Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024: फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता और लाभ | आवेदन प्रक्रिया”

गुजरात सरकार के द्वारा आदिवासियों के लिए laptop योजना का शुरूआत किया गया है जहां पर 2024 में भी फ्री में laptop पर प्राप्त करने के पात्रता हैं जिन लोगों का नाम आदिवासी के रूप में Government के List में दर्ज है तथा उनके पिता एक श्रमिक हैं

तो उनके बच्चों को Government के द्वारा laptop सहाय योजना के माध्यम से फ्री में laptop प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से उच्च शिक्षा की व्यवस्था वह लोग भी प्राप्त कर रखी जो लोग आर्थिक रूप से भी कमजोर हैं हालांकि यहां पर Government कुछ Institution Loan भी प्रदान करती है जो कि आप अपनी laptop के लिए Loan ले सकते हैं

सहाय योजना गुजरात के उद्देश्य 24

laptop सहायोजना गुजरात का मुख्य उद्देश्य है आदिवासी तथा श्रमिक के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना जो कि उनको Free में laptop और Computer प्रदान करने अथवा उनका अपनी शिक्षा के लिए Computer को प्राप्त करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है इस योजना में वह लोग लाभ उठा सकते हैं

जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा कमजोर है और अपने बच्चों को पढ़ना चाहते हैं उन बच्चों को Government द्वारा फ्री में भी laptop दी जाएगी और साथ ही में अगर आप इस सहाय योजना की मदद से Institution Loan लेकर के भी laptop को खरीद सकते हैं जहां पर काफी ज्यादा आसान किस्तों में बहुत ही ज्यादा कम ब्याज पर laptop इनके द्वारा प्रदान किया जाता है

सहाय योजना गुजरात 2024 के लाभ

  • laptop योजना के अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग GST जाति के सदस्यों के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा
  • हालांकि यहां पर जो भी लाभार्थी है वह संपूर्ण रन की लगभग 10% ही अंशदान करना आवश्यक है
  • यह भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि कार्यक्रम केवल bst समाज के लिए ही उपलब्ध कराया जा रहा है किसी अन्य जाति से अगर आप Belong करते हैं तो आप इसके पात्रता नहीं होंगे
  • laptop पीसी तथा अन्य प्रासंगिक उपकरणों को खरीदने के लिए लगभग 150000 रुपए तक का rate Government के द्वारा इस योजना के अंतर्गत दिया जाता है जिसको उपयोग में लेने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा काम interest rate पर करना होता है

महत्वपूर्ण तालिका जोड़ें

विषयजानकारी
योजना का नामlaptop सहाय योजना गुजरात
आयोजकगुजरात सरकार
राज्यगुजरात
लाभार्थियोंआर्थिक रूप से वंचित छात्र
उद्देश्यअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
आवेदन मोडOnline
आधिकारिक Websiteगुजरात आदिवासी विकास निगम
संपर्क विवरणhelpline number: +91 79 23253891, 23253893 E-mail: ed-gtdc@gujarat.gov.in

पात्रता मापदंड

  • गुजरात का निवासी होना चाहिए
  • बच्चा आदिवासी सूची में उसके परिवार और बच्चे का नाम होना चाहिए
  • यह योजना उन लोगों के लिए है जो st समाज से Belong करते हैं
  • यह योजना श्रमिकों के बच्चों के लिए भी बनाई गई है
  • तथा उचित document उपलब्ध होने चाहिए

इतना पात्रता होना के बाद में अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है तो इसके लिए apply कर सकते हैं जिसमें आपके कई सारे document लगेंगे जिनमें से Bank Passbook and Bank Statement से लेकर के कई सारी information यहां पर देने होंगे

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • Aadhar Card
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • जाति दस्तावेज़
  • आयकर फॉर्म
  • mobile number
  • बैंक के खाते का विवरण

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • laptop सहाय योजना गुजरात में apply online करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
Capture
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024: फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता और लाभ | आवेदन प्रक्रिया" 6
  • अब आपके सामने यहां पर home page open हो जाएगा और स्कीम का option menu bar में देखने के लिए मिलेगा उसे पर Click कर देना है
image 5
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024: फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता और लाभ | आवेदन प्रक्रिया" 7
  • उसके बाद में आपको apply For Loan करके Option देखने के लिए मिलेगा उसे पर Click कर देना है
image 6
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024: फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता और लाभ | आवेदन प्रक्रिया" 8
  • उसके बाद में आपको Study a bord वाले Option पर Click कर देना है
image 222
  • यहां पर आपको अपना login id inter करना है अगर अपने register नहीं किया है तो आपको register हेयर करके बटन देखने के लिए मिलेगा उसे पर Click करके आप register कर सकते हैं
image 7
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024: फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता और लाभ | आवेदन प्रक्रिया" 9
  • Registration complete होने के बाद में आपको एक fill up the form करना होगा
  • यहां पर आपको लोन का परपज select करना है जो कि laptop योजना select कर लेना है
  • उसके बाद में आपकी education से Related Information पूछी जाएगी
  • form में उचित तरीके से जानकारी भरने के बाद में पूछे गए document को upload करना है
  • ध्यान रहे कि आपकी जो document है वह आपके दिए गए details से पूरी तरह से match करना चाहिए
  • आपके Bank का विवरण Inter करना होगा
  • सारी चीज सही से भरने के बाद में submit button पर Click कर देना है
  • इस प्रकार से आपका registration प्रक्रिया यहां पर complete हो जाएगा

हेल्पलाइन नंबर

  • helpline number: +91 79 23253891, 23253893
  • email id: ed-gtdc@gujarat.gov.in

सभी महत्वपूर्ण लिंक जोड़ें

official siteclick here
apply nowclick here
read more: Nirman Shramik Sulabh Awas Yojana 2024; जस्थान में घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता

समान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) – गुजरात आदिवासी लैपटॉप योजना:

लैपटॉप योजना क्या है?

गुजरात सरकार द्वारा आदिवासी छात्रों के लिए लैपटॉप प्रदान करने की एक योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करना है।

कौन-कौन से छात्र इस योजना के लिए पात्र हैं?

इस योजना के लिए पात्र छात्र वह हैं जिनके पिता श्रमिक हैं और उनका नाम आदिवासी सूची में दर्ज है।

योजना के अंतर्गत कौन-कौन से लैपटॉप उपलब्ध हैं?

इस योजना के तहत, छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment