Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2024; लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया और अन्य जानकारी” 

Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2024 में लाभ देने के लिए महाराष्ट्र Government ने इसमें और भी कई सारी नई नीति को ऐड किया है जिसके चलते अगर कोई ज्यादा इनकम annual करता है तो वह भी इस योजना के तहत लाभ उठा सकता है हालांकि शुरुआत में तो किया गया था कि केवल bpl card वालों के लिए यानी कि जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं उनके लिए इस योजना का निर्माण किया गया था जिसके अंतर्गत लड़की की शिक्षा और लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए किया गया था

यहां पर शादी में कुछ family planning और काम बच्चे पैदा करने पर भी इस योजना के तहत जोर दिया गया जिसके चलते छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे नारों को लेकर के Governor काम कर रही है हालांकि अभी के टाइम पर इस योजना का लाभ जिनकी वार्षिक आय 7.5 लख रुपए तक है उनको भी प्राप्त हो सकता है लेकिन इसके लिए Government की कुछ शर्ते हैं

जो की आपको मानना पड़ेगा तब पक्ष इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा पाएंगे हालांकि यहां पर जो पैसा दिया जाएगा वह लड़की की शिक्षा को लेकर के दिया जाएगा और यह लड़की के development के ऊपर इस page को खर्च करना होता है कैसे आप इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं और apply कैसे करेंगे सारी information यहां पर दी गई है

माझी भाग्यश्री कन्या योजना का लाभ

माझी भाग्यश्री कन्या योजना का लाभ
Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2024; लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया और अन्य जानकारी"  4

माझी भाग्यश्री कन्या योजना के अंतर्गत अगर एक लड़की का जन्म होता है और फिर माता-पिता के द्वारा नसबंदी कराया जाता है 1 साल के अंदर तो ₹50000 का लाभ इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होगा वहीं पर अगर दूसरी लड़की का जन्म होता है

और फिर 6 महीने के अंदर नसबंदी करनी होती है उसके बाद में इस योजना के अंतर्गत 25, 25 हजार रुपए का लाभ प्राप्त होगा यह लाभ लड़की के उच्च शिक्षा और उसके ऊपर आए खर्चों के ऊपर प्रयोग करने की सलाह दी जाती है जिन लोगों को लड़कियां बोझ लगते हैं

और समाज में काफी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के बातें होती रहती हैं ठीक उसी चीज को ठीक करने और लिंग अनुपात करने के लिए Government के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी प्राप्त कर सकता है महाराष्ट्र का निवासी हो जो 7.5 लख रुपए तक भी annual इनकम है उसको भी इस लाभ का अवसर दिया जा रहा है

मेरी बेटी भाग्यश्री योजना से पाएं 50 हजार रुपये

महाराष्ट्र Government के द्वारा माझी कन्या भाग्यश्री योजना के अंतर्गत ₹50000 का benefit प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जब आपकी पहली बेटी का जन्म होता है तो उसके बाद में आपको एक साल के अंदर भी नसबंदी करनी होती है

इसके अलावा अगर पहली बेटी है और फिर दूसरी बेटी का जन्म होता है तो आपको लगभग 6 महीने के अंदर नसबंदी करनी होती है तब पक्ष इस योजना के अंतर्गत 25, 25 हजार रुपए का लाभ प्राप्त होता है योजना के लाभ को प्राप्त करने के लिए आपके पास बहुत सारे जरूरी document होने चाहिए तभी आप apply कर पाएंगे

मेरी भाग्यश्री कन्या योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

माझी कन्या भाग्यश्री योजना में apply करने के लिए Online सुविधा नहीं प्रदान किया गया है इसके लिए आपको केवल Online form को download करना होता है उसके बाद में मांगी गई जानकारी को सही तरीके से फिल अप करनी है और फिर अपने नजदीकी बाल कल्याण Office में जाकर के submit कर देना है

हालांकि यह आपको यह Office मुख्य रूप से block स्तर पर देखने के लिए मिल सकती हैं और submit करने के बाद में आप इस योजना के भागीदार बन सकते हैं इसके लिए आपके account भी खुलवाने की आवश्यकता पड़ेगी और आपकी बेटी और माता का जो account है वह एक joint account के नाम पर open हो जाएगा और फिर उसके बाद में इस योजना में आपका registration complete होगी Online प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं किया गया है क्योंकि इस योजना में काफी सारे कम लोग भागीरदार हो रहे हैं

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • माता या लड़की का बैंक account पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • mobile number
  • passport size photo

आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत apply करने के लिए आपको यहां पर दिए गए click on link करके फॉर्म को download करना है उसके बाद में form में पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरना है और साथ में जो भी document की Requirement है

आवेदन करने की प्रक्रिया
Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2024; लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया और अन्य जानकारी"  5

उसकी Photo copy कर करके रख लेना है और उसे form को सही तरीके से भरने के बाद में आपको जाना है अपने block पर और वहां पर बाल विवाह कल्याण Office में जाने के बाद में आपको यह form जमा करना है और इस योजना से related बात करनी है अगर सारा कुछ सही होता है

तो आपका form को accept कर लिया जाएगा और फिर आपके तथा आपकी बेटी का एक joint खाता खुलेगा जिसमें Government के द्वारा समय-समय पर पैसा डालते रहेंगे हालांकि यहां पर ब्याज का पैसा शुरुआत में नहीं मिलेगा

लेकिन बाद में जब लड़की 18 साल की होगी तब Government के द्वारा पूरा पैसा दे दिया जाएगा लेकिन यहां पर Government की भी कुछ शर्ते हैं की लड़की दसवीं पास होनी चाहिए और लड़की आप विवाहित भी होनी चाहिए तो चर्चा दुआ अपने सभी पैसे निकाल सकती है

हेल्पलाइन नंबर

माझी कन्या भाग्यश्री helpline number 02222027050 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं यहां पर आपको यह सूचित सुविधा प्राप्त होगी इसके अलावा आप official website https://womenchild.maharashtra.gov.in/contentmi/schemes/manjhi-kanya-bhagyashree-scheme.php पर विकसित करने के बाद में भी यहां से contact अस वाले page में जाकर के संपर्क कर सकते हैं ध्यान रहे कि इसमें आपको किसी भी प्रकार की Bank details OTP and mobile number और किसी भी प्रकार के personal information बिल्कुल भी नहीं साझा करना है

All Important Links add

official siteclick here
form downloadclick here

read more: Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024: फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता और लाभ | आवेदन प्रक्रिया”

फ्रीक्वेंटली आस्क क्वेश्चन्स (FAQ) या अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न हमेशा उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

मेरे एकाउंट को कैसे सेटअप करें?

आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद, एकाउंट बनाने के लिए “साइन अप” विकल्प का उपयोग करें।

पासवर्ड भूल गए, अब क्या करें?

“फॉरगेट पासवर्ड” लिंक का उपयोग करें और नए पासवर्ड के लिए निर्देशों का पालन करें।

अकाउंट से कैसे लॉगआउट करें?

“सेटिंग्स” में जाएं और “लॉगआउट” विकल्प का उपयोग करें।

Leave a Comment