ीसा
  • झारखंड
  • जम्मू कश्मीर
  • राजस्थान
  • पूर्वोत्तर के राज्य
  • इन सभी राज्यों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत Free में connection प्राप्त करने के लिए 2011 की जनगणना के अनुसार आपका घर उसमें होना चाहिए
  • 2011 की जनगणना के अनुसार अगर आपका घर उसे जनगणना में शामिल नहीं किया गया है तो आपको ₹500 देने होंगे और फिर सौभाग्य योजना के अंतर्गत आपका रजिस्ट्रेशन होगा
  • भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए

इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स ऑफ़ सौभग्य योजना

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • Pradhan Mantri Saubhagya Yojana को बिजली केंद्र पर जाकर वहां से फॉर्म लेकर भरना है और मांगी गई डॉक्यूमेंट भी उसमें लगाना है और फिर अधिकारी को दे देना है उसके बाद 7 दिन में आपके घर में Free connection हो जाएगा ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभी लिंक एक्टिव नहीं है

हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कैसे करें?

  • : 1800-121-5555

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के अंतर्गत आपके यहां पर हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया गया है जहां पर देखने के लिए मिलेगी इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके आप उसे योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार की हेल्प को प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए कामगार साबित हो सकता है जो की एक टोल Free नंबर है

read more: Minimum Support Price 2024; न्यूनतम समर्थन मूल्य, लाभ एवं मूल्य सूची

Leave a Comment