UP MSME Loan Fair; ऑनलाइन आवेदन रोजगार संगम ऋण मेला, ऑनलाइन आवेदन करें

up MSME Loan Fair 2020 में शुरूआत किया गया था यह काफी ज्यादा तेजी के साथ में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था इसी योजना के अंतर्गत काफी सारे लोगों ने लोन के लिए apply किया और उनको मिल भी रहा था कि इसमें आपके व्यापार अगर चल रहा है उसके लिए अगर आप investment चाहते हैं

तो आपको अप MSME की Official की Website अथवा Application को ओपन करना है और वहां पर form भर के apply करने के बाद में जैसे ही form अप्रूव होता है तो payment आपके account में तुरंत डाल दिया जाता है और फिर आप उसको invest कर सकते हैं यह total depend करता है कि आप कितना interest कर रहे हैं और इसके अलावा आपकी कंपनी की मार्जिन कितना है इसके आधार पर यहां पर लोन प्रोवाइड किया जाता है

यूपी MSME लोन मेला क्या है?

उत्तर प्रदेश MSME लोन मेले के तहत देखने के लिए मिलती है कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यहां पर 36000 व्यापारियों को 2000 करोड रुपए की लोन देकर के उनकी वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करने वाली है जहां पर देखने के लिए मिलती है

कि उत्तर प्रदेश Government के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ही MSME लोन मेले का आरंभ कर दिया है इस योजना के अंतर्गत जैसी जिसकी कंपनी होगी उसको उसी प्रकार से investment मिलने वाली है या टोटल कंपनी के टर्नओवर के ऊपर डिपेंड करते हैं

यूपी एमएसएमई ऋण मेला 2024 अवलोकन

Read more: Rojgar Setu Yojana 2024; ऑनलाइन आवेदन एमपी रोजगार सेतु योजना पंजीकरण

विवरणविवरण
योजना का नामयूपी MSME लोन मेला 2024
उद्देश्यछोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनके व्यापार को बढ़ावा देना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छोटे और मध्यम उद्यम (MSMEs)
लोन राशि36,000 व्यापारियों को 2,000 करोड़ रुपये का लोन
योग्यता– आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
– आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
– आवेदन करने वाले व्यापारी होने चाहिए
– व्यापार का बेहतरीन आइडिया होना चाहिए
आवश्यक दस्तावेज– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
– बैंक अकाउंट नंबर
लाभ– जल्दी लोन की प्राप्ति
– कंपनी के टर्नओवर के आधार पर निवेश
– छोटे और लघु उद्योगों के व्यापारियों को भी लाभ
– टर्नओवर के अनुसार निवेश
लोन की राशि– 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 1 करोड़ रुपये का निवेश
– 50 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 10 करोड़ रुपये का निवेश
अंतर्गत योजनाएं– प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
– प्रधानमंत्री कार्य उत्पादन की योजना (PMEGP)
– क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड फॉर माइक्रो और छोटे उद्यम (CGT MSE)
– क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCSS)
– फंड ऑफ फंड्स के माध्यम से MSME के लिए पूंजी निवेश (Equity Infusion for MSMEs through Fund of Funds)
– उप-ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (CGSSD)
पंजीकरण प्रक्रिया– ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
– मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरें
– सफलतापूर्वक जानकारी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
MSME साथी ऐप डाउनलोड प्रक्रिया– Google Play Store पर जाएं
– सर्च बार में “MSME Schemes” ऐप सर्च करें
– ऐप इंस्टॉल करें
वेबसाइटMSME साथी

यूपी MSME लोन योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश Government भारत को और भी ज्यादा अधिक गतिशील और बेहतरीन देश बनाने के लिए लोगों को व्यापार करने पर प्रोत्साहित किया जिसके चलते उनका लोन भी देने के लिए प्रावधान रखा गया इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारी और जो सोच व्यापारी हैं

उनको लोन देकर के उनके व्यापार को बड़ा करने की तरफ उद्देश्य पर जोर दिया गया है जहां पर देखने के लिए मिलती है कि इसी योजना के माध्यम से काफी सारी बड़ी कंपनियों ने भी बड़ा फायदा उठाया है क्योंकि देखने के लिए मिल जाता है कि कंपनी की टर्नओवर जितना ज्यादा होती है ठीक उतना ही ज्यादा कंपनी को इस योजना के माध्यम से लोन अथवा investment मिलता है

यूपी MSME ऋण मेला दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
  • बैंक account नंबर

MSME साथी यूपी ऑनलाइन लोन मेला 2024 के लाभ

  • MSME Sathi उत्तर प्रदेश ऑनलाइन लोन मेला के अंतर्गत लोन लेने पर आपको जल्दी लोन मिलने की संभावना है
  • इस योजना के माध्यम से लोन तथा investment दोनों ही प्राप्त होते हैं जो कि आपकी कंपनी के टर्नओवर के ऊपर डिपेंड करती हैं
  • कंपनी के टर्नओवर अगर 5 करोड रुपए हैं तो एक करोड़ का investment दिया जाएगा
  • वहीं पर अगर कंपनी का टर्नओवर 50 करोड़ है तो 10 करोड़ का investment दिया जाएगा
  • तो कुछ इस प्रकार से investment इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी
  • कई सारे छोटे तथा लघु उद्योग व्यापारियों को भी इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन लाभ मिलने का मौका है

यूपी MSME ऋण मेला 2024 के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष कंप्लीट होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यापारी होने चाहिए
  • व्यापार का बेहतरीन आइडिया होना चाहिए
  • यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए
  • इस प्रकार से आसानी के साथ में apply कर पाएंगे

यूपी MSME ऋण मेला 2024 के अंतर्गत योजनाएं

  1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  2. प्रधानमंत्री कार्य उत्पादन की योजना (PMEGP)
  3. क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड फॉर माइक्रो और छोटे उद्यम (CGT MSE)
  4. क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCSS)
  5. फंड ऑफ फंड्स के माध्यम से MSME के लिए पूंजी निवेश (Equity Infusion for MSMEs through Fund of Funds)
  6. उप-ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (CGSSD)

MSME साथी ऐप ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  • MSME Sathi रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल Websiteजाने के बाद इस तरीके का पेज ओपन होगा
image 239
  • उसके बाद वेलकम टू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 240
  • उसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमें मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भर देना है
image 241
  • फिर देखना इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमें भी यह जानकारी को भर देना है
image 242

फिर उसके बाद एक घर लिस्ट ओपन होगा जिसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है

image 243
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी को उचित रूप से भरे
  • भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

MSME साथी ऋण मोबाइल ऐप

  • MSME Sathi ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले https://play.google.com/ प्ले स्टोर एक पेज ओपन होगा
image 233
  • उसके बाद आप लोगों को सर्च वाले आइकन पर क्लिक करना है
image 234
  • उसके बाद MSME Schemes ऐप को सर्च करें सर्च करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा
image 235
  • उसके बाद इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करें जाएगा मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा
image 236

यहां पर आप लोगों को उत्तर प्रदेश की MSME की ऑफिशल Website तथा उनकी ऑफिशल Application को डाउनलोड करके किस प्रकार से apply किया जाता है लोन को नीचे तथा ऊपर इनफॉरमेशन प्रदान की गई है जो की स्टेप बाय स्टेप गाइड किया गया है इस बात को आप जरूर ध्यान में रखें और यहां से जरूर पढ़कर चीजों को आसान बना सकते हैं

Read more: Haryana Free Passport Scheme 2024; ऑनलाइन आवेदन


Leave a Comment